आखिर साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है?
General Knowledge Important Quiz : दोस्तों हमारा सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होगा हमारा आत्मविश्वास उतना ही मजबूत होगा। आज हम आपके आत्मविश्वास को और बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकते हैं, क्योंकि ये सवाल आपके जॉब इंटरव्यू या उच्च शिक्षा के लिए इंटरव्यू में उपयोगी साबित हो सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बताएं आखिर साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. जयंत सावरकर का निधन हुआ है वे कौन थे?
जवाब : अभिनेता
2. किसने हंगेरियन ग्रैंड प्रिक्स जीता है ?
जवाब : मैक्स वर्स्टप्पन
3. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वाटर ATM का उद्घाटन किया है?
जवाब : दिल्ली
4. भारतीय सिनेमा का राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार पुरस्कार किसे मिलेगा?
जवाब : कार्तिक आर्यन
5. हाल ही में आयकर दिवस कब मनाया गया है?
जवाब : 24 जुलाई
यह भी पढ़े : 6 पैर वाला भालू किस देश में पाया जाता है?
6. त्रिपुरा की अस्मिता डे ने जूनियर एशियान जुडो चैम्पियन 2023 में कौन सा पदक जीता है?
जवाब : स्वर्ण
7. किस राज्य सरकार ने सेमीकंडक्टर नीति का अनावरण किया है?
जवाब : गुजरात
8. जेनेवा स्कूल ऑफ़ डिप्लोमेसी ने किसे डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है?
जवाब : शशि थरूर
9. क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है वे किस देश से हैं?
जवाब : श्रीलंका
10. बताएं आखिर साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है?
जवाब : पूरे साल की सबसे लंबी रात 22 दिसंबर को होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
- किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?
- उस अद्भुत पेड़ का नाम क्या है जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं?
Leave a Reply