Pola-Pithora : भारत के किस राज्य में पोला का त्यौहार मनाया जाता है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – भारत के किस राज्य में पोला का त्यौहार मनाया जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – भारत में पोला कब मनाया जाता है?
जवाब – पोला-पिठोरा खेती-किसानी से जुड़ा त्योहार है। जो विशेषकर भाद्रपद कृष्ण अमावस्या को यह पर्व महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में मनाया जाता है.
सवाल 2 – पोला नाम किस राष्ट्रीयता का है?
जवाब – पोला ग्रीक मूल का एक स्त्रीलिंग नाम है, अपोलोनिया नाम का एक पोलिश और स्पेनिश रूप है, प्राचीन ग्रीक नाम अपोलिनारिस का एक स्त्री रूप है, यह नाम ग्रीक देवता अपोलो से लिया गया है.
सवाल 3 – पोला का त्यौहार क्यों मनाते हैं?
जवाब – हमारे भारत देश में अधिकांश किसान भाई हैं, इसलिए इस देश को मुख्य रूप से कृषि प्रधान देश माना जाता है. इस देश में किसान अपनी खेती के लिए बैलों का प्रयोग करते हैं. इसलिए किसान इस त्योहार को जानवरों की पूजा एंवम उन्हें धन्यवाद देने के लिए मनाते हैं.
सवाल 4 – पोला कैसे होते हैं?
जवाब – पिठोरी अमावस्या पर पोला (पोळा) पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन अपने पुत्रों की दीर्घायु के लिए चौसष्ठ योगिनी और पशुधन का पूजन किया जाता है। इस अवसर पर जहां घरों में बैलों की पूजा होती है, वहीं लोग पकवानों का लुत्फ भी उठाते हैं। इसके साथ ही इस दिन ‘बैल सजाओ प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाता है.
सवाल 5 – बैल का त्यौहार कौन सा है?
जवाब – बैल का त्यौहार पोला है, जो महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़, मध्केयप्रदेश किसानों द्वारा मानसून के मौसम के दौरान व्यापक रूप से मनाया जाने वाला त्योहार है.
सवाल 6 – बैल पोला कब है? 2023
जवाब – बैल पोला 14 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को किसानों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा।
सवाल 7 – महाराष्ट्र का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है?
जवाब – गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है। यह दस दिन तक चलने वाला पर्व है जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।
सवाल 8 – ऐसी कौन सी चीज है जिसे आधा भगवान और आधा इंसान ने बनाया है?
जवाब – बैलगाड़ी को आधा भगवान और आधा इंसान ने बनाया है.
सवाल 9 – मुंबई का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
जवाब – Ganesh Chaturthi : महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्यौहार है गणेश उत्सव. हर साल अगस्त या सितंबर के महीने में हिंदू तिथि के मुताबिक गणेश उत्सव की शुरूवात भाद्रपद महीने की चतुर्थी को होती है.
सवाल 10 – भारत के किस राज्य में पोला का त्यौहार मनाया जाता है?
जवाब – Pola-Pithora : पोला का त्यौहार खेती-किसानी से जुड़ा त्योहार है। भाद्रपद कृष्ण अमावस्या को यह पर्व विशेषकर महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश राज्यों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन किसानों द्वारा बैल की पूजा करके मनाया जाता है। किसान इस दिन अपने बैल को सजाते हैं और फिर त्योहार में प्रदर्शन करने के लिए उनकी पूजा करते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर भारत के किस राज्य में पोला का त्यौहार मनाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस मछली का पेट सिर में होता है?
- किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है?
- 3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे होगा दोनों का शतक?
Leave a Reply