Propose Day Kaise Manaya Jata Hai – Propose Day 2023 Best Tips – दोस्तों प्रपोज डे वैलेंटाइन डे वीक का दूसरा दिन होता है. जिसका प्रेमी कल्पस को बेसब्री से इंतजार रहता है.
यह दिन कपल्स के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपने दिल की बात कह देता है. यानी प्रेमी अपनी प्रेमिका से सच्चे प्यार का इजहार करता है.
वैलेंटाइन डे वीक में दूसरा दिन प्रपोज डे (Propose Day) होता है, जो हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप अपने दिल की बात अपने दिल में ही रख पाते हैं यानी प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपने दिल की बात कहने से कतराते है.
अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस लेख में हम आपको Propose Day Kaise Manaya Jata Hai – इसके लिए बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं. जिसके जरिए आप अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कह पाएंगे. तो इस लेख के साथ आखिर तक बने रहे –
प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है (Propose Day Kaise Manaya Jata Hai 2023)
प्रपोज डे (Propose Day) प्रेमी और प्रेमिका के लिए होता है, यानी यह दिन खासतौर पर दो प्यार करने वाले जोड़ों के लिए होता है. इस दिन प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे वीक के दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते हैं. और अपने दिल की बात अपने पार्टनर को कहते है. खैर, प्रस्ताव कई तरह से किए जा सकते हैं. आप चाहें तो अपने पार्टनर को घुटनों के बल बैठकर गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
कुछ प्रेमी प्रपोज डे पर ग्रीटिंग कार्ड देकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हैं तो कुछ अपने सच्चे प्यार की शायरी बोलकर अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं तो कुछ गाना गाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
इतना ही नहीं आज के इस सोशल मीडिया के दौर में लोग गैजेट्स और सोशल मीडिया के जरिए Photos, Wallpapers, SMS भेजकर भी प्रपोज करते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि प्रपोज डे न सिर्फ नए कपल्स के लिए खास होता है बल्कि जो लोग पहले से ही कपल बन चुके होते हैं वे भी इस दिन अपने प्यार का इजहार करते है, ताकि उनका रिश्ता और भी मजबूत हो जाए.
2023 वैलेंटाइन वीक लिस्ट (2023 Valentine Week List)
- फरवरी 7 – Rose Day
- February 8 – Propose Day
- February 9 – Chocolate Day
- फरवरी 10 – Teddy Day
- February 11 – Promise Day
- February 12 – Hug Day
- फरवरी 13 – Kiss Day
- February 14 – Valentine’s Day
Propose Day कब है? 2023
Propose Day फरवरी के महीने में आता है. इसलिए फरवरी के महीने को प्यार और रोमांस का महीना कहा जाता है. क्योंकि फरवरी महीने में ही Valentine’s Day Week की शुरुआत हो जाती है.
शुरुआत में 7 फरवरी को पहला दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है. यह उत्सव 14 फरवरी तक चलता है. इस बीच, एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन आता है जिसे “प्रपोज डे” कहा जाता है जो हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है.
प्रपोज डे के लिए बेस्ट टिप्स (Best Tips for Propose Day)
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो सबसे पहले आपको उसके बारे में जानकारी हासिल करनी होगी. धीरे-धीरे करीब आने के लिए आप दोनों के लिए एक-दूसरे को जानना बेहद जरूरी है. इसलिए बात करने का अवसर खोजें. और दोस्ती का हाथ बढ़ाए.
किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले यह जान लेना चाहिए कि वह सिंगल है अथवा नहीं, अगर सिंगल है तो अपने प्यार को प्रपोज करने का मौका ढूंढे, क्या पता हां में जवाब मिल जाए. अगर वह पहले से ही किसी रिश्ते में है तो आपको प्रपोज नहीं करना चाहिए. यह आपके दोस्तों को बिगाड़ सकता है.
आप जिस लड़की से प्यार करते हैं और वह लड़की भी आपको पसंद करती है तो आप अपने प्यार को प्रपोज करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स का इस्तेमाल कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. या आप कोई ऐसी जगह ढूंढ सकते हैं जहां से आपकी गर्लफ्रेंड रोजाना आनाजाना करती हो, ऐसी जगह अपने दिल की बात लिखे, जहाँ उसकी नजर पड़ सके. जिससे आपकी गर्लफ्रेंड समझ जाएगी कि आप उससे कितना प्यार करते हैं.
ध्यान रखें कि आप किसी को आपसे प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. अगर वह आपको पसंद नहीं करती है, तो उसकी भावनाओं का सम्मान करे. प्यार करने के लिए उन्हें ज़बरदस्ती न करें, इससे आपके रिश्ते ख़राब हो सकते हैं.
यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लाइट में कहीं जा रहे हैं और प्रपोज डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना चाहते हैं तो वहां अपने दिल की बात अनाउंस करके कह सकते हैं.
यदि आप अपनी प्रेमिका के साथ मूवी देखने के लिए सिनेमाघर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको मूवी के इंटरवल के दौरान अपने प्रपोजल वीडियो को चलाने की व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे आपकी गर्ल फ्रेंड्स प्रभावित होंगी. या इसके अलावा आप कुछ एक्टिविटी करते हुए भी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर सकते हैं.
अपने साथी को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने की योजना बनाएं और रोमांटिक माहौल में घुटने पर बैठें और उसका हाथ पकड़कर अपने प्यार का इजहार करें या शादी के लिए प्रपोज करें.
आप अपने पार्टनर को वीडियो के जरिए प्रपोज करना चाहते हैं तो आपको अपने दिल की बात को वीडियो में रिकॉर्ड करना होगा और उस वीडियो को अपने पार्टनर को भेजना होगा, जिसे देखकर आपका पार्टनर काफी खुश हो जाएगा.
प्रपोज डे शायरी इन हिंदी (Propose Day Shayari in Hindi)
जिसे मैं रोज करता हूं, वो बंदगी हो तुम
जो मुझे जान से प्यारी है, वो जिंदगी हो तुम
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ
तुम्हारी हर अदा को, सलाम करता हूं
आज से मैं, जिंदगी, तुम्हारे नाम करता हूं
Happy Propose Day – I Love You
गुलाब का फूल देकर
यह बात कह रहा हूं
प्रपोज डे के दिन अपने
प्यार का इजहार कर रहा हूं
जो मुझे, मुझसे ही प्यारी है
वो खुशी तुम्हारी है
कितना प्यार है तुमसे, ये कैसे कहूं
बस इतना समझ लो
मुझे मेरी हंसी से ज़्यादा
तुम्हारी हंसी प्यारी है
ये बात मुझे स्वीकार है
प्रपोज डे के दिन कह रहा हूं
कि मुझे तुमसे प्यार है
मेरी ज़िन्दगी में आई हो तुम
जिस दिन से
प्रेम का अनुभव प्राप्त हुआ है
उस दिन से
आंखों में आंखें डाले
तुमसे इक बात कहता हूं
मैं तुम्हें बरसों से चाहता हूं
तुमसे दिल की बात कहने की
घड़ी आ ही गई
तुमसे प्यार का इजहार करने की
घड़ी आ ही गई
इश्क़ तो बेइंतहा है तुमसे
पर कहा नहीं जाता
करूं भी क्या, मेरा प्यार
दो लफ़्ज़ों में नहीं समाता
हैप्पी प्रपोज डे – आई लव यू
Propose Day Shayari in English
I salute your every gesture
From today onwards I dedicate my life to you
you came in my life
since the day
have experienced love
from that day
You are the worship that I do everyday
You are the life that is dear to me
I accept this
saying on propose day
that i love you
Happy Propose Day – I Love You
love only you
I spend my life on you
Can’t live a moment without you
express my love today
by giving roses
saying this
on propose day
expressing love
eye to eye
tell you something
i’ve wanted you for years
to tell you my heart
the time has come
to express love to you
the time has come
I love you endlessly
but it is not said
what can i do my love
does not fit in two words
who is dear to me
that happiness is yours
How can I say how much I love you
Just understand this
me more than my laugh
your laugh is cute
Happy Propose Day – I Love You
दोस्तों इस लेख में Propose Day Kaise Manaya Jata Hai – Propose Day 2023 Best Tips बताये है. मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा.
अगर आपको यह लेख प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है? और प्रपोज डे के दिन अपने प्रेमिका को प्रपोज करना चाहते है, तो इस लेख में बताएं गए टिप्स उपयुक्त हो सकते है, यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- हग डे कैसे मनाया जाता है?
- किस डे कैसे मनाया जाता है?
- वैलेंटाइन डे पर शायरी
- प्रॉमिस डे कोट्स
- रोज डे कैसे मनाया जाता है
- हैप्पी रोज डे शुभकामनाएं मैसेज
Leave a Reply