इस लेख में आप Postman Kaise Bane in Hindi – How to Become a Postman /Dakiya कैसे बने? इससे संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों डाकिया भारतीय डाक विभाग का एक सरकारी कर्मचारी होता है, जो डाकघर के माध्यम से भेजे जाने वाले पत्र, चिट्ठी, पार्सल आदि का डिटेल्स संबंधित पते पर छोड़ता है, जैसा कि आपने कुछ वर्ष पहले देखा होगा, चिट्ठी, पत्र या पार्सल पोस्टमैन/डाकिया भेजा गया पार्सल संबंधित पते पर छोड़ने के लिए निहित रहता था.
लेकिन यह युग पूरा देश डिजिटल हो जाने के कारण या इंटरनेट या मोबाइल के बढ़ते चलन के कारण डाकिया विभाग में चिट्ठी, पत्र और पार्सल कम ही देखने को मिलते हैं. इसके बावजूद पोस्टमैन का पद भारतीय डाकघर में एक महत्वपूर्ण पद माना जाता है.
इसलिए भारतीय डाक विभाग में खाली पदों के लिए समय-समय पर पोस्टमैन/डाकिया के लिए वैकेंसी निकलती रहती है, जिसके लिए 12वीं पास होना बेहद जरूरी है.
अगर आप भी 12वीं के बाद भारतीय डाक विभाग में रिक्त पदों पर पोस्टमैन के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इसकी जानकारी खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में आपके लिए पोस्टमैन क्या है? पोस्टमैन/डाकिया कैसे बने? (Postman Kaise Bane in Hindi) इसके लिए योग्यता क्या है? इस पद के लिए आवेदन कैसे करें? साथ ही इसके लिए दस्तावेज, परीक्षा का सिलेबस क्या है? और उनकी सैलरी कितनी होती है. इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
पोस्टमैन क्या है? (What is Postman /Dakiya)
भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में पोस्टमैन/डाकिया का पद एक government पद है, भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन कर्मचारी लोगों के घर-घर तक डाक पहुंचाने का काम करता है, जो डाकघर के माध्यम से भेजे जाने वाले पत्र, चिट्ठी, पार्सल, स्पीड पोस्ट आदि का डिटेल्स संबंधित पते पर छोड़ता है.
क्योंकि पोस्टमैन लोगों के घरों तक तरह-तरह के जरूरी दस्तावेज पहुंचाने का काम करता है. पोस्टमैन की नौकरी सरकारी होती है और डाकिये का मुख्य कार्य डाकघर के माध्यम से चिट्टी, पार्सल, पत्र, स्पीड पोस्ट आदि उचित पते पर पहुँचाना है.
डाकिया बनने के लिए योग्यता (Qualification to Become a Postman)
जो इच्छुक उम्मीदवार पोस्टमैन/ डाकिया बनना चाहते है, उन उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो इस प्रकार है –
- इच्छुक उम्मीदवार जो डाकिया बनना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रमाणित शिक्षा बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास होना बहुत जरूरी है.
- आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 60% से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.
- आवेदक को अपने क्षेत्र की भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- पोस्टमैन के लिए आवेदन उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आरक्षण श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है.
- दुपहिया वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
पोस्टमैन/डाकिया बनने हेतु डॉक्यूमेंट (Document to Become Postman)
जब आप भारतीय डाक विभाग में डाकिया के पद के लिए आवेदन करते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार हैं –
- 10वीं +12वीं की मार्कशीट (10th + 12th Mark Sheet)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (Passport size color photo)
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट (Computer Certificate)
- फोन नंबर (Phone Number)
- ईमेल आईडी (Email Id)
पोस्टमैन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस (Online Application Process for the Post of Postman)
अगर आप भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन या डाकिया पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो निचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप Online Application Process कैसे करते है इसकी डिटेल्स में जानकारी देंने जा रहे, जो आप निचे देख सकते है. जिसके मार्फ़त आप आसानी से पोस्टमैन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
- पोस्टमैन की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर जाना होगा.
- इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.appost.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर notification पर राज्य के आधार पर जॉब वैकेंसी का विकल्प मिलेगा.
- उसके बाद आपको उस राज्य में उपलब्ध पद को खोजना होगा जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको नाम, पिता का नाम, फोन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, श्रेणी आदि जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी सही-सही जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा, जहां आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा, साथ ही इस पेज में आपको कुछ जरूरी जानकारियां भी मिल जाएंगी.
- इसके बाद आपको इस पेज को डाउनलोड करना है, इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लेना है.
- इस प्रक्रिया के बाद आपको आवेदन पत्र का भुगतान विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे आप नेट बैंकिंग, पे फोन या गूगल पे के माध्यम से कर सकते हैं.
- आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद पंजीकरण संख्या की मांग की जाएगी. इस पर आपको निर्धारित स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
- जिसके बाद आपकी डिटेल्स अपने आप आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिखने लगेंगी.
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर वापस आना होगा और अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको पंजीकरण संख्या भरनी है और फिर निर्दिष्ट स्थान भरकर सबमिट बटन दबाना है.
- सबमिट बटन दबाने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे सत्यापित करने के लिए आपको पता विवरण और योग्यता विवरण दर्ज करना होगा और Save & Continue button पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके डाउनलोड करना होगा.
- ससभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर डाउनलोड करने के बाद सर्कल और पोस्ट का चयन करना होगा. और फिर सेव एंड प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकालना होगा.
- प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखे, यह सभी प्रोसेस हो जाने के बाद आपका पोस्टमैन का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा हो जायेंगा.
पोस्टमैन/डाकिया कैसे बने? (Postman Kaise Bane in Hindi)
इच्छुक उम्मीदवार जो पोस्टमैन या डाकिया बनना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं तथा 12वीं अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. क्योंकि भारतीय डाक विभाग समय-समय पर भारतीय डाक विभाग के माध्यम से डाकिया रिक्ति (Postman Vacancy) के लिए अधिसूचना जारी करता है. उस समय आप भारतीय डाक विभाग में डाकिया के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि भारतीय डाक विभाग में अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग समय पर भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन के पद के लिए अधिसूचना जारी की जाती है. जिसकी जानकारी Indian Postal Department की आधिकारिक वेबसाइट या समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाती है. आप अपने राज्य के अनुसार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग में डाकिया के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको इसकी परीक्षा का इंतजार करना होता है. परीक्षा एडमिट कार्ड आप Indian Postal Department के आधिकारिक वेबसाइट जाकर प्राप्त कर सकते है.
एडमिट कार्ड मिलते ही आपको परीक्षा में शामिल होना होगा, आपको परीक्षा में कई प्रश्नों के सही उत्तर देकर अच्छे अंको से परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि पोस्टमैन के पद के लिए कई बार इसकी परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवार को पोस्टमैन की नौकरी प्रदान की जाती है.
इसलिए पोस्टमैन का पद पाने हेतु पोस्टमैन की इस परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लेने की कोशिश करे. ताकि आप मेरिट लिस्ट के अनुसार पोस्टमैन की नौकरी पा सके.
डाकिया बनने के लिए क्या करे? (Postman Banne Ke Liye Kya Kare)
12th कक्षा पास करें?
पोस्टमैन बनने के लिए सबसे पहले 10वीं पास करने के बाद 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से अच्छे अंकों से पास करना बहुत जरूरी है. क्योंकि कई बार बिना परीक्षा के 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंकों के आधार पर डाकिया के पद पर नियुक्त कर दिए जाते हैं. इसलिए आपको 12वीं कक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. लेकिन अधिकतर एग्जाम के माध्यम से ही पोस्टमैन के पद हेतु चयन किया जाता है. `
पोस्टमैन के पद हेतु आवेदन करें (Apply for the Post of Postman)
12वीं पास करने के बाद आप अपने राज्य के अनुसार पोस्टमैन के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि भारतीय डाक विभाग में अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग समय पर भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन के रिक्त पदों के लिए पोस्टमैन भर्ती की अधिसूचना जारी की जाती है. जिसकी जानकारी भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाती है. आप अपने राज्य के अनुसार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एग्जाम दे
पत्रवाहक या डाकिया के पद हेतु आवेदन करने के बाद परीक्षा एडमिट कार्ड के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट जाकर प्राप्त कर सकते है. परीक्षा एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद परीक्षा सेंटर जाकर एग्जाम देना होता है. ध्यान रहे इस परीक्षा को आपको अच्छे अंको से पास करना बहुत जरुरी है.
क्योंकि कई बार पोस्टमैन के पद के लिए परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवार का चयन पोस्टमैन के पद के लिए किया जाता है.
कई बार भारतीय डाक विभाग में डाकिया के पद के लिए चयन 12वीं कक्षा में उच्चतम अंकों के आधार पर होता है, इसलिए 12वीं कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करें. यह प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए है जो आरक्षित श्रेणी में आते हैं.
हालांकि ऐसा कम होता है, लेकिन आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों का चयन 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंकों के आधार पर सीधे डाकिया के पद के लिए किया जाता है.
पोस्टमैन जॉइनिंग (Postman Joining)
डाकिया के पद के लिए जैसे ही आप अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, अंकों के आधार पर एक योग्यता सूची जारी की जाती है और उस योग्यता सूची के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के बाद डाकिया के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. और कुछ महीनों की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद क्षेत्र के हिसाब से उन्हें पोस्ट पर पदस्थ किया जाता है.
डाकिया परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (Postman Exam Pattern)
पोस्टमैन एग्जाम पैटर्न की बात करे, तो पोस्टमैन एग्जाम में कुल चार सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जाते है. जिसमे कुल 100 अंक होते है, जो आप निचे देख सकते है –
- सामान्य ज्ञान (Common Sense) – 25 अंक
- गणित (Mathematic) – 25 अंक
- अंग्रेजी (English) – 25 अंक
- हिंदी (Hindi) – 25 अंक
पोस्टमैन के पद
- ब्रांच पोस्ट मास्टर (Branch Post Master)
- असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (Assistant Branch Post Master)
- डाक सेवक (Postman)
- स्टेनोग्राफर (Stenographer)
- इंस्पेक्टर (Inspector)
- स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver)
- पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant)
- असिस्टेंट पोस्टमैन (Assistant Postman)
- हिंदी टाइपिस्ट (Hindi Typist)
- मेल गार्ड (Mail Guard)
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff)
- प्राइवेट सेक्रेटरी (Private Secretary)
- हिंदी ट्रांसलेटर (Hindi translator)
पोस्टमैन की सैलरी (Postman Salary)
डाकिया यानी पोस्टमैन की सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी काफी अच्छी होती है. क्योंकि सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन की शुरुआती सैलरी 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होती है. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. इसमें जैसे-जैसे आप पद पर समय बिताएंगे, आपका वेतन भी बढ़ता जाएगा.
पोस्टमैन की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Postman)
- इच्छुक उम्मीदवार जो भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन की नौकरी पाने की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करना बहुत जरूरी है.
- ध्यान रहे 12वीं कक्षा में कम से कम 60% से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करे.
- पोस्टमैन परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझ लें.
- पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं और टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें.
- सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी पर अधिक ध्यान दें. क्योंकि इन विषयों से परीक्षा में ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं.
- पोस्टमैन परीक्षा को अधिक से अधिक अंको के साथ पास करे. क्योंकि परीक्षा के उच्चतम अंको के आधार पर ही डाकिया पद पर चयनित किया जाता है. इसलिए परीक्षा में अधिक अंक हाशिल करने का प्रयास करे.
Postman से रिलेटेड FAQ
Question – पोस्टमैन बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रमाणित शिक्षा बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही 12वीं कक्षा में कम से कम 60% से अधिक अंक प्राप्त करना चाहिए.
Question – पोस्टमैन बनने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
Answer – डाकिया बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें आरक्षण श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है.
Question – पोस्टमैन की सैलरी कितनी होती है?
Answer – भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन की शुरुआती सैलरी 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होती है. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.
Question – डाकिया का क्या काम होता है?
Answer – भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन एक सरकारी कर्मचारी होता है, जिसका मुख्य काम लोगों के घर-घर तक डाक पहुंचाने का काम होता है, पोस्टमैन डाकघर के माध्यम से चिट्टी, पार्सल, पत्र, स्पीड पोस्ट आदि उचित पते पर पहुँचाता है.
Question – भारतीय डाक विभाग में या पोस्ट ऑफिस कौन से कौन से पद होते है?
Answer – ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, डाक सेवक, स्टेनोग्राफर, इंस्पेक्टर, स्टाफ कार ड्राइवर , पोस्टल असिस्टेंट , असिस्टेंट पोस्टमैन, हिंदी टाइपिस्ट , मेल गार्ड , मल्टी टास्किंग स्टाफ, प्राइवेट सेक्रेटरी , हिंदी ट्रांसलेटर आदि जैसे विभिन्न पद होते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Postman Kaise Bane in Hindi – Postman Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- पोस्टमैन क्या है?
- डाकिया बनने के लिए योग्यता
- पोस्टमैन/डाकिया बनने हेतु डॉक्यूमेंट
- Postman पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस
- पोस्टमैन/डाकिया कैसे बने? (Postman Kaise Bane)
- डाकिया बनने के लिए क्या करे?
12th कक्षा पास करें?
पोस्टमैन के पद हेतु आवेदन करें
एग्जाम दे
पोस्टमैन जॉइनिंग - डाकिया परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
- Postman के पद
- पोस्टमैन की सैलरी
- पोस्टमैन की तैयारी कैसे करें?
- Postman से रिलेटेड FAQ
दोस्तों इस लेख में Postman Kaise Bane in Hindi – Postman Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Postman Kaise Bane और पोस्टमैन बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
Leave a Reply