PCS Exam Ki Taiyari Kaise Kare | PCS Exam Ki Taiyari Ke Liye Important Tips – दोस्तों, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? साथ ही आप इसके तैयारी के अहम टिप्स जानेंगे.
PCS Exam एक राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) है जो हर साल राज्यों द्वारा आयोजित की जाती है. यह पीसीएस परीक्षा प्रत्येक राज्य में विशिष्ट सिविल सेवा पदों के लिए आयोजित की जाती है. और यह पद राज्य सरकार के अंतर्गत आता है.
क्योंकि हमारे भारत में दो ऐसे बड़े संस्थान हैं जो हर साल सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित करते हैं, जिनमें से एक यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) और दूसरा संगठन है पीसीएस यानी प्रांतीय सिविल सेवा(Provincial Civil Services) जो हर साल सभी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है.
जिसके लिए लाखों छात्र आवेदन करते हैं, लेकिन कई छात्र पीसीएस परीक्षा की उचित तैयारी नहीं होने के कारण असफल हो जाते हैं. और कुछ ही छात्र सरकारी नौकरी पाने में सक्षम होते हैं. क्योंकि जो व्यक्ति इस परीक्षा में सफल होता है उसे समाज में प्राथमिकता और गौरव प्राप्त होता है.
यदि आप भी PCS परीक्षा की उचित तैयारी करते हैं तो आप जल्द ही उसमें सफलता प्राप्त करने में सफल होंगे. इसलिए इस लेख में हम आपको PCS Exam Ki Taiyari Kaise Kare | PCS Exam Ki Taiyari Ke Liye Important Tips बताने जा रहे है, तो इस लेख को अंत तक पढ़े –
पीसीएस फुल फॉर्म (PCS Full Form in Hindi & English)
English – Provincial Civil Service
हिंदी – प्रांतीय सिविल सेवा
पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for PCS Exam Jane Important Tips)
यदि आप पीसीएस अधिकारी बनने का ख़्वाब देख रहे हैं और पीसीएस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको अपने राज्य से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करना होगा.
क्योंकि PCS Exam राज्य स्तर की सबसे बड़ी सिविल सेवा परीक्षा है, इसलिए किसी भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको उस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
यदि आप पीसीएस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं या अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा के सिलेबस को पूरी तरह से समझना होगा.
जिसके लिए आप कोचिंग संस्थान के माध्यम से पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. या फिर आप ऑनलाइन कोर्स के जरिए घर बैठे पीसीएस परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं. तो आइए हम आपको पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताते हैं.
यह भी पढ़े
पीसीएस परीक्षा के लिए खुद को तैयार करें
अगर आप पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको खुद को तैयार करना होगा. साथ ही तैयारी शुरू करने से पहले खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से परीक्षा के लिए तैयार कर लें. और पीसीएस परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझें.
क्योंकि इस परीक्षा में आपको तीन चरणों से गुजरना होता है. इसलिए योजना बनाकर अपनी तैयारी करें. वैसे आज के दौर में आप इंटरनेट जैसी तकनीक से भी तैयारी कर सकते हैं.
टाइम टेबल बनाएं (Create Time Table)
अगर आप पीसीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और पीसीएस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपके लिए टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है. साथ ही एक सुव्यवस्थित दैनिक दिनचर्या का होना भी आवश्यक है.
क्योंकि अगर आप टाइम टेबल बनाते हैं तो टाइम टेबल के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं. और यह आपके लिए और अधिक सुव्यवस्थित हो जाएगा. समय सीमा के साथ, आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पाठ्यक्रम को तेजी से पूरा कर पाएंगे.
Study Exam Pattern को समझे
पीसीएस परीक्षा पैटर्न एक राज्य से दूसरे राज्य या अन्य राज्यों में भिन्न हो सकता है. इसलिए अपने राज्य के अनुसार PCS Exam की तैयारी करें. साथ ही अपने राज्य के सभी विषयों और पैटर्न का ही अध्ययन करें. क्योंकि यह आपके लिए बेहतर होगा.
इसके अलावा आपके लिए यह और भी अच्छा होगा कि आप परीक्षा पैटर्न लिखित रूप में रखें या फिर आप इसका प्रिंट आउट लेकर अध्ययन स्थल के बीच में लगा दें. ताकि आप परीक्षा पैटर्न को समझकर पढ़ाई कर सकें.
राज्य की जानकारी रखें
आपको बता दें कि आप जिस राज्य के लिए इस पीसीएस परीक्षा में भाग ले रहे हैं, उसके लिए आपको उस राज्य से संबंधित इतिहास, भूगोल का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, इसलिए आपको अपने राज्य के General Knowledge, History, Geography की प्रामाणिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए.
एनसीईआरटी की पुस्तकें (NCERT Books)
अगर आप शुरू से ही पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा. अगर आपका कोई सब्जेक्ट कमजोर है तो उस सब्जेक्ट को ज्यादा समझने की कोशिश करें. क्योंकि इसमें आपके लिए PCS परीक्षा की तैयारी के लिए NCERT की किताबों का अध्ययन करना बहुत जरूरी है.
नवीनतम घटनाक्रम या फिर Current Affairs पढ़ें
पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए, आपको नवीनतम घटनाओं या करंट अफेयर्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. जिसके लिए आपको रोजाना न्यूज या फिर अखबार पढ़ना होगा.
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हाइलाइट करें (Highlight Previous Year Question Papers)
आपको राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को पढ़ना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से परीक्षा में आपसे कैसे और किस विषय से सबसे अधिक सवाल पूछे जाते हैं. इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी. जिससे आपको यह फायदा होगा कि परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए किस विषय पर अधिक ध्यान देना है और किस पाठ्यक्रम का अध्ययन कैसे करना है, इसकी जानकारी आपको ठीक से मिल जाएगी.
निबंध पर ध्यान दें (Focus on Essay)
राज्य की पीसीएस परीक्षा के तहत दिए गए विषय पर सात सौ शब्दों का निबंध लिखना होता है. यानी इससे उम्मीदवार की समझने की क्षमता का आकलन होता है. इसलिए आपको निबंध लेखन पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए.
पीसीएस परीक्षा के लिए कोचिंग का सहारा लें (Take Recourse to Coaching for PCS Exam)
अगर आप पीसीएस परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करना चाहते हैं, तो आप कोचिंग की मदद ले सकते हैं. क्योंकि कोचिंग में आप अपने शिक्षक से परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं. और आप कोचिंग संस्थान से अपनी कमजोरियों का पता लगा सकते हैं और उन्हें दूर कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इस परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग या यूट्यूब का उपयोग कर सकते हैं. जो आपकी तैयारी में ज्यादा मदद करेगा.
आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच रखे
इस परीक्षा में उम्मीदवार को अपने आत्मविश्वास और धैर्य को बनाए रखने की जरूरत होती है, आपको कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए. जिसके आप अपनी क्षमता का सही उपयोग नहीं कर पाएंगे.
इसके अलावा इसमें सबसे महत्वपूर्ण पहलू सकारात्मक रहना है. क्योंकि ऐसे समय में अक्सर यह काफी भारी महसूस हो सकता है. और आपके ऊपर उदासी के बादल मंडराते रहेंगे. इसलिए नकारात्मक विचारों को दूर कर सकारात्मक रहने का प्रयास करें.
पीसीएस सिलेबस – PCS Syllabus
- स्टेट से रिलेटेड स्टडी
- भारतीय इतिहास
- सामान्य विज्ञान
- पर्यावरण
- कृषि
- स्टेट स्पेशल
- भूगोल
- संविधान
- इकोनोमी
- कर्रेंट अफेयर्स
- सामान्य ज्ञान
- गणित
- हिंदी
- अंग्रेज़ी
- इतिहास
FAQs Related to PCS Exam
Question – पीसीएस का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – Provincial Civil Service पीसीएस का फुल फॉर्म है. जिसे हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा कहते है.
Question – पीसीएस परीक्षा कौन से स्तर की परीक्षा है?
Answer – PCS Exam राज्य स्तर की सबसे बड़ी सिविल सेवा परीक्षा है.
Question – पीसीएस बनने के लिए योग्यता और आयु सीमा क्या है?
Answer – PCS अधिकारी बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
Question – पीसीएस परीक्षा में कितने पेपर होते हैं और कितने अंक होते हैं?
Answer – PCS प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस में किया गया संशोधन, अब तक सामान्य अध्ययन के 200-200 अंकों के दो पेपर हुआ करते थे, अब 200-200 अंकों के 4 पेपर आएंगे, यानी सामान्य अध्ययन 800 अंकों का होगा. साथ ही इसमें हिंदी में और निबंध पत्र में कोई संशोधन नहीं किया गया है, संख्या 150-150 पहले की तरह ही रहेगी.
Question – PCS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
Answer – पीसीएस बनने के लिए दिए गए सब्जेक्ट का चयन कर सकते है.
कृषि
बायोलॉजी/जूलॉजी
रसायन विज्ञान
भौतिकी
गणित
भूगोल
अर्थशास्त्र
सामाजिक विज्ञान/समाजशास्त्र
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में PCS Exam Ki Taiyari Kaise Kare | PCS Exam Ki Taiyari Ke Liye Important Tips से जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- PCS Full Form
- पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- 1. पीसीएस परीक्षा के लिए खुद को तैयार करें
- 2. टाइम टेबल बनाएं
- 3. Study Exam Pattern को समझे
- 4. राज्य की जानकारी रखें
- 5. एनसीईआरटी की पुस्तकें (NCERT Books)
- 6. नवीनतम घटनाक्रम या फिर Current Affairs पढ़ें
- 7. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हाइलाइट करें
- 8. निबंध पर ध्यान दें
- 9. पीसीएस परीक्षा के लिए कोचिंग का सहारा लें
- 10. आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच रखे
- पीसीएस सिलेबस – PCS Syllabus
दोस्तों इस लेख में मैंने PCS Exam Ki Taiyari Kaise Kare | PCS Exam Ki Taiyari Ke Liye Important Tips इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह PCS Exam Ki Taiyari Kaise Kare जानकारी अच्छी लगी है और परीक्षा की तैयारी करने में उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके शेयर करे. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- Agricultural Scientist कैसे बने
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- बैंक में खाता कैसे खोले
- PM Kisan Status कैसे चेक करें
- पीएम किसान योजना क्या है?
- अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- एक किसान (Farmer) की दुःख भरी कहानी
- पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में आया या नही ऐसे चेक करें
- PM Kisan लिस्ट 2022
Leave a Reply