Police Inspector Kaise Bane | Police Inspector Banne Ke Liye Kya Kare – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आप पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने? इसके बारे में डिटेल्स में जानेंगे.
जैसे की पुलिस इंस्पेक्टर क्या है? पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने? (Police Inspector Kaise Bane) इसके लिए क्या आवश्यक योग्यता और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए चयन प्रक्रिया और इनका वेतन कितना होता है. इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराने वाले हैं.
अगर आप भी पुलिस इंस्पेक्टर बनने के बारे में सोच रहे है. तो यह लेख केवल आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है, तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें –
दोस्तों, अधिकांश छात्र अपने जीवन में पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) बनने का और देश की सेवा करने का सपना देखते हैं. सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन उस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ जुनून का होना बहुत जरूरी है.
हालांकि पुलिस इंस्पेक्टर बनना इतना आसान नहीं है, और यह इतना असंभव भी नहीं है. मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप कड़ी मेहनत के साथ एक लक्ष्य बनाते हैं और उस लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर तैयारी करते हैं, तो आप येकिनन पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि पुलिस इंस्पेक्टर पद एक सम्मानजनक पद है. और अपने देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, सभी क्षेत्रों में एक विभाग बनाया गया है, जिसे पुलिस विभाग के रूप में जाना जाता है.
तो चलिए बिना समय गवाए पुलिस इंस्पेक्टर से जुड़ी जरुरी जानकारी से परिचित कराते हैं. कि Police Inspector Kaise Bane इसके लिए शारीरिक योग्यता (physical qualification) क्या होनी चाहिए? जानिए पूरी जानकारी विस्तार से हिंदी में.
पुलिस इंस्पेक्टर क्या है? (What is Police Inspector in Hindi)
पुलिस विभाग में पुलिस इंस्पेक्टर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है. यह पद “बी” समूह का पद है और इस पद को प्राप्त करना बहुत गर्व की बात है. इस पद को प्राप्त करने के बाद समाज में बहुत सम्मान भी मिलता है. पुलिस इंस्पेक्टर के पद के लिए आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि पुलिस इंस्पेक्टर का काम बहुत जिम्मेदारी भरा होता है. इसलिए इन्हें अपने कई कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा करना होता है. जैसे अपराधियों को अपराध करने से रोकना, अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करना, साथ ही जनता की रक्षा करना और सार्वजनिक स्थानों पर शांति बनाए रखना, इन सभी कार्यों को उन्हें जिम्मेदारी के साथ पूरा करना होता है. इसके साथ ही थाने को संभालने का भी पूरा अधिकार पुलिस इंस्पेक्टर के पास होता है.
Police Inspector बनने के लिए क्या करें?
पुलिस इंस्पेक्टर के लिए योग्यता (Eligibility)
- जो इच्छुक उम्मीदवार पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहता है, उसे भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- Police Inspector बनने के लिए आपको सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए, जो आपके लिए बेहतर होगा.
- आपके उपर किसी भी प्रकार का अपराधिक केस दर्ज नही होना चाहिए.
- यदि आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं, तो आप पुलिस इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
जो उम्मीदवार पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहता है, उसकी न्यूनतम आयु कम से कम 21 से 30 वर्ष के बिच होनी चाहिए. सरकरी नियमों के अनुसार एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छुट दी गई है और साथ ही ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छुट दी गई है. जैसे की आप नीचे देख सकते है –
- General Category Age – 21 to 30 years
- OBC के लिए Age – 21 to 30 years + 3 years off
- SC / ST Category Age – 21 to 30 years + 5 years off
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए शारीरिक आवश्यकताएं (Physical Requirements to Become a Police Inspector)
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए शारीरिक आवश्यकता अलग-अलग होती है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी अलग-अलग शारीरिक आवश्यकताएं में छूट निर्धारित की गई हैं.
जनरल कैटेगरी शारीरिक आवश्यकताएं
- पुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए 83 सेमी और फुलाया हुआ छाती 87 सेमी होना चाहिए.
- इंस्पेक्टर के इस पोस्ट की भर्ती के लिए उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 172 सेमी होनी चाहिए.
- महिलाओं की ऊंचाई पुलिस निरीक्षक भर्ती के लिए कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए.
- इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की दौड़ 5 कि.मी रखी गई है, जिसे 25 मिनट में पूरा करना होता है.
- वही इस भर्ती के लिए महिलाओं की दौड़ 2.5 कि.मी रखी गई है. जिन्हें 15 मिनट में पूरी करनी होती है.
- आवेदक को शारीरिक रूप से फिट और स्वस्थ रहना चाहिए,
- इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए.
यह जनरल कैटेगरी की शारीरिक आवश्यकताएं हैं, अब आगे बात करते हैं आरक्षित वर्ग की शारीरिक आवश्यकताएं (physical requirements) के बारे में आइये जानते है.
आरक्षित वर्ग
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाया छाती 85 सेमी होनी चाहिए.
- Reserved category के पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 169 सेमी होना चाहिए.
- आरक्षित श्रेणी की महिलाओं की ऊंचाई कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए.
पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने? (Police Inspector Kaise Bane Details in Hindi)
यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) बनना चाहते है, तो पुलिस इंस्पेक्टर बनना बहुत ही गर्व की बात है, साथ ही इने समाज में मान सम्मान भी मिलता है. आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह पोस्ट “बी” ग्रुप की पोस्ट है. और इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए आपको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है.
अगर आप यह पद पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और इसके बाद आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, तभी आप पुलिस इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन कर पाएंगे.
यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको इसकी तैयारी पहले से शुरू कर देनी चाहिए. यदि आप शुरू से ही तैयारी करते हैं, तो इस पद को पाने की संभावना आपकी अधिक बढ़ जाती है. साथ ही इस पद के लिए महिला एवं पुरुष दोनों पुलिस निरीक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि पुलिस इंस्पेक्टर का काम बहुत जिम्मेदार होता है. इसके अलावा, उनके पास ऐसे कई कार्य हैं, जिन्हें जिम्मेदारी के साथ पूरा करना होता है.
जैसे अपराधियों को अपराध करने से रोकना, अपराधियों को गिरफ्तार करना और उन्हें अदालत में पेश करना, साथ ही जनता की रक्षा करना और सार्वजनिक स्थान पर शांति बनाए रखना, यह सभी कार्य उन्हें उत्तरदायित्व के साथ पूरा करना होता है. और साथ ही पुलिस निरीक्षक को पुलिस स्टेशन को संभालने का पूर्ण अधिकार भी होता है.
यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए सभी आवश्यक पात्रता रखते हैं, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है. क्योंकि हमारे देश में इस पद के लिए कई तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती है, जैसे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा (UPSC) परीक्षा, राज्य पुलिस सेवा परीक्षा (State police service exam), और एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL exam) आदि.
आपको बता दूं कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आप IPS, IAS का पद प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, एसएससी सीजीएल परीक्षा और राज्य पुलिस सेवा परीक्षा के माध्यम से पुलिस सब इंस्पेक्टर के अलावा पुलिस विभाग में कई सारे पद नियुक्त किए जाते हैं.
सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बता दूं कि पुलिस उप-निरीक्षक बनने के कुछ दिनों के बाद ही पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते हैं. तो आइए इस लेख में आगे ‘police inspector कैसे बने ‘के लिए पात्रता और शारीरिक आवश्यकताएं के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पुलिस विभाग
पुलिस विभाग (police department) दो भागों में विभाजित है, जो इस प्रकार है –
- राज-पत्रित (Rank of Gazetted Officers)
- अराजपत्रित (Rank of Non-Gazetted Officers)
राजपत्रित (Rank of Gazetted Officers)
- पुलिस आयुक्त (State)
- निदेशक खुफिया ब्यूरो
- संयुक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस महानिरीक्षक
- विशेष पुलिस आयुक्त या अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
- पुलिस उपायुक्त या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या वरिष्ठ कमांडेंट
- पुलिस उपायुक्त या पुलिस अधीक्षक या कमांडेंट
- सहायक पुलिस आयुक्त या पुलिस उपाधीक्षक या सहायक कमांडेंट
- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त या उप महानिरीक्षक या पुलिस
- अपर पुलिस उपायुक्त अतिरिक्त
- पुलिस अधीक्षक या उप कमांडेंट
- सहायक पुलिस अधीक्षक
अराजपत्रित (Rank of Non-Gazetted Officers)
- Inspector (निरीक्षक)
- Sub-Inspector (सहायक निरीक्षक)
- Assistant Sub Inspector (सहायक उप निरीक्षक)
- Head constable (हेड कांस्टेबल)
- Senior Constable (वरिष्ठ कांस्टेबल)
पुलिस इंस्पेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Procedure for Police Inspector)
यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको इस पद के लिए 3 चरणों में विभाजित परीक्षा से गुजरना होगा. जो इस प्रकार है –
- लिखित परीक्षा (Written exam)
- फिजिकल टेस्ट (Physical test)
- साक्षात्कार (Interview)
लिखित परीक्षा
जो उम्मीदवार पुलिस निरीक्षक बनने के लिए आवेदन करता है. उसी आवेदक को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवार से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित और तर्क विषयों से प्रश्न पूछे जाते है. यानी आपकी परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर प्रकार के है. इसलिए उन प्रश्नों के सही उत्तर लिखने होते है. यह परीक्षा 90 मिनट की होती है. इसमें आपको प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.60 अंक दिए जाते हैं. यदि आप गलत उत्तर लिखते है, तो आपके 0.15 अंक काट लिए जाते हैं. अगर आप इस परीक्षा को पास करते है, तो आपको आगे फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
फिजिकल टेस्ट
जो उम्मीदवार पुलिस निरीक्षक बनने के लिए लिखित परीक्षा पास करते है, उस उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इस फिजिकल टेस्ट में छाती, ऊंचाई, दौड़ और कई अन्य शारीरिक परीक्षण किए जाते हैं. यदि आप फिजिकल टेस्ट अच्छी तरह से पास कर लेते हैं, तो आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
साक्षात्कार
जैसे ही आप इंस्पेक्टर पद के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करते हैं, आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. साक्षात्कार में आपसे से कई तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. यदि आप उन प्रश्नों के सही उत्तर देकर Interview पास करते है, तो आपके दस्तावेज़ सत्यापन किया जाता है. और उसके बाद आपको इस पद के लिए नियुक्त किया जाता हैं.
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
- इंस्पेक्टर की तैयारी के लिए टाइम टेबल सेट करे
- रोजाना अखबार पढ़ें
- सामान्य ज्ञान का अधिक अध्ययन करें
- गणित और तर्क का अध्ययन करें
- कंप्यूटर की जानकारी रखें
- रोजाना दौड़ें
- प्रतिदिन व्यायाम और योगा करे
- छाती बढ़ाने के लिए Push Up करे
- रोजाना जंप का अभ्यास
- जितना हो सके फिट रहने की कोशिश करें
12वी के बाद पुलिस इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें?
- पुलिस इंस्पेक्टर की तैयारी के लिए इसके सिलेबस को अच्छे से समझना होगा.
- आप एक समय सारणी तैयार करें. और उस समय सारणी के अनुसार अभ्यास करें.
- NCERT की किताबें जरूर पढ़ें
- आपको प्रतिदिन प्रतियोगिता के अखबार और पत्रिकाएं पढ़ते रहना चाहिए
- सामान्य ज्ञान, गणित और तर्क आदि पर अधिक ध्यान दे और नियमित अभ्यास करते रहे.
- पुलिस इंस्पेक्टर के एक या दो वर्ष पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें.
- आप कोचिंग इंस्टिट्यूट सहारा ले सकते हैं. या फिर आप इंटरनेट या यूट्यूब के जरिए भी तैयारी कर सकते हैं.
- फिजिकल फिटनेस में परफेक्ट होने के लिए आपको रोजाना दौड़ लगाये.
- चेस्ट बढ़ाने के लिए रोजाना एक्सरसाइज और योग के साथ-साथ पुश अप्स भी करें.
- व्यायाम और योग के साथ-साथ जंप का भी अभ्यास करें.
- इस पद के लिए आपको अंदर बाहर से फिट और स्वस्थ होना बहुत जरूरी है. इसलिए आप अपने हेल्थ का ख्याल रखे.
पुलिस इंस्पेक्टर का वेतन (Police Inspector Salary)
Police Inspector के वेतन की बात करें, तो उनका वेतन 9300 से लेकर 34800 रूपए प्रति माह होता है. साथ ही इने ग्रेड पे 4200 दिया जाता है. यदि हम 7वें वेतन आयोग के मुताबिक अगर हम बात करे, तो उनका वेतन 27,900 से 1,04,400 तक जाता है.
Police इंस्पेक्टर से जुड़े FAQs
Question – पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करें?
Answer – पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए. इसके लिए न्यूनतम उम्र कम से कम 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आपको भारत का नागरिक होना चाहिए. शारीरिक योग्यता में आपकी लंबाई 172 सेमी और महिला के लिए 160 सेमी होनी चाहिए. साथ ही पुरुष उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 83 सेमी और फुलाए हुए सीने के साथ 87 सेमी होना चाहिए. तभी आप पुलिस इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Question – पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?
Answer – पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा करना होता है.
Question – पुलिस इंस्पेक्टर का पद किस समूह का पद है?
Answer – पुलिस इंस्पेक्टर का पोस्ट “बी” ग्रुप की पोस्ट है
Question – इंस्पेक्टर का क्या काम होता है?
Answer – पुलिस इंस्पेक्टर का काम अपराधियों को अपराध करने से रोकना, अपराधियों को गिरफ्तार करना और उन्हें अदालत में पेश करना, साथ ही जनता की रक्षा करना और सार्वजनिक स्थान पर शांति बनाए रखना, यह सभी कार्य उन्हें उत्तरदायित्व के साथ पूरा करना होता है. और साथ ही पुलिस निरीक्षक को पुलिस स्टेशन को संभालने का पूर्ण अधिकार भी होता है.
Question – UPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आप कौन से पद प्राप्त कर सकते हैं?
Answer – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आप IPS, IAS का पद प्राप्त कर सकते हैं.
Question – इंस्पेक्टर क्या होता है?
Answer – पुलिस इंस्पेक्टर वह होता है जिसकी वर्दी पर दो सितारे होते हैं और वे ठाणे के मुख्य अधिकारी होते हैं, जो आयुक्त और अधीक्षक के अधीन काम करते हैं और कई लोग पुलिस निरीक्षक के अधीन काम करते हैं जैसे सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल आदि.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में मैंने Police Inspector Kaise Bane | Police Inspector Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई है, जो इस प्रकार है –
- Police इंस्पेक्टर क्या है?
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?
- पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करें?
- Police Inspector के लिए पात्रता और आयु सीमा
- Police Inspector बनने के लिए शारीरिक आवश्यकताएं
- पुलिस विभाग
- राज-पत्रित (Rank of Gazetted Officers)
- अराजपत्रित (Rank of Non-Gazetted Officers)
- पुलिस इंस्पेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया
- पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
- 12वी के बाद पुलिस इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें?
- Police Inspector का वेतन
- Police इंस्पेक्टर से जुड़े FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने Police Inspector Kaise Bane | Police Inspector Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जरुरी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मैंने आपके सामने उपलब्द कराइ है.
मुझे आशा है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर बनने में उपयोगी साबित हो सकती है, यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर जरुर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply