Proxy Server Kya Hai | Proxy Server Ke Prakar Aur Fayde – दोस्तों इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में आपको पता होना चाहिए कि प्रॉक्सी सर्वर क्या है? इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Proxy Server क्या है? प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार और इसके फायदों से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार रूबरू कराने जा रहा है.
अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि Proxy Server Kya Hai | Proxy Server Ke Prakar Aur Fayde के बारे में, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
प्रॉक्सी सर्वर क्या है? (What is Proxy Server In Hindi Information)
अगर हम Proxy Server की बात करें तो प्रॉक्सी सर्वर एक Computer System या Router है, जो सर्वर और क्लाइंट के बीच ट्रांसफर का काम करता है. और इतना ही नहीं, यह फ़ायरवॉल बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले कुछ उपकरणों में से एक है. इसलिए इस प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग ऐसे कई कार्यों के लिए किया जाता है. इसके अलावा, प्रॉक्सी सर्वर हमलावर को निजी नेटवर्क पर हमला करने से रोकने में भी सहायता प्रदान करता है.
वैसे तो हम वेबसाइट को कंप्यूटर सिस्टम में देख तो सकते हैं, लेकिन जो सिस्टम वेबसाइट के सर्वर से जुड़ता है वह कुछ और होता है जिसे प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server) कहते हैं.
अगर कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि हम किसी भी वेबसाइट को सीधे अपने कंप्यूटर से एक्सेस न कर हम किसी प्रॉक्सी सर्वर के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. क्योंकि प्रॉक्सी सर्वर User और Website Server के बीच एक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है.
यदि आप किसी भी प्रकार का अनुरोध भेजते हैं, तो यह उसे प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजता है साथ ही वेबसाइट की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया या सामग्री आपके कंप्यूटर तक प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से ही पहुंचती है.
प्रॉक्सी सर्वर कितने प्रकार के होते हैं? (What are the Types of Proxy Servers)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रॉक्सी सर्वर कई तरह के होते हैं. इसलिए उनका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए भी किया जाता है. तो आइए जानते हैं निम्न प्रकारों के बारे में.
- फॉरवर्ड प्रॉक्सी (Forward Proxy)
- रिवर्स प्रॉक्सी (Reverse Proxy)
- एसएसएल प्रॉक्सी (SSL Proxy)
- बेनामी प्रॉक्सी (Anonymous Proxy)
- डाटा सेंटर प्रॉक्सी (Data Center Proxy)
- साझा प्रॉक्सी (Shared Proxy)
- घूर्णन परदे के पीछे (Rotating Proxies)
- उच्च गुमनामी प्रॉक्सी (High Anonymity Proxy)
फॉरवर्ड प्रॉक्सी (Forward Proxy)
अग्रेषित प्रॉक्सी (Forward Proxy) क्लाइंट के अनुरोधों को लक्ष्य सर्वर पर अग्रेषित करता है. जिससे दोनों के बीच संवाद हो सके. क्लाइंट प्रॉक्सी इस सर्वर सेप्टिक करता है. और यह कौन सा शोध चाहता है, प्रॉक्सी आगे जो लक्ष्य सर्वर से अनुरोध करता है जहां वह शोध उपलब्ध है.
रिवर्स प्रॉक्सी (Reverse Proxy)
रिवर्स प्रॉक्सी का उपयोग इंटरनेट से क्लाइंट सर्वर तक अनुरोध तक पहुंचने के लिए किया जाता है.
एसएसएल प्रॉक्सी (SSL Proxy)
SSL (Secure Sockets Layer) का इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में किया जाता है. जैसे अगर आप ई-कॉमर्स पर कुछ भी खरीदते हैं, तो उनकी इस साइट में एक एसएसएल प्रॉक्सी होती है जिसके जरिये ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमारे डेटा की सुरक्षा करती है.
बेनामी प्रॉक्सी (Anonymous Proxy)
Anonymous Proxy यह प्रॉक्सी क्लाइंट (Proxy Client) को गोपनीयता प्रदान करता है. यह क्लाइंट के आईपी एड्रेस को छुपाता है ताकि Hacker आदि कोई भी व्यक्ति क्लाइंट के स्थान का पता नहीं लगा सके.
डाटा सेंटर प्रॉक्सी (Data Center Proxy)
Data Center Proxy यह प्रॉक्सी सर्वर किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) से संबद्ध नहीं है. लेकिन डेटा केंद्र के माध्यम से किसी अन्य निगम द्वारा प्रदान किए जाते हैं. इसके अलावा इसमें प्रॉक्सी सर्वर एक Physical Data Center में मौजूद होता है और इस सर्वर के जरिए यूजर्स के रिक्वेस्ट को रूट किया जाता है.
साझा प्रॉक्सी (Shared Proxy)
Shared Proxy इसका उपयोग एक साथ एक से अधिक उपयोक्ताओं द्वारा किया जाता है. ये प्रॉक्सी सर्वर आपको एक आईपी एड्रेस देते हैं जिसे अन्य लोगों द्वारा साझा किया जा सकता है. और यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक अच्छा विकल्प होता है जिनके पास खर्च करने के लिए बहुत पैसा नहीं है और जिन्हें तेज कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है. इसका मुख्य लाभ इसकी कम कीमत है.
उच्च गुमनामी प्रॉक्सी (High Anonymity Proxy)
उच्च गुमनामी प्रॉक्सी ये Proxy servers समय-समय पर वेब सर्वर पर जो मौजूद आईपी पता बदलते हैं. जिससे यह ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि कौन सा ट्रैफिक किसका है और कहां से आ रहा है. यह इंटरनेट पढ़ने का सबसे निजी और सुरक्षित तरीका है.
घूर्णन परदे के पीछे (Rotating Proxy)
Rotating Proxy यह प्रॉक्सी इससे जुड़ने वाले प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक अलग आईपी पता प्रदान करता है. जैसे ही यूजर्स कनेक्ट होते हैं, उन्हें एक एड्रेस दिया जाता है जो इससे जुड़े सभी पुराने डिवाइस के एड्रेस से यूनिक होता है. ये उन उपयोगकर्ताओं के लिए आदर्श हैं जिन्हें नियमित रूप से बहुत सारे वेब स्क्रैपिंग करने की आवश्यकता होती है. यह प्रॉक्सी आपको बिना पहचाने एक ही वेबसाइट का बार-बार उपयोग करने की अनुमति देता है.
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कैसे करें? (How to Use Proxy Server)
वेब बेस्ड प्रॉक्सी (Web Based Proxy) का उपयोग करके
इसमें आपको एक प्रॉक्सी वेबसाइट का इस्तेमाल करना होता है. इसलिए सबसे पहले आपको Google में best free online proxy लिखकर search करना है. उसके बाद आपको कई तरह की वेबसाइट मिल जाएगी जो फ्री में प्रॉक्सी की सुविधा देती है. और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसे इस्तेमाल करने का यह सबसे सुविधाजनक तरीका है. यदि आप प्रॉक्सी वेबसाइट का उपयोग करना चाहते हैं, तो उस वेबसाइट का पता Google में खोजी गई वेबसाइट के टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना होगा. जिसे आप देखना चाहते हैं.
वेब ब्राउज़र (Web Browser) का इस्तेमाल करके
इसमें आपके लिए प्रॉक्सी सर्वर से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आईपी एड्रेस और पोर्ट नंबर जानना बहुत जरूरी है. आप चाहें तो Google पर सर्च कर सकते हैं. क्योंकि इसमें आप आईपी पता और पोर्ट नंबर मिलने के बाद ही ब्राउजर की सेटिंग में जा सकते हैं. और आप प्रॉक्सी सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.
Google क्रोम में प्रॉक्सी का इस्तेमाल कैसे करे? (How to Use Proxy in Google Chrome)
अगर आप Google Chrome में प्रॉक्सी का इस्तेमाल करना चाहते है, तो निचे दिए गई स्टेप को फ़ॉलो करे.
- सर्वप्रथम आप गूगल क्रोम की सेटिंग में जाएं
- उसके बाद आप “Advanced” के विकल्प पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आप नीचे स्क्रॉल (Scroll) करें और System वाले सेक्सन में जाएं.
- उसके बाद आप ओपन प्रॉक्सी सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद LAN setting के बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आप Use a Proxy Server for your LAN के चेक बॉक्स को इनेबल करे
- enable करने के बाद address में Proxy आईपी एड्रेस और पोर्ट वाले खाने में port number डाले
- IP address and port number डालने के बाद उसे सेव करें और अप्लाई करें
Firefox में प्रॉक्सी का उपयोग कैसे करें? (How to Use Proxy in Firefox)
अगर आप Firefox में प्रॉक्सी का उपयोग करना चाहते है, तो हम आपको निचे उपयोग करने की प्रक्रिया बता रहे है, जिसे फ़ॉलो कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.
- Firefox में सर्वप्रथम आप option या फिर preference में जाएं
- उसके बाद आप “Advanced” के विकल्प पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आप फिर नेटवर्क टैब में जाए
- Network Tab में जाने के बाद Connection section में जाकर सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करे
- Settings option पर जाने के बाद मैनुअल Proxy Configuration को सेलेक्ट करे
- सेलेक्ट करने के बाद फिर आपको Proxy का आईपी एड्रेस और पोर्ट नंबर दर्ज करना होगा
- उसके बाद आप Use this Proxy Server for all Server protocols को enable कर सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
यह भी पढ़े
Proxy Server का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
- ऑनलाइन सुरक्षा के लिए
- उपयोगकर्ता की पहचान को गुप्त रखने के लिए
- साइबर सुरक्षा के लिए
- इंटरनेट के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए
- प्रॉक्सी सर्वर एक कैशे सर्वर के रूप में उपयोग किया जाता है
प्रॉक्सी सर्वर के फायदे (Advantages of Proxy Server)
- किसी भी संगठन का प्रॉक्सी सर्वर उसके सर्वर को हैक होने से बचाता है.
- प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग ज्यादातर कैशिंग के लिए किया जाता है.
- ब्लॉक वेबसाइट को प्रॉक्सी सर्वर द्वारा खोला जा सकता है या उपयोगकर्ता के अनुरोध पर वेबसाइट को ब्लॉक भी किया जा सकता है.
- प्रॉक्सी सर्वर में आईपी एड्रेस छिपा हुआ डेटा होता है.
- उपयोगकर्ता की पहचान छिपाने में प्रॉक्सी सर्वर बहुत मददगार होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Proxy Server Kya Hai | Proxy Server Ke Prakar Aur Fayde से जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- प्रॉक्सी सर्वर क्या है?
- Proxy Server कितने प्रकार के होते हैं
- प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कैसे करें
- Google क्रोम में प्रॉक्सी का इस्तेमाल कैसे करे
- Firefox में प्रॉक्सी का उपयोग कैसे करें
- Proxy Server का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
- प्रॉक्सी सर्वर के फायदे
दोस्तों इस लेख में मैंने Proxy Server Kya Hai | Proxy Server Ke Prakar Aur Fayde इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे आशा है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी Proxy Server से जुड़ी जानकारी जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जरुर शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Agricultural Scientist कैसे बने
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- बैंक में खाता कैसे खोले
- अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- एक किसान (Farmer) की दुःख भरी कहानी
- पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में आया या नही ऐसे चेक करें
- PM Kisan लिस्ट 2022
Leave a Reply