PTI Teacher Kaise Bane Details in Hindi – PTI Teacher Banne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में हम पीटीआई टीचर कैसे बने? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों, सरकारी संस्थानों या निजी संस्थानों में पीटीआई शिक्षक की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि देश में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए शिक्षा के लिए कई सरकारी संस्थान या निजी संस्थान खोले जा रहे हैं, जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा भी दी जा रही है. जैसे खेलकूद, स्पोर्ट्स, योगा, व्यायाम आदि में फिट रहने के लिए पीटीआई शिक्षक की आवश्यकता होती है. ऐसे में यदि आप पीटीआई शिक्षक बनकर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
अगर आप भी पीटीआई शिक्षक के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और पीटीआई शिक्षक कैसे बनें (PTI Teacher Kaise Bane), इस बारे में जानकारी की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि PTI Teacher Kaise Bane Details in Hindi – PTI Teacher Banne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही हम उम्र, प्रक्रिया, कर्तव्यों, लाभ, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
PTI Full Form in Hindi & English
- English – Physical Training Instructor
- Hindi – शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक / व्यायाम अनुदेशक
- P – Physical
- T – Training
- I – Instructor
- पी – भौतिक
- टी – प्रशिक्षण
- आई – प्रशिक्षक
पीटीआई टीचर क्या है (What is PTI Teacher Details in Hindi)
PTI का पूरा नाम “Physical Training Instructor” होता है, जिसका हिंदी अर्थ “शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक / व्यायाम अनुदेशक” होता है. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर का इस्तेमाल मुख्य रूप से ब्रिटिश सैनिकों, पुलिस, साथ ही अन्य राष्ट्रमंडल देशों में फिटनेस में शिक्षक के लिए किया जाता है. इसलिए पीटीआई शिक्षक को हर स्कूल में विशेष महत्व दिया गया है.
PTI केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में शारीरिक शिक्षा टीचर का पद है. पीटीआई शिक्षक बच्चों को physical education के बारे में शिक्षित करते हैं और physical exercise/PT भी कराते हैं. कुछ जगहों पर पीटीआई के टीचर sports teachers के रूप में भी कार्य करते हैं.
इतना ही नहीं, पीटीआई शिक्षक कई संस्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, जिम प्रशिक्षण केंद्र आदि में शारीरिक प्रशिक्षक या शारीरिक शिक्षा शिक्षक के रूप में काम करते हैं. शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक का मुख्य काम शारीरिक शिक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण / शारीरिक व्यायाम प्राप्त करना है.
योग्यता (Eligibility)
इच्छुक उम्मीदवार जो पीटीआई शिक्षक बनना चाहते हैं, ऐसे उम्मीदवारों के पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए, जो इस प्रकार हैं.
- पीटीआई शिक्षक बनने के लिए, उम्मीदवार को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12वीं) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- इस कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed) या डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (D.P.Ed) किया होना चाहिए.
- पीटी टीचर बनने के लिए फिजिकल एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए.
- इसमें प्रवेश के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश स्वीकार करते हैं.
यह भी पढ़ें
Age Limit to Become PTI Teacher
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
- इसमें उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग (SC/ ST) के उम्मीदवारों को कुछ छुट दिया गया है.
- लेकिन अगर आपने एमपीएड कोर्स किया है तो उम्र की कोई पाबंदी नहीं है और आप इस कोर्स को किसी भी उम्र सीमा में पूरा कर सकते हैं.
पीटीआई टीचर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स (Skills Required to Become a PTI Teacher)
- पीटीआई शिक्षक अपने छात्रों को स्वस्थ, सक्रिय जीवन जीना सिखाते हैं.
- छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस के सभी गुणों का प्रदर्शन कराते है.
- शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और छात्रों को उचित स्वास्थ्य और खाने की आदतों का मूल्य सिखाना आना चाहिए.
- शारीरिक फिटनेस, टीम के खेल में अनुभव, और मजबूत पारस्परिक और संचार कौशल होना चाहिए.
- टीम की गतिशीलता, काइन्सियोलॉजी और पोषण का ज्ञान हो.
पीटीआई शिक्षक के लिए कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया (College Admission Process for PTI Teacher)
- अपने चुने हुए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त करना होगा.
- वेबसाइट में साइन इन करने के बाद, जो आप करना चाहते हैं, अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें.
- शैक्षिक योग्यता, श्रेणी आदि के साथ आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन पत्र जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आगर आपका प्रवेश entrance test पर आधारित है तो पहले entrance test के लिए पंजीकरण करें और फिर परिणाम के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें.
- कॉलेज में आपका चयन प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाता है. इसलिए entrance test की सूची जारी की जाती है.
पीटीआई टीचर कैसे बने (PTI Teacher Kaise Bane Details in Hindi)
पीटीआई टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करें. 12वीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor of Physical Education (B.P.Ed) या Diploma in Physical Education कोर्स करें.
शारीरिक शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप पीटीआई/शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि समय-समय पर PTI Teacher Vacancy के पदों पर भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन सामने आता रहता है. तब आपको इस पद के लिए आवेदन करना होता है.
आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. सभी दस्तावेजों की जांच के बाद पीटी शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र उपलब्ध होता है.
आप चाहें तो शारीरिक शिक्षा में इंटर्नशिप पूरा कर सकते हैं और शारीरिक शिक्षा स्वीकृति के लिए आप अपने राज्य की आवश्यक परीक्षाएं दे सकते हैं, उसके बाद आप अपने शिक्षण लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीटीआई टीचर के लिए मुख्य कोर्स (Main Course for PTI Teacher)
D.P.Ed :- Diploma in Physical Education यह कोर्स 1 से 8 तक के कक्षा विद्यार्थियों के लिए Physical Teacher बनने के लिए है, जो दो साल का कोर्स है.
B.P.Ed :- Bachelor of Physical Education (शारीरिक शिक्षा स्नातक), यह पाठ्यक्रम कक्षा 6-10 के छात्रों के लिए Physical Teacher तैयार करने और कक्षा 11-12 के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा, खेलकूद के आयोजन के लिए है. इस पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष है.
M.P.Ed :- Master of Physical Education (मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), यह कोर्स 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फिजिकल टीचर तैयार करने का वोकेशनल कोर्स है. इस कोर्स की अवधि दो साल की होती है.
पीटीआई टीचर के विभिन्न प्रकार (Different Types of PTI Teacher)
फिजिकल ट्रेनर – एक ऐसा ट्रेनर होता है जो छात्रों को विभिन्न प्रकार के व्यायाम के माध्यम से फिट रहना सिखाता है, जिससे शारीरिक स्वास्थ्य सही हो सकता है.
हेल्थ कोच (Health Coach) – यह एक मेंटर है जिसके माध्यम से छात्रों और लोगों को स्वस्थ रहना सिखाया जाता है साथ ही स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी भी दी जाती है.
क्रिकेट कोच (Cricket Coach) – यह एक ऐसे व्यक्ति के रूप में होता है जो विशेष रूप से क्रिकेट के काम को प्रशिक्षित करता है और छात्रों को अधिक से अधिक विस्तार से सिखाता है ताकि वे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग ले सकें.
स्पोर्ट्स कोच (Sports Coach) – यह एक शिक्षक की भूमिका होती है, जहां एक विशेष खेल को निर्देशित किया जाता है, जिसके तहत क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसे खेल खेलने का काम किया जाता है. जिसमें खिलाड़ियों को सही दिशा-निर्देशों पर ध्यान देकर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है और सही तरीके से नियमों का पालन करना सिखाया जाता है.
पीटीआई के लिए बेस्ट कॉलेज (Best college for PTI)
- College Of Physical Education, Pune
- Jyotiba College Of Physical Education, Nagpur
- Indira Gandhi Institute of Physical Education and Sports Sciences, Delhi
- YMCA College Of Physical Education, Chennai
- Ballia Pal College Of Physical Education, Balasore
- S SS College Of Physical And College Of Education, Jalgaon
- Laxmibai National Institute Of Physical Education, Gwalior
- Government College Of Physical Education, Bhubaneswar
पीटीआई टीचर के कर्तव्य (Duties of PTI Teacher)
PTI शिक्षक का कर्तव्य छात्रों को खेल के प्रति जागरूक करना और विभिन्न प्रकार के छात्रों की प्रगति की निगरानी करना भी है ताकि उन्हें सीखने का पूरा अवसर मिल सके. इसके अलावा अगर कोई विकलांग छात्र है तो उसकी सभी जरूरतों को पूरा करके उसे भरपूर अवसर दें ताकि वह आगे बढ़ सके.
इतना ही नहीं पीटीआई शिक्षक को एक ऐसा वातावरण बनाना होता है, ताकी बच्चा सुरक्षित महसूस कर सके और अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा करते हुए पीटीआई शिक्षक का सम्मान कर सके.
ऐसे कई तरह से पीटीआई शिक्षक को छात्रों का ध्यान रखना पड़ता है, जिसके तहत पोषण और स्वास्थ्य, प्राथमिक चिकित्सा, कक्षा प्रबंधन पर भी विशेष जोर दिया जाता है ताकि बच्चे को किसी भी तरह की कमी महसूस न हो.
पीटीआई टीचर के लाभ (Benefits of PTI Teacher)
- इस कोर्स को करने के बाद उच्च नौकरी पाना आसान होता है.
- इसके माध्यम से छात्रों को शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जा सकता है.
- पीटीआई शिक्षक बन जाने के बाद आप अपने आपको फिट रख सकते है और साथ ही लोगों को फिट रहने के सही टिप्स बता सकते है.
- विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों की ओर अग्रसर करने का कार्य भी किया जा सकता है.
- विभिन्न खेलों के प्रति जागरूकता लाकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाया जा सकता है.
पीटीआई टीचर के लिए जॉब क्षेत्र (Job Area for PTI Teacher)
- Government School
- Public Schools
- Private Schools
- Fitness Center
- Online Health Coaching
- Gym Training Center
- Health Care Hospital
पीटीआई टीचर की सैलरी (PTI Teacher Salary)
पीटीआई शिक्षक के वेतन की बात करें तो उनका वेतन अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है. फिर भी शुरुआत में पीटीआई शिक्षक को आराम से 20 हजार से 25 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है. अगर आप पीटीआई के सरकारी शिक्षक हैं तो आपको 30 हजार से 35 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाता है.
PTI Teacher FAQs
Question – PTI टीचर का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – पीटीआई का फुल फॉर्म Physical Training Instructor होता है.
Question – पीटीआई शिक्षक के लिए योग्यता क्या है?
Answer – PTI शिक्षक बनने के लिए, उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना होगा. साथ ही 12वीं कक्षा में कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए. इस कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed) या डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (D.P.Ed) किया होना चाहिए.
Question – पीटीआई टीचर का वेतन क्या है?
Answer – PTI शिक्षक को आराम से 20 हजार से 25 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है. अगर आप पीटीआई के सरकारी शिक्षक हैं तो आपको 30 हजार से 35 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाता है.
Question – PTI का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – पीटीआई का हिंदी फुल फॉर्म “शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक / व्यायाम अनुदेशक” होता है.
Question – पीटीआई टीचर बनने के लिए कौन से कोर्स कर सकते है?
Answer – D.P.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed जैसे कोर्स कर आप पीटीआई टीचर बन सकते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में PTI Teacher Kaise Bane details in Hindi – PTI Teacher Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- PTI Full Form in Hindi & English
- पीटीआई टीचर क्या है?
- पीटीआई टीचर के लिए योग्यता
- Age Limit to Become PTI Teacher
- पीटीआई टीचर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
- PTI शिक्षक के लिए कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया
- पीटीआई टीचर कैसे बने?
- पीटीआई टीचर के लिए मुख्य कोर्स
- PTI Teacher के विभिन्न प्रकार
- पीटीआई के लिए बेस्ट कॉलेज
- पीटीआई टीचर के कर्तव्य
- PTI Teacher के लाभ
- Job Area for PTI Teacher
- पीटीआई टीचर की सैलरी
- PTI Teacher FAQs
दोस्तों इस लेख में PTI Teacher Kaise Bane details in Hindi – PTI Teacher Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी PTI Teacher Kaise Bane इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply