इस लेख में आप Private Bank Me Job Kaise Paye | Eligibility Criteria for Private Bank Jobs, Salary – से जुडी जानकारी जानेंगे.
दोस्तों सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों में भी जॉब के कई अवसर देखने को मिलते हैं, जिनमें ज्यादातर लोग प्राइवेट बैंकों में जॉब पाना चाहते हैं, क्योंकि जिस तरह सरकारी बैंक में पद और सैलरी होती है, उसी तरह प्राइवेट बैंक में भी पद और वेतन समान रूप में ही देखने को मिलता है.
क्योंकि आजकल प्राइवेट बैंकों की शाखाएं ज्यादातर गांव शहर में अधिक देखने को मिलती हैं. जिससे निजी बैंक भी रोजगार के बहुत अच्छे अवसर प्रदान करते हैं. जिसके परिणामस्वरूप भारत में सरकारी बैंकों की तरह इन प्राइवेट बैंकों में भी प्रतिवर्ष कई पदों पर भर्तियां की जाती हैं.
अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब (Private Bank Me Job) पाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए आपके पास पद के अनुसार योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है. अगर आप भी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं और बैंक में नौकरी पाने के लिए जानकारी खोज रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Private Bank Me Job Kaise Paye इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है? और इनका वेतन क्या होता है? इससे जुड़ी जानकारी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए? (Private Bank Me Job Kaise Paye in Hindi)
निजी बैंकों में सबसे प्रसिद्ध बैंक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक है, जिसमें अधिकांश सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. जिससे लोग निजी बैंकों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं.
क्योंकि जितना काम सरकारी बैंक में होता है, उतना काम प्राइवेट बैंक में नहीं होता. इसलिए अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरूरी है. अगर आप ग्रेजुएट हैं, तभी आपको बैंक में अच्छी नौकरी मिल सकती है.
निजी बैंक को एक प्रोफेशन प्राइवेट जॉब माना जाता है. इसलिए इन बैंकों में काम एक निश्चित समय सीमा तक सीमित है, जिससे अन्य निजी क्षेत्र की तुलना में किसी भी प्रकार का बोझ नहीं होता है.
अगर आप भी प्राइवेट बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएट के साथ कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना भी बहुत जरूरी है. ताकि आपको आसानी से बैंक में जॉब मिल सकें.
क्योंकि निजी बैंक समय-समय पर रिक्तियों के लिए भर्ती का आयोजन करता है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. यदि आप चाहें, तो निजी बैंकों में नौकरी रिक्तियों की खोज के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको निजी बैंकों में नौकरी रिक्तियों के बारे में अच्छी जानकारी मिलती है.
इतना ही नहीं किसी प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको IBPS द्वारा आयोजित परीक्षा से गुजरना पड़ता है. इसलिए आपको आईबीपीएस परीक्षा की भी तैयारी करनी होगी.
क्योंकि कई प्राइवेट बैंक ऐसे हैं कि आईबीपीएस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार का चयन पद के लिए किया जाता है. लेकिन कुछ प्राइवेट बैंक ऐसे भी हैं जहां CV देकर योग्यता के अनुसार इंटरव्यू पास करके प्राइवेट बैंक में जॉब प्रदान किया जाता है.
निजी बैंक में नौकरी के लिए योग्यता (Eligibility)
आप सभी जानते हैं कि किसी भी नौकरी को पाने के लिए कुछ योग्यताओं की मांग की जाती है, अगर आप निजी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको उनके द्वारा लागू की गई योग्यता में खुद को बेहतर साबित करना होगा. तो आइए जानते हैं, निजी बैंक में नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है.
- अगर आप प्राइवेट बैंक या सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- अगर आप किसी भी निम्न वर्ग जैसे चपरासी गार्ड, सुरक्षाकर्मी, स्वीपर आदि के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/स्कूल से इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए.
- 12वीं के साथ-साथ अगर आपके पास डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे कंप्यूटर सर्टिफिकेट की नियुक्ति के लिए क्वालिफाइड सर्टिफिकेट है तो आप बैंक में डाटा ऑपरेटर की नौकरी भी पा सकते हैं.
- यदि आप एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक आदि जैसे प्रसिद्ध बैंकों में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको 55% अंकों के साथ स्नातक पूरा करना होगा.
Private Bank Me Job ICICI में कैसे पाए?
अगर आप प्राइवेट बैंक ICICI में जॉब पाना चाहते है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राइवेट बैंक में ICICI बैंक का नाम सबसे उपर आता है. क्योंकि ICICI बैंक भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है. जिसमें आपको दो तरह से जॉब मिल सकती है.
सबसे पहले आप आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं. यदि कोई पद रिक्त रहता है तो आप बैंक कर्मचारी के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
दूसरा, आप ICICI करियर की वेबसाइट पर जाकर आईसीआईसीआई में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. अगर आपने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप ICICI Bank में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद आप इंटरव्यू पास कर के नौकरी पर लग सकते हैं.
Axis Bank में जॉब कैसे पाए?
प्राइवेट बैंकों में से एक बैंक Axis Bank जो प्रतिवर्ष रिक्तिया खाली होने पर भर्त्ती कराती है. और बेरोजगारों को रोजगार देती है. यदि आप एक्सिस बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप एक्सिस बैंक करियर में ऑनलाइन अपना रिज्यूम अपलोड करके और अपनी शिक्षा तथा कौशल के बारे में बताकर आसानी से एक्सिस बैंक में नौकरी पा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको Axis Bank द्वारा ली गई इंटरव्यू को Qualify करना होगा.
HDFC Bank Me Job Kaise Paye
भारत की प्राइवेट बैंक HDFC जिसकी शाखा हर शहर में देखने को मिलेगी. अगर आप HDFC बैंक में नौकरी पाना चाहते है, तो HDFC बैंक की अधिकारक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. साथ ही आवेदन करते समय आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ अपना अनुभव HDFC बैंक के साथ शेयर करना होता हैं. यानी की अपना Resume अपलोड करना होता है. जिसके बाद आपको आपके मोबाइल पर कांटेक्ट या फिर मेल के द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यदि आप इंटरव्यू को सफलतापूर्वक Qualify करते है, तो आपको HDFC बैंक जॉब प्रदान करती है.
नोट :- जैसे की मैंने उपरोक्त प्राइवेट बैंक जैसे HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank इन तीनों बैंक में जॉब पाने के लिए आपको IBPS एग्जाम से भी गुजरना पड़ सकता है. क्योंकि अक्सर बड़े प्राइवेट बैंक रिक्त पदों के लिए IBPS द्वारा एग्जाम आयोजित कराते है. इसलिए आपको IBPS एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह कर लेनी चाहिए.
दूसरे प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
अगर आप HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank के अलावा भी कई अन्य प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते है, तो आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्त पदों की जानकारी एकत्रित कर अपने मनपसन्द पद के अनुसार बैंक में ऑनलाइन आवेदन कर आप दुसरे बैंक में भी जॉब पा सकते है.
प्राइवेट बैंक में कौन-कौन सी जॉब उपलब्ध होती है?
निजी बैंकों में भी कई नौकरियां उपलब्ध होती हैं, जिनमें आप अपनी इच्छानुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो निम्नलिखित है.
- बैंक प्रबंधक (Bank Manager)
- सहायक प्रबंधक (Assistant Manager)
- सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी (Information Technology Officer)
- मानव संसाधन (एचआर) (Human Resources (HR)
- संबंधी प्रबंधक (Relationship Manager)
- सुरक्षा प्रबंधक (Security Manager)
- व्यवसाय विकास प्रबंधक (Business Development Manager)
- विधि अधिकारी (Law Officer)
- क्लर्क (Clerk)
- डाटा एंट्री ओपरेटर (Data Entry Operator)
- केशियर (Cashier)
- सुरक्षा प्रहरी (Security Guard)
- चपरासी (Peon)
प्राइवेट बैंक सूचि (Private Bank List)
- ऐक्सिस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- सिटी यूनियन बैंक
- बंधन बैंक
- सीएसबी बैंक
- डीसीबी बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
- फेडरल बैंक
- आरबीएल बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
- यस बैंक
- जम्मू और कश्मीर बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- नैनीताल बैंक
किसी भी प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply in any Private Bank)
अगर आप किसी भी प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप उस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. या फिर naukri.com एप के माध्यम से प्राइवेट बैंकों में नौकरी पा सकते है. तो आइए जानते हैं naukri.com ऐप के जरिए निजी बैंकों में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Google Play Store में जाकर naukri.com ऐप को डाउनलोड करे.
- डाउनलोड करने के बाद उस ऐप को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने प्राइवेट सेक्टर की कई नौकरियां दिखने लगेंगी, नीचे स्क्रॉल करने पर आपको कई प्राइवेट बैंक की नौकरियां दिखाई देंगी जिनमें बैंक मैनेजर, बैंक स्टाफ, क्लर्क आदि की नौकरियां होंगी.
- आप अपनी योग्यता के अनुसार जो नौकरी पाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने वह जॉब दिखने लगेगी, उसमें लिखे निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें और नीचे दाईं ओर अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपसे आपकी पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, दस्तावेज आदि मांगा जाएगा. जिसे आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है.
- सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आप भरे हुए फॉर्म को एक बार चेक कर लें और फिर नीचे दिए गए एप्लाइड के विकल्प पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपका आवेदन उस बैंक में पहुंच जाएगा और आपको आपके मोबाइल नंबर पर या ईमेल पर इंटरव्यू की तारीख भेज दी जाएगी. इस प्रकार आप naukri.com एप के माध्यम से प्राइवेट बैंकों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
प्राइवेट बैंक सैलरी (Private Bank Salary)
यदि प्राइवेट बैंक में सैलरी की बात करें तो प्राइवेट बैंक में सैलरी अलग-अलग पदों के हिसाब से तय होती है. लेकिन ऊपर दिए गए बैंकों में सामान्य तौर पर एक बैंक मैनेजर की सैलरी करीब 45,000 से 50,000 हजार के बीच होती है. और उनका वेतन अनुभव के रूप में बढ़ता रहता है.
वही बैंक स्टाफ और क्लर्क की सैलरी की बात करें तो उन्हें 30 हजार से 35 हजार तक सैलरी दी जाती है. और धीरे-धीरे उनका वेतन बढ़ता रहता है. इसके साथ ही बैंक द्वारा उन्हें कुछ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.
FAQs Related to Private Banks
Question – प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – यदि आप निजी बैंक में जॉब पाना चाहते है, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 55% अंको के साथ ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. साथ ही आपको कंप्यूटर सर्टिफिकेट के साथ अच्छा ज्ञान होना चाहिए. तभी आप प्राइवेट बैंक में अच्छी नौकरी पा सकेंगे.
Question – 12वीं के बाद प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
Answer – अगर आप 12वीं के बाद प्राइवेट बैंक में नौकरी पाना चाहते है, तो आप 12वीं के डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन उसके लिए आपके पास कंप्यूटर क्वालिफाइड सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही टैली तथा अकाउंटेंट का अनुभव होना चाहिए, तभी आप प्राइवेट बैंक में डाटा ऑपरेटर की नौकरी भी पा सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Private Bank Me Job Kaise Paye | Eligibility Criteria for Private Bank Jobs, Salary इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए
- निजी बैंक में नौकरी के लिए योग्यता
- Private Bank Me Job ICICI में कैसे पाए
- Axis Bank में जॉब कैसे पाए
- HDFC Bank Me Job Kaise Paye
- दूसरे प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
- प्राइवेट बैंक में कौन-कौन सी जॉब उपलब्ध होती है?
- प्राइवेट बैंक सूचि (Private Bank List)
- किसी भी प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए आवेदन कैसे करें?
- प्राइवेट बैंक सैलरी
- FAQs Related to Private Banks
दोस्तों इस लेख में मैंने Private Bank Me Job Kaise Paye | Eligibility Criteria for Private Bank Jobs, Salary इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, और साथ ही यह जानकारी आपको Private Bank Me Job पाने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- सरकारी बैंक जॉब कैसे पाए
Leave a Reply