General Knowledge Important Quiz: दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – कौन-सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: कौन-सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए?
- Location :- India
जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी
1. 20 जुलाई, 2023 को भारत जलवायु ऊर्जा डैशबोर्ड (आईसीईडी) 3.0 किस संस्था ने जारी किया?
उत्तर : नीति आयोग
2. सबसे तेज बैडमिंटन शॉट का गिनीज विश्व रिकॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया है?
उत्तर : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
3. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट के अनुसार भारत का पासपोर्ट किस स्थान पर है?
उत्तर : 80 वें
4. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट में विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है?
उत्तर : सिंगापुर
5. इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ हाल ही में किन्हें नियुक्त किया गया है?
उत्तर : निवरुति राय
6. भारतीय तटरक्षक के 25वें महानिदेशक हाल ही में किन्हें नियुक्त किया गया है?
उत्तर : राकेश पाल
7. भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत रोजगार कार्य समूह (ईडब्यूजी) की चौथी बैठक कहाँ आयोजित की गई?
उत्तर : इंदौर
8. भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के सैन्य सहयोग से संबद्ध कार्य समूह की तीसरी बैठक 18-19 जुलाई 2023 को कहाँ आयोजित की गई?
उत्तर : नई दिल्ली
9. आईसीसी की महिला एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में स्मृति मंधाना किस स्थान पर पहुंची?
उत्तर : छठे
10. कौन सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए?
उत्तर : पीलिया होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन-सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भगवान राम किस युग में धरती पर आए थे?
- भारत का कंट्री कोड क्या है?
- वह कौन सा जानवर है जिसका दूध पीने से दिमाग घोड़े जैसा तेज दौड़ने लगता है?
Leave a Reply