इस लेख में आप टॉप 50 दिमाग कि कसरत एवं दिमाग को हिला देने वाली हिंदी पहेलियाँ जानेंगे. जो आपके मानसिक शक्ति को मजबूत और दिमाग को तेज कर देगा.
आज के समय पहेलियाँ बुझाना और सुलझाना लोग काफी पसंद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए हिंदी पहेलियाँ का संग्रह लेकर आए है जो आपके मानसिक शक्ति को मजबूत एवं बुनियादी ज्ञान को तेज बना देगी।
जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके और हिंदी पहेलियाँ पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
पहेलियाँ कई प्रकार की होती हैं. कुछ पहेलियां मजेदार होती हैं तो कुछ को सुलझाना बेहद मुश्किल होता है जो दिमाग को सोचने पर मजबूर कर देता है। तो बने रहिए इन पहेलियों के साथ और अपने दिमाग की बत्ती जलाकर इन पहेलियों को सुलझाइए, यहां हम हिंदी पहेलियां उनके जवाब के साथ दे रहे हैं जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेंगी.
अजब-गजब दिमाग को तेज करने वाले हिंदी पहेलियाँ – Top 50 Mind Blowing Hindi Paheliya
क़. 1
बताइए ऐसा कौन सा दुकानदार हैं?
जो आपका माल भी लेता हैं,
और दाम भी
बताओ बताओ कौन?
इसका सही जवाब – सलून वाला
क़. 2
उस चीज का नाम बताए
जिसे लड़कीयाँ खाती भी हैं
और पहनती भी हैं
बताओ क्या होगा?
इसका सही जवाब – लौंग
क़. 3
ऐसी क्या चीज है,
जो जागे रहने पर ऊपर रहती है
और सो जाने पर
गिर जाती है
इसका सही जवाब – पलके
क़. 4
लालटेन लेकर उड़ता रहता मैं अंधेरी रात,
जलती बिना तेल बाती के गर्मी, सर्दी, बरसात..
बताओ बताओ कौन हूँ मैं?
इसका सही जवाब – जुगनू
क़. 5
ऐसा कौन सा फल है
जो कच्चे में मीठा लगता है,
और पकने के बाद खट्टा,
या कड़वा लगता है
बताओ क्या है?
इसका सही जवाब – अन्नस
क़. 6
धूप देख मैं आ जाऊँ
छाँव देख शर्मा जाऊँ
जब हवा करे मुझे स्पर्श
मैं उसमे समा जाऊँ
बताओ बताओ कौन हूँ मैं?
इसका सही जवाब – पसीना
क़. 7
तीन अक्षर का मेरा नाम
खाने के आता हूँ काम
मध्य कटे हवा हो जाता
अंत कटे तो हल कहलाता
बताओ बताओ मैं कौन हूँ?
इसका सही जवाब – हलवा
क़. 8
एक किले के दो ही द्वार
जिसके सैनिक लकड़ीदार
दीवार से टकरा गए
तो खत्म उसका सब ताव
बताओ बताओ क्या?
इसका सही जवाब – माचिस
क़. 9
लगातार ही खाता जाता
ठूस ठूस कर माल पचाता
सौ किलो से पेट भर जाता
तब वह अपना मुंह सिलवाता..
बताओ बताओ कौन हूँ?
इसक सही जवाब – बोरी
क़. 10
पढ़ने में, लिखने में दोनों में
आता काम,
कलम नही कागज नही,
बताओ क्या हैं मेरा नाम?
इसका सही जवाब – सिहाई
क़. 11
आदि कटे तो गीत सुनाऊँ
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ
अंत कटे साथ बन जाता
संपूर्ण सबके मन भाता
बताओ बताओ क्या?
इसका सही जवाब – संगीत
क़. 12
सफेद तन हरी पूंछ
न बुझे तो नानी से पूछ
बताओ क्या है?
इसका सही जवाब – मूली
क़. 13
मुझे उलट कर देखो
लगता हूँ मैं नौ जवान
कोई अलग न रहता मुझसे
बच्चा, बूढ़ा और जवान
बताओ क्या हूँ मैं?
इसका सही जवाब – वायु
क़. 14
जल से भरा एक मटका
जो है सबसे ऊँचा लटका
पी लो पानी है मीठा
ज़रा भी नहीं है खट्टा
क्या हूँ?
इसका सही जवाब – नारीयल (Coconut)
क़. 15
धन-दौलत से बड़ी है यह
सब चीजों से ऊपर है यह
जो पाए पंडित बन जाए
बिन पाए मूर्ख रह जाए
इस पहेली का सही जवाब – विद्या
क़. 16
बचपन जवानी हरी भरी
बुढ़ापा हुआ लाल
हरी थी तब फूटी थी जवानी
लेकिन बुढ़ापे में मचाया धमाल
बताओ क्या हूँ?
इस पहेली का सही जवाब – लाल मिर्च
क़. 17
बताओ कौन-सा जानवर है,
जो सोते समय भी जूते पहनकर रखता है, सुलझाए ये पहेली
इस पहेली का सही जवाब – घोड़ा
क़. 18
एक राजा की गजब है रानी,
दुम के रास्ते वो पीती है पानी
बताओ कौन?
इस पहेली का सही जवाब – दीपक
क़. 19
अंत कटे तो नग बन जाऊँ,
आदि कटे तो गर,
कट जाए यदि मध्य,
तो बन जाता हूँ नर
इस पहेली का सही जवाब – नगर
क़. 20
दो अंगुल की है सड़क
उस पर रेल चले बेधड़क,
लोगों के हैं काम आती
समय पड़े तो खाक बनाती
बताओ कौन?
इस पहेली का सही जवाब – माचिस
क़. 21
फल नहीं पर फल कहाउ
नमक मिर्ची के संग सुहाउ
खाने वाले की सेहत बढ़ाउ
सीता मैया की याद दिलाउ
बताओ क्या हूँ?
इस पहेली का सही जवाब – सीताफल
क़. 22
तीन अक्षर से लिखूँ अपना नाम,
उल्टा सीधा सभी एक समान..
इस पहेली का सही जवाब – चमच
क़. 23
दो सुंदर लड़के
दोनों एक ही रंग के,
एक बिछड़ जाए,
तो दूसरा काम न आए
इस पहेली का सही जवाब – जूते
क़. 24
काले कपडे,
क्डवी बोली स्वय चतुर कहलाता है
पाल पराए बच्चो को
वह मुर्ख भी बना जाता है
बताओ कौन है?
इस पहेली का सही जवाब – कौआ
क़. 25
बिन पंख के उड़े आकाश
लंबी पूंछ हमारे हाथ
इस पहेली का सही जवाब – पतंग
क़. 26
एक नारी के है दो बालक
दोनो एक ही रंग,
पहला चले दूसरा सोवे
फिर भी दोनों संग
बताओ बताओ क्या?
इस पहेली का सही जवाब – चक्की और पाट
क़. 27
सुलझाए ये पहेली- वह कौन सा फल हैं
जिसे कभी खरीदा नहीं जा सकता है?
इस पहेली का सही जवाब – मेहनत का फल
क़. 28
नहीं रहती वो,
फिर भी खाती है गोली
बच्चे बूढ़े डर जाते है
सुन कर इसकी बोली
इस पहेली का सही जवाब – बंदूक
क़. 29
एक ऐसा रूम बताओ,
जिसमे ना कोई दरवाजा होता है,
ना कोई खिड़कियां होती है, दम है, तो सुलझाए ये पहेली
इस पहेली का सही जवाब – मशरूम
क़. 30
ऐसी कौन सी चीज है,
जिसका नाम लो तो,
वह तुरंत टूट जाती है.
इस पहेली का सही जवाब – ख़ामोशी
क्र. 31
नाक पर चढ़ जाऊँ,
तो कान पकड़कर तुम्हे पढ़ाऊँ
बताओ बताओ मैं कौन हूँ?
इस पहेली का सही जवाब – चश्मा
क्र. 32
गर्मी में हैं जिससे हम घबराते,
जाड़े में हैं हम उसी को खाते,
उससे है प्रत्येक चीज चमकती,
दुनिया भी उससे खूब दमकती.
इस पहेली का सही जवाब – धूप
क्र. 33
छोटा सा है उसका पेट
लेता सारा जगत समेट
चार अक्षर का उसका नाम
कहानी – कविता भी करता हमको भेंट
इस पहेली का सही जवाब – अख़बार
क्र. 34
अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं
भूख लगे तो खा सकते हैं
और अगर ठण्ड लगे तो
उसे जला भी सकते हैं
बोलो क्या है वो?
इस पहेली का सही जवाब – नारियेल
क्र. 35
एक फूल यहां खिला
एक खिला कोलकाता
अजब-अजूबा हमने देखा
पत्ते के ऊपर पत्ता
बताओ बताओ क्या?
इस पहेली का सही जवाब – पत्तागोभी
क्र. 36
एक मुर्गा आता है
चल-चलकर रुक जाता है
चाकू लाओ गर्दन काटे
फिर चलने लग जाता है?
इस पहेली का सही जवाब – पेंसिल
क्र. 37
मेरे पास गला है,
पर सिर नहीं,
मेरे बाजु है पर हाँथ नहीं,
बताइये मैं कौन हूँ?
इस पहेली का सही जवाब – शर्ट
क्र. 38
जंगल में इसका मायका,
गांव शहर इसका ससुराल
जब घर में आ गयी दुल्हन
उठ चला सारा बवाल
इस पहेली का सही जवाब – झाड़ू
क्र. 39
एक पैर है काली धोती
जाड़े में हूँ हरदम सोती
गर्मी में हूँ छाया देती
वर्षा में हूँ हरदम रोती
इस पहेली का सही जवाब – छाता
क्र. 40
है पानी का मेरा चोला
हूँ सफेद आलू-सा गोला,
कहीं उलट यदि मुझको पाओ,
लाओ-लाओ कहते जाओ
इस पहेली का सही जवाब – ओला
क्र. 41
एक नार का सस्ता रेट,
लम्बी गर्दन मोटा पेट,
पहले अपना पेट भरे,
फिर सबको शीतल करे?
इस पहेली का सही जवाब – सुराही
क्र. 42
एक टान्ग पर खडी रहू मे,
एक जगह पर अडी रहू मे,
अन्धियारे को दूर भगाऊ,
धीरे धीरे गलती जाऊ..
इस पहेली का सही जवाब – मोमबत्ती
क्र. 43
बीसों का सर काट लिया,
ना मारा ना ख़ून किया
बताओ कौन हूँ मैं?
इस पहेली का सही जवाब – नाख़ून
क्र. 44
चार खम्भो पर चलता हे
हरे भरे पर पलता हे
बडे पात से उसके कान
दूर से कोई ले पहचान.
इस पहेली का सही जवाब – हाथी
क्र. 45
दो अक्षर का मेरा नाम,
मेरे बिन न चलता काम,
रंगहीन हूँ स्वादहीन हूँ,
हरदम आता हूँ मैं काम
इस पहेली का सही जवाब – पानी
क्र. 46
एक गुफा के दो रखवाले,
दोनों लंबे दोनों काले बताओ क्या?
इस पहेली का सही जवाब – मुछ
क्र. 47
एक पेड़ की तीस है डाली,
आधी सफेद और आधी काली?
इस पहेली का सही जवाब – महीना
क्र. 48
बिना धोए सब खाते है,
खाकर ही पछताते है,
बोलो ऐसी चीज़ है क्या,
जो कहते समय शरमाते है?
इस पहेली का सही जवाब – धोका
क्र. 49
ऐसी कौन सी ड्रेस है,
जिसे हम पहन नहीं सकते?
इस पहेली का सही जवाब – एड्रेस
क्र. 50
आँखें होते हुए अंधी हूँ,
पैर होते हुए लंगड़ी हूँ,
मुख होते हुए मौन हूँ,
बताओ बताओ मैं कौन हूँ?
इस पहेली का सही जवाब – गुडियां
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के अजब-गजब दिमाग को तेज करने वाले हिंदी पहेलियाँ – Top 50 Mind Blowing Hindi Paheliya उत्तर सहित बताये है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
- किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते हैं?
Leave a Reply