GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
ऐसी कौन सी चीज है जिसका नाम लेने पर वह तुरंत टूट जाती है?
GK Quiz In Hindi : जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
सवाल : चाँदबीबी कहाँ की शासक थी?
जवाब : अहमदनगर
सवाल : इंटरनेट द्वारा सन्देश भेजना क्या कहलाता है?
जवाब : ई-मेल
सवाल : सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का कार्य क्या है?
जवाब : रोग प्रतिरोधक क्षमता
सवाल : अर्थशास्त्र का जनक कौन कहलाता है?
जवाब : एडम स्मिथ
सवाल : बीजक किसकी रचना है?
जवाब : संत कबीरदास
सवाल : खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
जवाब : मौलाना मोहम्मद अली
सवाल : किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी?
जवाब : जलियाँवाला बाग हत्याकांड
सवाल : विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा है?
जवाब : टोक्यो
सवाल : मैराथन दौड की दूरी कितनी होती है?
जवाब : 26 मील 385 गज
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसका नाम लेने पर वह तुरंत टूट जाती है?
जवाब : चुप्पी
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसी कौन सी चीज है जिसका नाम लेने पर वह तुरंत टूट जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है?
- उस स्थान का नाम बताइए जिसे दुनिया की छत कहा जाता है?
- दुनिया का ऐसा कौन-सा पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है?
Leave a Reply