PhD Kya Hai | PhD Kaise Kare | पीएचडी करने के लिए क्या करें? (What to do for PhD in Hindi) – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम आपको पीएचडी क्या है? पीएचडी कैसे करें? से संबंधित जानकारी देने जा रहे रहे हैं.
जैसे कि पीएचडी क्या है? PhD Kaise Kare इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही इसके विषय (Subject) तथा इसकी फीस (fees) कितनी है. और इस कोर्स को करने के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College) इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
यदि आप भी पीएचडी (PhD) करने की सोच रहे है, या पीएचडी कोर्स कर अपना करियर बनना चाहते है. तो यह लेख केवल आपके लिए ही लिखा जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
दोस्तों, पीएचडी करना अधिकांश युवाओं का सपना होता है. हालांकि सपने देखना अच्छी बात है. लेकिन इस कोर्स को पूरा करने के लिए जुनून का होना बहुत जरूरी है.
लेकिन पीएचडी करना इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हैं. इस कोर्स को करने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है.
क्योंकि PhD भारत का सबसे लोकप्रिय कोर्स है. जिसे करने के बाद आपके नाम के आगे डॉ. शब्द लगना बड़े गर्व की बात होती है. और इसके साथ ही उन्हें समाज में सम्मान भी अधिक दिया जाता है. अगर आप भी अपने नाम के आगे डॉ. लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पीएचडी की डिग्री प्राप्त करनी होगी.
तो दोस्तों चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं, पीएचडी क्या है? पीएचडी कोर्स (PhD Course) कैसे करें? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं. हिंदी में.
पीएचडी फुल फॉर्म (PhD Full Form)
- English – Doctor of Philosophy
- Hindi – डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी/ विद्या चिकित्सक
पीएचडी क्या है? (What is PhD In Hindi)
यदि हम पीएचडी की बात करें, तो पीएचडी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy ) कहा जाता है. जिसे सरल भाषा में पीएचडी (PhD) कहते हैं.
इसके अलावा पीएचडी एक उच्च स्तरीय हाई प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है. जो तीन वर्ष का होता है. जिसे पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है.
क्योंकि पीएचडी कोर्स (PhD Course) करने के बाद नाम के आगे डॉ. लग जाना बड़े गर्व की बात होती है. और साथ ही पीएचडी डॉक्टर डिग्री होती है. जिसे करने के बाद आप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या रिसर्च फील्ड भी चुन सकते हैं.
इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. और उसके बाद आपको मास्टर कोर्स की डिग्री प्राप्त करनी होंगी. जिसके बाद आप पीएचडी कोर्स करने के लिए अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनकर पीएचडी कोर्स कर सकते हैं.
तो आइए आगे जानते हैं, कि पीएचडी कोर्स (PhD Course) करने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए?
योग्यता (Qualification)
- सर्वप्रथम आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें
- आप किसी भी विषय में BA, B.Com, B.Sc से स्नातक पूर्ण किया हुवा होना चाहिए.
- पीएचडी करने हेतु आपको मास्टर डिग्री पूरी करनी होगी.
- मास्टर डिग्री में आपके कम से कम 55% से 60% अंक होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़े
पीएचडी कोर्स की फीस (PhD Course Fees)
यदि हम पीएचडी कोर्स (PhD Course) की फीस की बात करें, तो सभी यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. अगर आप किसी सरकारी यूनिवर्सिटी से पीएचडी का कोर्स करते हैं, तो आपकी अनुमानित फीस सालाना 20 हजार से 25 हजार तक हो सकती है. और यह कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है, तो आपको 3 वर्ष तक फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा अगर आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी कोर्स (PhD Course) करते हैं, तो इसके लिए आपको अधिक फीस देनी पड़ती हैं.
पीएचडी कैसे करे? (How to do PhD Complete Information in Hindi)
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे
सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. साथ ही आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे.
ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई कर ग्रेजुएशन पूरा करें
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करना होगा. ग्रेजुएशन यह तीन वर्ष का डिग्री कोर्स है. और इस ग्रेजुएशन की डिग्री को हासिल करने के लिए आपको तीन साल तक कड़ी मेहनत करनी होती है. और आपको इन तीन वर्ष में तीनों सेमेस्टर पास करने होंगे. यदि आप तीनों सेमेस्टर 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते हैं.
मास्टर डिग्री पूरी करे
ग्रेजुएशन की डिग्री मिलते ही आपको पोस्ट ग्रेजुएशन/ मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई करना होगा. जो 2 वर्ष का होता है. और ध्यान रहे कि जिस विषय में आपने स्पेशलाइजेशन की डिग्री ली है, उसी विषय में आप पीएचडी करे. और कोशिश करें कि मास्टर डिग्री /बैचलर डिग्री में कम से कम 55% अंक प्राप्त हो सके. ताकि आगे प्रवेश परीक्षा देने में कोई कठिनाई न हो सके.
UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन कर परीक्षा उत्तीर्ण करें
जैसे ही आप अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन/मास्टर डिग्री पूरी कर लेते हैं, तो आपको आगे पीएचडी करने हेतु यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा देनी होती है. और इस UGC NET की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी होती है.
आपको बता दें कि पहले ऐसी कोई यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित नहीं की जाती थी, लेकिन अब यह यूजीसी नेट परीक्षा आम हो गई है. इसलिए पीएचडी करने हेतु यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam) को पास करना अनिवार्य है.
पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) क्लियर करें
आपको बता दें कि किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्स (PhD Course) करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. इसी तरह सरकार द्वारा पूरे राज्य के लिए एक संयुक्त परीक्षा की योजना बनाई जा रही है. तो आप उस यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर सकते हैं, जहां से आप पीएचडी करना चाहते हैं.
इसके अलावा आपको पीएचडी कोर्स करने हेतु एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी. उसके बाद ही आपको पीएचडी कोर्स करने के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिया जाएगा.
PhD पूरा करे
यदि आपका पूर्ण रूप से पीएचडी कोर्स करने हेतु यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो जाता है, तो आपको 3 वर्ष तक पीएचडी कोर्स की पढ़ाई करनी होती है. और साथ ही आपको इन तीन वर्ष में पीएचडी डिग्री प्राप्त करने के लिए अधिक कड़ी मेहनत करनी होती है. यदि आप सफलतापूर्वक पीएचडी कोर्स पूर्ण करते है, तो आपको पीएचडी की उपाधि प्राप्त की जाती है.
यह भी पढ़े
पीएचडी के लिए सब्जेक्ट (PhD Subjects)
कुछ पीएचडी कोर्स (PhD Course) के सब्जेक्ट जो निम्नलिखित है.
- सामाजिक कार्य में पीएचडी
- भौतिकी में पीएचडी
- मनोविज्ञान में पीएचडी
- रसायन विज्ञान में पीएचडी
- बायो साइंस में पीएचडी
- कानून में पीएचडी
- वाणिज्य प्रबंधन में पीएचडी
- अंग्रेजी में पीएचडी
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी
- विषय एकाउंटिंग में पीएचडी
इनके अलावा और भी कई अन्य विषय हैं, जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं.
पीएचडी कोर्स करने हेतु बेस्ट यूनिवर्सिटी (Best University to do PhD Course)
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
- KCG कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलोर
- इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक इंजीनियरिंग कोलकाता
- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली है
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
पीएचडी से संबंधित FAQs
Question – पीएचडी कितने साल का कोर्स है?
Answer – PhD एक उच्च स्तरीय हाई प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है. जो तीन वर्ष का होता है.
Question – पीएचडी में कितने सेमेस्टर होते हैं?
Answer – PhD को 6 सेमेस्टर में बांटा गया हैं.
Question – पीएचडी की फीस कितनी है?
Answer – पीएचडी कोर्स की फीस सभी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होती है. अगर आप किसी सरकारी यूनिवर्सिटी से पीएचडी का कोर्स करते हैं, तो आपकी अनुमानित फीस सालाना 25 हजार से 30 हजार तक लग सकती है. अगर आप प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी करते है, तो आपको 30 हजार से लेकर 50 हजार तक सालाना देना पड़ सकता हैं.
Question – पीएचडी करने के लिए ग्रेजुएशन में कितने अंक चाहिए?
Answer – PhD करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक होना अनिवार्य है.
Question – पीएचडी फुल फॉर्म क्या है? (What is PhD Full Form)
Answer – English में Doctor of Philosophy तथा हिंदी में विद्या चिकित्सक होता है.
Question – पीएचडी करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?
Answer – 1. सर्वप्रथम 12th कक्षा पास करें, 2. स्नातक (Graduation) की डिग्री लें, 3. स्नातकोत्तर (Masters) की डिग्री पूरी करें, 4. यूजीसी (UGC NET) की परीक्षा क्लियर करें, 5. पीएचडी के लिए प्रवेश लें, 6. साक्षात्कार क्लियर करें, 7. पीएचडी की पढ़ाई पूरी करें.
Question – पीएचडी करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?
Answer – 1. यदि आप केमिस्ट्री में पीएचडी करते है, तो आप केमिकल रिसर्च सेंटर्स एंड लेबोरेटरीज में एनालिस्ट बन सकते है.
2. अगर PhD Law में करते है, तो गवर्नमेंट सेक्टर्स में एडवाइजरी पोजीशन्स में जॉब पा सकते है.
3. इंग्लिश लिटरेचर में पीएचडी करते है, तो कॉलेज प्रोफेसर की नौकरी पा सकते है.
4. जियोलॉजी में पीएचडी करते है, तो जियोलॉजिकल सेंटर्स में हेड ऑफ़ सर्विस में जॉब पा सकते है.
5. न्यूट्रीशन में पीएचडी करते है, तो साइंटिफिक एडवाइजर बन सकते है.
6. बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी करते है, तो पेटेंट लॉयर की पोस्ट पा सकते है.
7. लिंग्विस्टिक्स में पीएचडी करते है, तो पब्लिक सेक्टर एंड साइंस कम्युनिकेशन में नौकरी पा सकते है.
8. फार्मेसी में पीएचडी करते है, तो मेडिकल रिसर्च सेंटर्स में जा सकते है.
9. बायोलॉजी में पीएचडी करते है, तो साइंस राइटिंग के फिल्ड जा सकते है.
10. मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में पीएचडी करते है, तो मेडिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स में नौकरी पा सकते है.
Question – पीएचडी करने के फायदे
Answer – 1. PhD करने पर आपके नाम के आगे डॉ. शब्द लग जाता है.
2. आप अपने सब्जेक्ट के काफी एक्सपर्ट बन जाते हैं.
3. विश्व में आपकी पैचान बनती है.
4. देश-विदेश में जाने का मौका मिलता है, क्योकि PhD करने पर विदेशों में जॉब की काफी डिमांड होती हैं.
5. अगर आपने NET या GATE क्लीयर किया है तो पीएचडी करते हुए अच्छी स्टाइपेंड मिलती है.
Question – पीएचडी के बाद सैलरी कितनी है?
Answer – पीएचडी करने के बाद आप सालाना औसतन 5 लाख से 10 लाख तक की शुरुआती सैलरी पा सकते हैं. अनुभवी हो जाने के बाद आपको इससे अधिक सैलरी मिल सकती है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में PhD Kya Hai | PhD Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारियों से परिचित कराया है. जो इस प्रकार है –
- 1. PhD Full Form
- 2. पीएचडी क्या है
- 3. PhD करने के लिए योग्यता
- 4. पीएचडी कोर्स की फीस
- 5. पीएचडी कैसे करे
- 5. 1 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे
- 5. 2 ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई कर ग्रेजुएशन पूरा करें
- 5. 3 मास्टर डिग्री पूरी करे
- 5. 4 UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन कर परीक्षा उत्तीर्ण करें
- 5. 5 पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) क्लियर करें
- 5. 6 PhD पूरा करे
- 6. पीएचडी के लिए सब्जेक्ट
- 7. पीएचडी कोर्स करने हेतु बेस्ट यूनिवर्सिटी
दोस्तों, इस लेख में मैंने PhD Kya Hai | PhD Kaise Kare इससे संबंधित जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी पीएचडी करने में उपयोगी लग रही है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके ज़रूर शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply