इस लेख में आप PWD Officer Kaise Bane | PWD Officer Banne Ke Liye Kya Kare – इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे. दोस्तों जीवन में आगे बढ़ने या नौकरी पाने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है. क्योंकि एक अच्छा जीवन जीने के लिए बिना मेहनत के कुछ भी हासिल नहीं होता है. अगर आप कोई भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो उसके लिए मेहनत करना जरूरी है.
देखा जाए तो हर किसी का सपना एक समान नहीं होता है. कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर या कोई सरकारी वकील बनना चाहता है. हर कोई अपनी रुचि के अनुसार कुछ न कुछ बनना चाहता है. लेकिन ऐसे बहुत से लोग है, जो पीडब्ल्यूडी अधिकारी (PWD Officer) बनने के इच्छुक होते हैं. अब आप सोचेंगे कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी क्या होता है?
इस लेख में हम आपको बताएँगे कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी क्या होता है? PWD Officer Kaise Bane, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इनकी सैलरी कितनी होती है. इससे जुड़ी तमाम जानकारीयों से रूबरू कराएँगे, तो बने रहे इस लेख के साथ अंत तक –
PWD का फुल फॉर्म
- PWD Full Form in English – Public Work Department
- पीडब्ल्यूडी Full Form in Hindi – पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट / लोक निर्माण विभाग
- P – Public
- W – Work
- D – Department
- पी – सार्वजनिक
- डब्ल्यू – काम
- डी – विभाग
पीडब्ल्यूडी क्या होता है? (What is PWD in Hindi)
अगर पीडब्ल्यूडी की बात करें तो पीडब्ल्यूडी यानी पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (Public Work Department) होता है. जो एक सिविल इंजीनियरिंग कोर्स है, जिसके जरिए इस क्षेत्र में डिग्री हासिल कर पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बन सकते हैं.
पीडब्ल्यूडी सिविल इंजीनियरिंग कोर्स काफी अच्छा और लोकप्रिय कोर्स माना जाता है. इसलिए अधिकतर सिविल इंजीनियरिंग के छात्र इस क्षेत्र में अपना भविष्य सुरक्षित बना रहे हैं. क्योंकि इस PWD विभाग में नौकरी के बहुत अच्छे अवसर उपलब्ध हैं.
PWD विभाग एक अच्छा और बेहतरीन विभाग है. इसलिए अक्सर सिविल इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले छात्र पीडब्ल्यूडी विभाग में जाना चाहते हैं. क्योंकि यह एक सरकारी निर्माण विभाग यानी (Government Construction Department) होता है, जो एक सरकार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य जैसे स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पाइपलाइनों के रखरखाव, सड़कों की मरम्मत के अलावा भवन, पुल, अस्पताल, स्कूल, ब्रिज आदि जैसे निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ही देखा जाता है. तो आइए आगे जानते हैं कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी (PWD Officer) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट अधिकारी बनने के लिए क्या करे?
Public Works Department Officer बनने के लिए योग्यता
अगर आप पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. तो आइए जानते हैं, योग्यता के बारे में जो निम्नलिखित है.
- अगर आप पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी बोर्ड से 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
- आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी.
- 12वीं के बाद आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होता है, आप बीटेक या डिप्लोमा आदि में ग्रेजुएशन कर सकते हैं.
- PWD Officer बनने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए.
- पीडब्ल्यूडी अधिकारी बनने के लिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार कुछ आयु में छूट दी जाती है.
पीडब्ल्यूडी ऑफिसर कैसे बने? (How to Become a PWD Officer information in Hindi)
अगर आप पीडब्ल्यूडी ऑफिसर (PWD Officer) बनना चाहते हैं तो आपको पहले 10वीं या 12वीं क्लास अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी. इसके बाद आपको इंजीनियरिंग फील्ड को चुनना होगा. क्योंकि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आप कई तरह की डिग्रियां जैसे बी.टेक, डिप्लोमा कर सकते हैं.
लेकिन ध्यान रहे आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते है , तो सिविल इंजीनियरिंग का ही फिल्ड चुने ताकि आप आसानी PWD में नौकरी पा सके.
यदि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग कोर्स की डिग्री प्राप्त करते हैं, तो समय-समय पर राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी में इंजीनियरों के पद के लिए रिक्तियां जारी करती है. जिसकी जानकारी समाचार पत्र या प्रतियोगिता पत्रिकाएँ या फिर इंटरनेट के जरिए दी जाती है. जिसके बाद आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के पश्चात आपको इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि यह परीक्षा बहुत कठिन होती है. जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत तथा लगन से इस परीक्षा कि तैयारी करनी होती है. और जब आपको परीक्षा की तारीख की जानकारी मिल जाती है, तो आपको परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देनी होती है.
अगर आप इस परीक्षा को अच्छे नंबरों के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको इसके कार्यों के ज्ञान के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. और यह ट्रेनिंग कुछ महीने या 1 साल की होती है. जिसे पूरा करने के बाद आप PWD यानी (Public Works Department) या लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के रूप में काम कर सकते हैं.
पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पोस्ट (Various Posts Under PWD)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि PWD दो तरह के होते हैं. जिसमें पहले केंद्रीय पीडब्ल्यूडी यानी (Central Public Work Department) और दूसरा राज्य पीडब्ल्यूडी यानी (State Public Work Department) इन दोन्हो में विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग पद हैं. जो निम्नलिखित है.
- इंजीनियर इन चीफ – Engineer in chief
- मुख्य अभियन्ता – Chief Engineer
- सहायक अभियंता – Assistant Engineer
- कनिष्ट अभियंता – Junior Engineer
- निर्देशक – Director
- अधीक्षक अभियंता – Superintendent Engineer
- अधिशाषी अभियंता – Executive Engineer
- उप निदेशक – Deputy Director
- सहायता वास्तुकार – Assistance Architect
- सहायता भूविज्ञानी – Assistance Geologist
- मुख्य वास्तुकार – Chief Architect
- सहायक अनुसंधान अधिकारी – Assistant Research Officer
ये सभी पद पीडब्ल्यूडी के तहत सबसे अच्छे और बेहतरीन पद हैं. लेकिन इसमें सबसे ऊंचा पद इंजीनियर-इन-चीफ का होता है और दूसरा चीफ इंजीनियर का होता है. जो राज्य या केंद्र के पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आते है. अगर आपको इस क्षेत्र में कोई नौकरी मिलती है, तो आपको अच्छी सैलरी मिलती है और आप अपना भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं.
Course for PWD Civil Engineer
- Polytechnic Diploma – (After 10th)
- Diploma in Civil Engineering
- B.Tech in Civil Engineering
- M.Tech in Civil Engineering
- B.E. in Civil Engineering
- M.E in Civil Engineering
- PhD in Civil Engineering
- Certificate Course in Building Design
- Graduation in Civil Engineering
- Post Graduate in Civil Engineering
- Post Graduate Diploma Course in Construction and Infrastructure Project Management
- Certificate Course in Constructions Supervisor
Work of PWD Officer
- पीडब्ल्यूडी एक सरकारी संगठन है जो राज्य स्तरीय कार्य करता है. जिसमें वे भवन निर्माण, पुल निर्माण आदि कार्य करते हैं.
- इसके अलावा फर्श, सड़क, जनोपयोगी निर्माण कार्य को पूरा करने का कार्य भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी करते हैं.
- PWD शहरों में उपलब्ध कराती है शुद्ध पेयजल
- पीडब्ल्यूडी टूटी सड़कों, फटी पानी की पाइपलाइनों, स्कूलों, अस्पतालों, भवनों, पुलों आदि की मरम्मत करके नवनिर्माण का कार्य करता है.
- कई अलग-अलग प्रकार के सरकारी कार्यों को पीडब्ल्यूडी द्वारा ही डिजाइन किया जाता है.
पीडब्ल्यूडी ऑफिसर की सैलरी (PWD Officer Salary)
यदि हम पीडब्ल्यूडी ऑफिसर (PWD Officer) के वेतन के बारे में बात करे, तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि इस क्षेत्र में कई प्रकार की नौकरियां होती हैं. इसलिए वेतन अलग-अलग पदों के अनुसार दिया जाता है. फिर भी इस क्षेत्र में जो उम्मीदवार वरिष्ठ सिविल इंजीनियर के अधीन पीडब्ल्यूडी अधिकारी बनते हैं, उनका वेतन लगभग 50000 हजार से लेकर 80000 हजार प्रति माह तक होता है.
इसके अलावा PWD अधिकारियों को विदेश में भी काम करने का मौका मिलता है. जहां बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां दूसरे देशों के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को हायर करती हैं. इसलिए उन्हें भारत के वेतन से कई गुना अधिक वेतन प्रदान किया जाता है. इसके साथ ही उन्हें कई सुविधाएं भी दी जाती हैं.
PWD Officer से जुड़े FAQs
Question – PWD का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म “Public Work Department” होता है
Question – पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या है?
Answer – पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी बोर्ड से 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. उसके बाद आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होता है, जो आप बीटेक या डिप्लोमा आदि में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. और पीडब्ल्यूडी ऑफिसर के लिए अप्लाई कर सकते है.
Question – पीडब्ल्यूडी अधिकारी के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – पीडब्ल्यूडी अधिकारी बनने के लिए न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए और आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छुट दी गई है.
Question – पीडब्ल्यूडी का हिंदी फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट / लोक निर्माण विभाग होता है
Question – पीडब्ल्यूडी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?
Answer – इस क्षेत्र में जो उम्मीदवार वरिष्ठ सिविल इंजीनियर के अधीन पीडब्ल्यूडी अधिकारी बनते हैं, उनका वेतन लगभग 50000 हजार से लेकर 80000 हजार प्रति माह तक होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में PWD Officer Kya Hai | PWD Officer Kaise Bane | PWD Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की है. जो इस प्रकार है –
- PWD का फुल फॉर्म
- पीडब्ल्यूडी क्या होता है?
- PWD Officer बनने के लिए योग्यता
- पीडब्ल्यूडी ऑफिसर कैसे
- पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पोस्ट
- Course for PWD Civil Engineer
- Work of PWD Officer
- पीडब्ल्यूडी ऑफिसर की सैलरी
- PWD Officer से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने PWD Officer Kya Hai | PWD Officer Kaise Bane | PWD Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी PWD Office बनने के लिए उपयोगी लगती है, या बनने में फायदेमंद साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
Leave a Reply