चार कुआं बिन पानी, चोर 18 बैठे लिए एक रानी आया एक दरोगा लाल, कुएं में दिया सबको डाल बताओ क्या?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज की पहेली – चार कुआं बिन पानी, चोर 18 बैठे लिए एक रानी आया एक दरोगा लाल, कुएं में दिया सबको डाल बताओ क्या? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – 2023 में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
जवाब – भारत
सवाल 2 – भारत और बांग्लादेश द्वारा संयुक्त रूप से मैत्री दिवस कब मनाने का किया गया है?
जवाब – 6 दिसंबर को
सवाल 3 – किस राज्य ने 71 वी सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में पुरुष किताब जीता?
जवाब – तमिलनाडु ने
सवाल 4 – केंद्रीय बजट 2021 के अनुसार राजकोषीय घाटा 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत आकलन किया गया है?
जवाब – 6. 8%
सवाल 5 – धर्म गार्जियन अभ्यास 2022 भारत ने किस देश के साथ आयोजित किया?
जवाब – जापान के साथ
सवाल 6 – किस देश की महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया
सवाल 7 – चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम की मेजबानी किस शहर ने की?
जवाब – पंचकुला
सवाल 8 – पक्के टाइगर रिजर्व किस राज्य में है जहां राष्ट्रीय बाघ संरक्ष प्राधिकरण(NTCA) की बीच की बैठक आयोजित की गई?
जवाब – अरुणाचल प्रदेश
सवाल 9 – किस अवधि को स्वदेशी भाषाओं का अंतरराष्ट्रीय सदक घोषित किया गया है?
जवाब – 2022 -32
सवाल 10 – चार कुआं बिन पानी चोर 18 बैठे लिए एक रानी आया एक दरोगा लाल कुएं में दिया सबको डाल
जवाब – आज के (Interesting Puzzle Quiz) सवाल का जवाब : कैरेमबोर्ड (Carromboard)
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर चार कुआं बिन पानी, चोर 18 बैठे लिए एक रानी आया एक दरोगा लाल, कुएं में दिया सबको डाल? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा सांप है जो एक कुन्टल से भी ज्यादा भारी होता है?
- किस फल को सीधा करने पर लड़की का नाम आता है?
- बिना धोए सब खाते हैं खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शरमाते हैं?
Leave a Reply