इस लेख में आप Post Graduation Kya Hai Details in Hindi – Post Graduation Kaise Kare – इससे जुडी जानकारी डिटेल्स के साथ जानेंगे.
इस प्रतिस्पर्धा के दौर में पोस्ट ग्रेजुएशन करना बहुत जरूरी हो गया है. लेकिन अधिकांस छात्रों को पीजी के बारे में जानकारी न होने के कारण छात्र ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हो जाते हैं.
लेकिन छात्रों को यह पता नहीं होता है कि आज के दौर में पोस्ट ग्रेजुएशन करना कितना अनिवार्य हो गया है. क्योंकि पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) के बाद नौकरी के काफी अच्छे अवसर देखने को मिलते हैं.
उच्च शिक्षा में PG यानी पोस्ट ग्रेजुएशन आता है. इसलिए हाई लेवल जॉब के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिमांड कुछ अधिक होती है. इसमें उन्हीं छात्रों का चयन किया जाता है जिनके पास पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) की डिग्री होती है.
तो आइए जानते हैं आगे पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है? (Post Graduation Kya Hai Details in Hindi) पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करे? Post Graduation के बाद क्या करे? अगर आप भी पोस्ट ग्रेजुएशन करने की सोच रहे हैं या पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करे? इसकी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें –
पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है? (Post Graduation Kya Hai Details in Hindi)
पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है. जिसे बैचलर डिग्री यानी ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद किया जाता है. इस कोर्स में वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जिनका स्नातक पूरा हो चुका है.
क्योंकि जिनका स्नातक पूरा हो चुका है. वही छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ग्रेजुएट कहलाते हैं. हिंदी में कहा जाए तो पोस्ट ग्रेजुएशन को परास्नातक या स्नातकोत्तर भी कह सकते है.
क्योंकि आज के दौर में एक अच्छी नौकरी के लिए उच्च योग्यता की आवश्यकता होती है. इसलिए आपको उच्च शिक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए. क्योंकि उच्च पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए अधिकांस छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने में अधिक रुचि रखते हैं.
पीजी कितने साल का होता है
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) कोर्स 2 साल का होता हैं. इसमें कुछ कोर्स MLib जैसे 1 साल का भी होता हैं, लेकिन देखा जाए तो ज्यादातर पीजी कोर्स दो साल के ही होते हैं. और इसमें कुछ कोर्स 3 साल या 4 साल के भी होते हैं.
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कैसे करे? (How to do Post Graduation Course in Hindi)
अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduation) करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको 10वीं क्लास के बाद 12वीं क्लास अच्छे अंकों से पास करनी होगी, उसके बाद आपको किसी भी स्ट्रीम से यानी अपने मनपसंद विषय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. जो तीन साल का होता है जिसे पूरा करने के बाद ही पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया जा सकता है.
मैं आपको बता दूं कि आप इन कोर्सेज को दो तरह से कर सकते हैं. जैसे आप फर्स्ट रेगुलर बेसिक आधार पर कर सकते हैं. या आप इसे प्राइवेट बेसिक आधार पर भी कर सकते हैं.
हालांकि रेगुलर बेसिक तथा प्राइवेट बेसिक की फीस और सिलेबस अलग-अलग हैं. लेकिन इन कोर्स को आप किसी भी सरकारी यूनिवर्सिटी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं.
यदि आप किसी अच्छे सरकारी विश्वविद्यालय से नियमित डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप प्रवेश परीक्षा पास करके पोस्ट ग्रेजुएशन की नियमित डिग्री पूरी कर सकते हैं.
हालांकि इसमें आपको रोजाना क्लास अटेंड करके नोट्स तथा असेसमेंट तैयार कर मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होती है. इसके अलावा आप चाहें तो किसी प्राइवेट कॉलेज से सीधे एडमिशन लेकर कोर्स पूरा कर सकते हैं.
अगर आप प्राइवेट बेसिक पर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको रोजाना कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है. आपको घर पर रहकर ही इसका मन लगाकर अध्ययन करना है.
जब इसकी परीक्षा के समय पर कॉलेज जाकर परीक्षा देनी होती है. अगर आप परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की जाती है.
पीजी कोर्स क्या है? (What is PG Course in Hindi)
PG यान की पोस्ट ग्रेजुएशन जो आप कई कोर्स करके कर सकते हैं. आप जिस विषय में ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं उसमें पीजी कोर्स कर सकते हैं. या फिर कुछ ऐसे ग्रेजुएशन कोर्स हैं, जिन्हें करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कोई दूसरा कोर्स भी चुन सकते हैं.
अगर आपने B.A., B. Com से ग्रेजुएशन पूरा किया है, तो बाद में आप M.A. और M. Com जैसे कोर्स कर सकते हैं.
पीजी कोर्स (PG Course)
- एम. बीए
- एम. ए
- एम. टच
- एम. कॉम
- एम. विज्ञान (M. Sc)
- एम. सीए
- एम. सीएस
- एम. LiB
- एम. ईडी
- एम. SW
बताए गए कोर्स को पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट बन सकते हैं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको उसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहिए जिसमें आपने ग्रेजुएशन पूरा किया हो. या फिर आप उस विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं जिसमें आपकी रुचि अधिक है.
लोकप्रिय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सूची (List of Popular Post Graduate Courses)
- Master of Art
- Master of Technology
- Master of Commerce
- Master of Science
- Master of Computer Science
- Master of Education
- Master of Philosophy
- Master of Education
- Master of Law
- Master of Computer Application
- Master of Library and Information
- Master of Hotel Management
- Master of Marketing Management
- Master of Business Administration
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? (What to do After Post Graduation)
- पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप चाहें तो एमफिल या पीएचडी जैसे कोर्स की तैयारी कर सकते हैं.
- आप अपने पोस्ट ग्रेजुएशन के विषय के अनुसार शोध के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं.
- अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद या पीजी कोर्स के बाद नौकरी या अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
- अपनी इच्छा अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब या बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते है.
- आप अपनी रुचि के विषयों पर कोचिंग भी ले सकते हैं.
- सरकारी नौकरियों की तैयारी करके सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है.
- बैंक में जॉब कर सकते हैं या फिर आप बी.एड करके टीचिंग में करियर बना सकते हैं.
पोस्ट ग्रेजुएशन /पीजी करने के फायदे (Benefits of doing Post Graduation / PG)
- पोस्ट ग्रेजुएशन / पीजी करने से जॉब के कई सारे विकल्प मौजूद होते है. और कैरियर बनाने के बेहतरीन ऑप्शन मिलते हैं.
- पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने से आप ग्रेजुएट कहलाते हैं, और इसके साथ आपका ज्ञान भी बढ़ता है.
- आजकल अधिकतर छात्र ग्रेजुएशन के बाद ही काम करना शुरू करते हैं. लेकिन ऐसे में पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट को अधिक से अधिक अहमियत दी जाती है.
- पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा हो जाने से समाज में काफी मान सम्मान मिलता है.
- आप टीचिंग में करियर बना सकते हैं। या आप सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. जहां आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है.
पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College For Post Graduation)
- Hindu College, New Delhi
- Hansraj College, New Delhi
- Fergusson College, Pune
- Loyola College, Tamil Nadu
- St. Xavier’s College, Mumbai
- Christ University, Bangalore
- Presidency College, Chennai
- Banasthali Vidyapith, Jaipur
- Lady Shri Ram College, New Delhi
- Ahmedabad University, Ahmedabad
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर है?
ग्रेजुएशन
ग्रेजुएशन कोर्स 3 से 4 साल का होता है, जिसे आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं. ग्रेजुएशन में आपको अपने चुने हुए सब्जेक्ट पर पढ़ना होता है. उदाहरण के लिए अगर आप आर्ट्स से ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपको हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र जैसे विषयों में पढ़ना होगा. आपको बता दें कि ग्रेजुएशन को UG कहते हैं. अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको बैचलर डिग्री मिल जाती है.
पोस्ट ग्रेजुएशन
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स 2 साल का होता है, जिसे आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कर सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन में आपको अपने चुने हुए एक ही सब्जेक्ट पर पढ़ना होता है. आपको बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन को PG कहते हैं. अगर आप इस PG कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आपको मास्टर डिग्री मिल जाती है
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब क्षेत्र (Job Sectors After Post Graduation)
पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं. आप सरकारी क्षेत्र या निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. हमने निचे कुछ विभिन्न क्षेत्र बताएं है, जो आप देख सकते है –
- भारतीय रेल (Indian Railway)
- भारतीय सेना (Indian army)
- सरकारी बैंक (Government Bank)
- निजी बैंक (Private Bank)
- कॉल सेंटर (Call center)
- स्वास्थ्य विभाग (Health Department)
- इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग (Infrastructure Department)
- Indian पुलिस विभाग (Indian Police Department)
- निजी क्षेत्र की कंपनी (Private Sector Company)
- सरकारी क्षेत्र की कंपनी (Government Sector Company)
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप किन पदों पर जॉब कर सकते हैं?
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप कई पदों पर काम कर सकते हैं. क्योंकि पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कई अलग-अलग पदों पर काम करने के अवसर मिलते हैं, हमने नीचे कुछ अलग-अलग पोस्ट दिए हैं, जो आप देख सकते हैं.
- Probationary Officer
- Income Tax Department
- Bank Clerk
- HR Manager
- Product Manager
- Software Engineer
- Software Developer
- SEO Manager
- Branch Manager
- Area Manager
- Loan Manager
- Operations Manager
- Email Marketing Manager
- PPC Manager
- Digital Marketing Manager
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सैलरी (Salary after Post Graduation)
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सैलरी की बात करें तो सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस पोजीशन में काम कर रहे हैं. क्योंकि सैलरी अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सरकारी क्षेत्र में नौकरी करते हैं तो आपको 35,000 से 40,000 तक शुरुआती वेतन मिलता है. वहीं अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं तो आपको लगभग 30 हजार प्रति माह की सैलरी मिल सकती है.
इसके अलावा अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप 60 हजार से 1 लाख रुपए प्रति माह तक कमा सकते हैं. लेकिन यह आपके व्यवसाय पर भी निर्भर करता है.
पोस्ट ग्रेजुएशन से जुड़े FAQs
Question – UG और PG क्या होता है?
Answer – यूजी का मतलब ग्रेजुएशन और पीजी का मतलब पोस्ट ग्रेजुएशन होता है.
Question – पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – Post graduation कोर्स 2 साल का होता है.
Question – पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सबसे पहले आपको 10वीं क्लास के बाद 11वीं एवं12वीं क्लास अच्छे अंकों से पास करनी होगी, उसके बाद आपको किसी भी स्ट्रीम से यानी अपने मनपसंद विषय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. जो तीन साल का होता है जिसे पूरा करने के बाद ही पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया जा सकता है.
Question – पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या करे?
Answer – पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप आगे का कोर्स भी कर सकते हैं, जिसमें आप पीएचडी या एमफिल कर सकते हैं. या सरकारी या प्राइवेट नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं. इसके अलावा आप रिसर्च के क्षेत्र में जा सकते हैं. खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या आप अपना खुद का कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं या शिक्षण के क्षेत्र में जा सकते हैं.
Question – पोस्ट ग्रेजुएशन कौन-सा डिग्री कोर्स है?
Answer – मास्टर डिग्री डिग्री कोर्स है.
Question – पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या कहलाते है?
Answer – पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएट, परास्नातक या स्नातकोत्तर कहलाते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Post Graduation Kya Hai Details in Hindi – Post Graduation Kaise Kare इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है?
- पीजी कितने साल का होता है
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कैसे करे?
- पीजी कोर्स क्या है?
- PG Course
- लोकप्रिय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सूची
- पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?
- पोस्ट ग्रेजुएशन /पीजी करने के फायदे
- Post Graduate के लिए बेस्ट कॉलेज
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर है?
- पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब क्षेत्र
- Post Graduate के बाद आप किन पदों पर जॉब कर सकते हैं?
- पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सैलरी
- पोस्ट ग्रेजुएशन से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Post Graduation Kya Hai Details in Hindi – Post Graduation Kaise Kare इससे संबंधित जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है? पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करे? (What is Post Graduation? How to do post graduation?) यह जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
Leave a Reply