Professional Photographer Kaise Bane | Professional Photographer Banne Ke Liye Kya Kare – दोस्तों इस लेख में जानेंगे कि एक पेशेवर फोटोग्राफर कैसे बनें?
दोस्तों आज के समय में फोटोग्राफर की डिमांड कुछ अधिक बढ गई है. जिससे करियर के विकल्प बहुत अच्छे हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में सफल व्यक्ति को अच्छी आमदनी हो सकती है. इसलिए इस क्षेत्र को चुनने वाला व्यक्ति आसानी से अपना करियर बना सकता है.
देखा जाए तो आज के इस दौर में कोई भी काम या उत्सव फोटो के बिना अधूरा लगता है, जैसे कि जन्मदिन की पार्टी, समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनसभा, विवाह कार्यक्रम आदि. क्योंकि इस तरह के कार्यक्रमों में उच्च स्तर के ज्ञान वाले पेशेवर फोटोग्राफरों की मांग अधिक होती है.
अगर आप भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर (Professional Photographer) बनने की चाह रखते हैं, या फिर प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनकर करियर बनाना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने? (Professional Photographer Kaise Bane) इसकी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
फोटोग्राफर क्या होता है? (What is a Photographer)
एक्सपर्ट फोटोग्राफर वह होता है, जो विशेष अवसरों पर या समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन एवं उच्च क्वालिटी की तस्वीरे खिचता है. जिसके लिए फोटोग्राफर फोटो लेने के लिए तरह-तरह के कैमरों और उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं ताकि किसी भी वस्तु या व्यक्ति की तस्वीर बेहतरीन तरीके से ली जा सके. क्योंकि एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए उत्कृष्ट संचार कौशल और उच्च गुणवत्ता वाली फोटो खींचने का अनुभव होना बहुत जरूरी है.
प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए क्या करें?
प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए योग्यता
- फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है.
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए आप फोटोग्राफी से रिलेटेड सर्टिफिकेट या डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. जिसकी अवधि तीन माह से छह माह से लेकर तीन वर्ष तक होती है.
- अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा.
- वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो बिना एंट्रेंस एग्जाम के सीधे एडमिशन ले सकते हैं.
Photography Course Fees
फोटोग्राफी कोर्स फीस की बात करें, तो इस सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने तक की होती है. और इसकी फीस 45 हजार से 55 हजार के लगभग होती है. वहीं अगर डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है. जिसकी फीस 60 हजार से लेकर 90 हजार के आसपास सालाना हो सकती है.
इसके अलावा अगर बैचलर डिग्री कोर्स की बात करें, तो यह 3 साल का होता है, जिसकी फीस 60 हजार से 90 हजार के करीब-करीब ही होती है.
सफल प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने (Professional Photographer Kaise Bane in Hindi)
अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर (Professional Photographer) बनना चाहते हैं. तो फोटोग्राफी कोर्स आपके लिए मददगार हो सकता है. क्योंकि एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए आपकी स्किल्स काफी अच्छी होनी चाहिए. आपको बता दे की इस फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए कई कॉलेज हैं, जहां से आप फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं.
इस फोटोग्राफी कोर्स में आपको सभी तरह के फोटो के बारे में तथा फोटो कैसे कैप्चर करें इसकी पूरी जानकारी के बारे में विशेष रूप से बताया जाता है. क्योंकि फोटोग्राफी में इस विशेषज्ञता के साथ-साथ आपको फोटोग्राफी से जुड़ी हर चीज से परिचित होने का मौका मिलता है, जो आपको एक पेशेवर फोटोग्राफर बनने में मदद करता है.
इसके अलावा, इस वर्तमान समय में एंड्रॉइड मोबाइल फोन से डिजिटल कैमरों के साथ फोटो लेना पसंद करते हैं. अगर आप किसी न किसी वजह से फोटोग्राफी करते हैं, तो यकीनन आप एक अच्छे फोटोग्राफर बन सकते हैं. साथ ही एक फोटोग्राफर के साथ-साथ आपके पास इंटरपर्सनल स्किल्स का होना बहुत जरूरी होता है, जिससे आप बड़े संगठनों के साथ आसानी से डील कर सके.
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फील्ड में आने से पहले यदि आप फोटोग्राफर्स कोर्स करते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके लिए एक पेशेवर फोटोग्राफर बनना आसान हो जाएगा.
अगर आप किसी शादी समारोह में फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो उसके लिए फोटोग्राफी का कोर्स करना जरूरी नहीं है. उसके लिए आप किसी वेडिंग फोटोग्राफर के साथ रहकर सीख सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी खास फील्ड के लिए फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो आपको फोटोग्राफी में विशेषज्ञता हासिल करनी होगी.
फोटोग्राफी के लिए कोर्स (Course For Photography)
फोटोग्राफी के क्षेत्र में कई डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें करके आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनकर अपना करियर बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं फोटोग्राफी के कोर्स के बारे में जो निम्नलिखित है.
- सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी
- डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
- BSc इन फोटोग्राफी
- बैचलर इन फोटोग्राफी
- बीएससी इन सिनेमा & फ़िल्म मेकिंग
- बीएससी इन मास कॉम्युनिकेशन
- बैचलर इन मास कॉम्युनिकेशन
- डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशन
- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट फोटोग्राफी
- फैशन एंड फोटोग्राफी
- प्रोफेशनल कोर्स इन असिस्टेंट कैमरा डिपार्टमेंट
फोटोग्राफी में लोकप्रिय पाठ्यक्रम (Popular Courses in Photography)
- फोटोग्राफी में डिप्लोमा
- प्रोफेशनल फोटोग्राफी में डिप्लोमा
- कैमरा और प्रकाश तकनीक में डिप्लोमा
- कला फोटोग्राफी में व्यावसायिक डिप्लोमा
- फोटोग्राफी में एसोसिएट डिग्री
- Photography में स्नातक/बीएफए
- फैशन फोटोग्राफी में बीए ऑनर्स
- फोटोजर्नलिज्म में बीए ऑनर्स
- बीए विजुअल आर्ट्स एंड फोटोग्राफी
- Photography में एमएफए
- वन्यजीव फोटोग्राफी में फाउंडेशन कोर्स
- वेडिंग फोटोग्राफी में परिचयात्मक पाठ्यक्रम
Specialization in Photography
- फोटो पत्रकारिता (Photo Journalism)
- वैज्ञानिक फोटोग्राफी (Scientific Photography)
- खेल फोटोग्राफी (Sports Photography)
- फैशन फोटोग्राफी (Fashion Photography)
- वन्यजीव फोटोग्राफी (Wildlife Photography)
- शादी/घटना की तस्वीरें (Wedding/Event Photos)
- यात्रा फोटोग्राफी (Travel Photography)
- उत्पाद फोटोग्राफी (Product Photography)
- हवाई आलोक चित्र विद्या (Aerial Photography)
- वास्तु फोटोग्राफी (Architectural Photography)
फोटोग्राफी कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, मुंबई
- जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- पिक्सेल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, दिल्ली
- सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, ऐहमदबाद
- सिम्बोसिस इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी, पुणे
- NRAI स्कूल ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
- दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी, दिल्ली
फोटोग्राफी के विभिन्न प्रकार
- HDR Photography
- Long Exposure Photography
- Mobile Photography
- Travel Photography
- Photo Journalism
- Fashion Photography
- Scientific/Industrial Photography
- Event Photography
- Macro Photography
- Abstract Photography
- Candid Photography
- Forced Perspective Photography
- Astro Photography
- Aerial Photography
- Sports/Action Photography
- Architectural Photography
- Stock Photography
- Wildlife Photography
- Landscape Photography
- Food Photography
- Wedding Photography
फोटोग्राफी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स (Important Tips for Photography)
- बेहतरीन तस्वीर खींचने के लिए करीब जाकर तस्वीर खींचे, जिससे फोटो अच्छी और HD quality की फोटो आएगी.
- गुड फोटोग्राफर बनना है, तो ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें, साथ ही आप कैमरा लैंस का प्रयोग भी कर सकते है.
- अगर आप रोजाना फोटोग्राफी का अभ्यास करते हैं तो आपको फोटोग्राफी का बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो सकता है. इसलिए आप जितना हो सकें अधिक से अधिक अभ्यास करते रहे.
- अलग-अलग पोजीशन में फोटो लेने की कोशिश करें जिसके लिए आपको सामने वाले को सही तरीके से खड़े होने और तरह-तरह की तस्वीरें लेने के लिए कहना होगा.
- फोटोग्राफ में तत्वों को बिल्कुल भी न लाएं क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपका फोटोग्राफ बहुत भरा हुआ दिखाई देगा, जो आपके द्वारा लिए गए सभी फोटो को बर्बाद कर देगा, तो ऐसा कभी मत करो.
प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए करियर विकल्प (Career Options for Professional Photographers)
अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते हैं, तो आपके पास करियर के कई विकल्प मौजूद हैं. जहां आप अपने मनचाहे फोटोग्राफर को चुनकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं.
फोटो जर्नलिस्ट (Photo Journalist)
फोटो जर्नलिस्ट एक अखबार के लिए काम करता है. जो प्रतिदिन होने वाली घटनाओं की तस्वीरें खींचकर अखबार में छापने के लिए भेज देता है.
विज्ञापन फोटोग्राफी (Advertising Photography)
इस डिजिटल दुनिया में, कई लोग अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन एजेंसियों में हमेशा अच्छे फोटोग्राफर की मांग होती है. ऐसे में यदि आपमें रचनात्मकता का कोई विशेष गुण है, तो आपके लिए यहां विज्ञापन फोटोग्राफी बनने की अनंत संभावनाएं हैं.
फीचर फोटोग्राफी (Feature Photography)
फीचर फोटोग्राफर्स को तस्वीरों के जरिए कहानी समझानी पड़ती है, लेकिन इसमें अपना करियर बनाने के लिए आपको अपने विषय का गहरा ज्ञान होना चाहिए.
इवेंट फोटोग्राफी (Event Photography)
इवेंट फोटोग्राफी को किसी भी तरह के इवेंट में फोटोग्राफी करने का अवसर प्राप्त होता है. जैसे बर्थडे पार्टी, संगीत, शादी के पार्टी में, बिजनेश सेमिनार में, या फिर किसी भी अन्य प्रोग्रामों.
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी (Wildlife Photography)
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करने वाले उम्मीदवार का काम काफी जोखिम भरा होता है. क्योंकि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी को घने जंगलो में जाकर बड़े बड़े जानवरों जीव तथा जन्तुओं की फ़ोटो खिचनी होती है.
इनके अलावा फोटोग्राफी के क्षेत्र में और भी कई विकल्प हैं जहां आप अपना करियर बना सकते हैं. जैसे फाइन आर्ट वर्क, सपोर्ट फोटोग्राफी, लाइफस्टाइल फोटोग्राफी, स्पोर्ट्स फोटोग्राफी, साइंटिफिक फोटोग्राफी, फिल्म फोटोग्राफी, इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी, ऑटोमोबाइल फोटोग्राफी, ट्रैवल फोटोग्राफी, आर्किटेक्चर फोटोग्राफी आदि.
फोटोग्राफी में एंप्लॉयमेंट सेक्टर (Employment Sector in Photography)
- समाचार पत्र
- पत्रिका
- स्टूडियो
- एनजीओ उद्योग
- चिकित्सा संस्थान
- प्रेस और प्रकाशन गृह
- विज्ञापन एजेंसियां
- इवेंट मैनेजमेंट संगठन
प्रोफेशनल फोटोग्राफर में जॉब और करियर
- NGOs
- Play (खेल)
- Film production house
- Advertising agencies
- Industrial and medical institute
- Profession Photo Studio
- TV and News Channels
- Newspapers and magazines
- Fashion Show & Boutique
- Event management organization
प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सैलरी (Professional Photographer Salary)
प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सैलरी की बात करें, तो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर को सैलरी शुरुआत में आसानी से 20 हजार से 25 हजार तक मिल जाती है. और जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में अनुभव हासिल करते हैं, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. इसके अलावा अगर आप अपना खुद का स्टूडियो खोलते हैं, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
प्रोफेशनल फोटोग्राफर से जुड़े FAQs (FAQs related to Professional Photographers)
Question – फोटोग्राफर कोर्स फीस कितनी है?
Answer – Photography में सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 45 हजार से 55 हजार के लगभग होती है. वहीं डिप्लोमा कोर्स फीस 60 हजार से लेकर 90 हजार के आसपास वार्षिक होती है. और बैचलर डिग्री कोर्स फीस 60 हजार से 90 हजार के करीब-करीब ही होती है.
Question – प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए योग्यता क्या है?
Answer – फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए. उसके बाद फोटोग्राफी से रिलेटेड सर्टिफिकेट या डिग्री डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए. आप चाहे तो इसमें बैचलर डिग्री कोर्स भी कर सकते है.
Question – फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि कितनी होती है?
Answer – Photography में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने तक की होती है.
Question – प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए डिप्लोमा कोर्स की अवधि कितनी होती है?
Answer – प्रोफेशनल Photography के लिए डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 साल तक होती है.
Question – फोटोग्राफी के लिए बैचलर डिग्री कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – Photography के लिए बैचलर डिग्री कोर्स 3 साल का होता है.
Question – प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सैलरी कितनी है?
Answer – professional photographer की शुरुआती वेतन 20 हजार से 25 हजार तक होती है. जैसे-जैसे इस क्षेत्र में अनुभव हासिल करते हैं, वैसे-वैसे इनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. इसके अलावा अगर आप अपना खुद का स्टूडियो खोलते हैं, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. जो 40 हजार से 50 हजार करीब हो सकती है.
Question – फोटोग्राफर बनने के क्या फायदे हैं?
Answer – photographer बनने के बाद अगर आप खुद को एक कुशल फोटोग्राफर के रूप में स्थापित कर सकते हैं तो आपको पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि फोटोग्राफी एक रचनात्मक करियर है और इससे व्यक्ति के रचनात्मक कौशल का विकास होता है. साथ ही एक लोकप्रिय और अत्यधिक कुशल फोटोग्राफर को भारत में अधिक भुगतान किया जाता है. इतना ही नहीं, फोटोग्राफर बनने पर आपको नई-नई जगहों पर घूमने का मौका मिलता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Professional Photographer Kaise Bane | Professional Photographer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- फोटोग्राफर क्या होता है?
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए योग्यता
- Photography Course Fees
- सफल प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने?
- फोटोग्राफी के लिए कोर्स
- फोटोग्राफी में लोकप्रिय पाठ्यक्रम
- Specialization in Photography
- फोटोग्राफी कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान
- Photographer के विभिन्न प्रकार
- फोटोग्राफी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए करियर विकल्प
फोटो जर्नलिस्ट (Photo Journalist)
विज्ञापन फोटोग्राफी (Advertising Photography)
फीचर फोटोग्राफी (Feature Photography)
इवेंट फोटोग्राफी (Event Photography)
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी (Wildlife Photography) - फोटोग्राफी में एंप्लॉयमेंट सेक्टर
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर में जॉब और करियर
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सैलरी
- Professional Photographer से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Professional Photographer Kaise Bane | Professional Photographer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- पटवारी कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- बिजनेसमैन कैसे बने
Leave a Reply