Police Full Form – Police Full Form English & Hindi – पुलिस का पूरा नाम क्या है? – हर छात्र अपने जीवन में कड़ी मेहनत करके सरकारी नौकरी पाना चाहता है. लेकिन इस प्रतिस्पर्धा के दौर में नौकरी कम, तो आवेदन करने वालों की संख्या ही काफी अधिक होती है. जिस कारन कुछ ही छात्रों को नौकरी मिलती है, तो कुछ छात्रों को नौकरी नहीं मिल पाती है.
उन्हीं नौकरियों में से एक पुलिस की नौकरी है, जिसे अधिकांश छात्र प्राप्त करना चाहतें और देश की सेवा करना चाहते हैं. क्योंकि हम सभी जानते हैं कि देश में किसी भी क्षेत्र में हो रहे अपराधों से निपटने में पुलिस की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है, अगर कोई सबसे पहले किसी भी तरह के अपराधों से निपटता है, तो वह पुलिस है जो जनता की रक्षा करती है.
लेकिन अगर हम पुलिस के फुल फॉर्म की बात करें तो ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है. अगर आप पुलिस की नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके फुल फॉर्म के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
इसलिए इस लेख का एकमात्र उद्देश्य आपको पुलिस फुल फॉर्म से अवगत कराना है. अगर आप जानना चाहते हैं कि पुलिस का फुल फॉर्म क्या है? तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
पोलीस का फुल फॉर्म (Police Full Form)
Police फुल फॉर्म – Public Officer for legal investigations and criminal emergencies होता है जिसे हिंदी में “कानूनी जांच और आपराधिक आपात स्थिति के लिए लोक अधिकारी” होता है.
Police Full Form English –
- P – Public
- O – Officer
- L – Legal
- I – Investigation
- C – Criminal
- E – Emergencies
Police क्या होता है?
पुलिस का मतलब या अर्थ Public Officer for legal investigations and criminal emergencies होता है. पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारियों द्वारा देश में शांति और कानून को सुचारू रूप से लागू किया जाता है. पुलिस एक ऐसा सुरक्षा बल है जो अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर पल तैयार रहता है, जैसे आर्मी सेना हमारे बाहरी दुश्मनों से रक्षा के लिए हर पल तैयार रहती है.
इसी तरह पुलिस का काम आम जनता को आंतरिक अनैतिक गतिविधियों से बचाना और देशहित में हर आपराधिक मामले के खिलाफ कार्रवाई करना है. इसके अलावा अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि पुलिस विभाग में कौन किस पद पर है, तो आप पुलिस अधिकारियों के यूनीफोर्म में लगे स्टार से आसानी से पता लगा सकते हैं.
पुलिस का पूरा नाम क्या है? (What is the Full Name of the Police)
अगर हम पुलिस के पूरे नाम की बात करें तो आपको बता दें कि पुलिस शब्द 6 अक्षरों से मिलकर बना है. और इन 6 अक्षरों का अर्थ कुछ इस प्रकार है –
POLICE का पद एक गौरवपूर्ण पद होता है, जिसका अर्थ P का Polite जिसे हिंदी में सभ्य कहा जाता है. इसके बाद O अक्षर जिसका अर्थ होता है Obedient जिसे हिंदी में आज्ञाकारी कहा जाता है. फिर है L जिसका अर्थ होता है Literate जिसे हिंदी में साक्षर कहा जाता है. इसके बाद I (आई) जिसका अर्थ होता है Intelligence जिसे हिंदी में बुद्धिमान कहा जाता है और C का मतलब होता है Clever जिसे हिंदी में चतुर या चालाक भी कहा जाता है. अंत में आता है E जिसे Elite कहा जाता है जिसका मतलब हिंदी में श्रेष्ठ होता है.
- P – Polite (सभ्य)
- O – Obedient (आज्ञाकारी)
- L – Literate (साक्षर,पढ़ा लिखा )
- I – Intelligence (बुद्धिमान)
- C – Clever (चतुर ,चालक)
- E – Elite (श्रेष्ठ)
Police Full Form in Hindi
पुलिस का हिंदी मतलब कानूनी जांच और आपराधिक आपात स्थिति के लिए लोक अधिकारी होता है. जो नागरिकों के सुरक्षा हेतु तत्पर रहता है. यानी की लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है.
- पी – सार्वजनिक
- ओ – अधिकारी
- एल – कानूनी
- आई – जांच
- सी – अपराधी
- ई – आपात स्थिति
पुलिस ऑफिसर के कर्तव्य (Police Officer Duties)
- एक पुलिस अधिकारी का महत्वपूर्ण कर्तव्य अपने आसपास के सभी क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था बनाए रखना और भारत के संविधान के प्रति निष्ठा रखना है.
- पुलिस का काम अपराध के डर को जड़ से खत्म करना और नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है.
- उनका उद्देश्य नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करना और उनकी रक्षा करना तथा अपराधियों को दंडित करना है.
- इसके अलावा आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी आमतौर पर सुरक्षा बनाए रखने का काम करते हैं और कानून को लागू करना तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को रोकना, उनका पता लगाना और जांच करना भी पुलिस अधिकारी का कर्तव्य है.
Other Police Full Form English & Hindi
Polite Obedient Loyal Intelligent Courageous and Encouraging
विनम्र आज्ञाकारी वफादार बुद्धिमान साहसी और उत्साहजनक
Protection Of Life and Investigating Criminals Establishment
जीवन की सुरक्षा और जांच अपराधियों की स्थापना
Protection Of Life In Civil Establishment
नागरिक प्रतिष्ठान में जीवन की सुरक्षा
Protection Optimal Loading Ice Compression Elevation
संरक्षण इष्टतम लोडिंग बर्फ संपीड़न ऊंचाई
Please Obey Life In City Environment
कृपया शहर के वातावरण में जीवन का पालन करें
Please Obey Laws Is Community Environment
कृपया कानूनों का पालन करें सामुदायिक पर्यावरण है.
Pull Over! Lingerie Is Cool Enough
पुल ओवर अधोवस्त्र काफी अच्छा है.
People Often Lie In Confidence Everywhere
लोग अक्सर हर जगह विश्वास में झूठ बोलते हैं.
पुलिस के प्रकार एवं पद (Types and Designation of Police)
- Police Constable
- Head Constable
- Assistant Sub Inspector (ASI)
- Sub Inspector (SI)
- Inspector
- Deputy Superintendent Of Police (DSP)
- Assistant Superintendent Of Police (ASP)
- Superintendent Of Police (SP)
- Senior Superintendent Of Police (SSP)
- Deputy Inspector General Of Police (DIG)
- Inspector General Of Police (IGP)
- Director General Of Police (DGP)
FAQs
Question – पुलिस का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – Public Officer for legal investigations and criminal emergencies होता है.
Question – ASI का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – Assistant Sub-Inspector जिसे हिंदी में सहायक उप निरीक्षक कहते है.
Question – DSP का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – Deputy Superintendent Of Police जिसे हिंदी में पुलिस उपाधीक्षक कहते है.
Question – पुलिस का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – कानूनी जांच और आपराधिक आपात स्थिति के लिए लोक अधिकारी होता है.
Question – एसएसपी का मतलब क्या होता है?
Answer – Senior Superintendent Of Police जिसका हिंदी अर्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने Police Full Form – Police Full Form English & Hindi इससे जुडी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी है.
अगर आपको यह जानकारी Police Full Form जानने में उपयोगी लग रही है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
Leave a Reply