आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके 10-20 नहीं बल्कि हैं 486 पैर?
Interesting General Knowledge Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके 10-20 नहीं, बल्कि हैं 486 पैर? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. इंद्रधनुष कितने रंगों से मिलकर बना होता है?
जवाब : 7 रंग
2. एक वर्ष में कितने दिन होते हैं?
जवाब : 365 दिन (लीप वर्ष नहीं)
3. एक घंटे में कितने मिनट होते हैं?
जवाब : 60 मिनट
4. कितने सेकंड से एक घंटा बनता है?
जवाब : 3600 सेकंड
5. अंग्रेजी वर्णमाला में कितने अक्षर हैं?
जवाब : 26 अक्षर
6. एक मिनट में कितने सेकंड होते हैं?
जवाब : 60 सेकंड
7. किस जानवर को ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है?
जवाब : ऊंट
8. एक सप्ताह में कितने दिन होते हैं?
जवाब : 7 दिन
9. एक दिन में कितने घंटे होते हैं?
जवाब : चौबीस (24) घंटे
10. आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके 10-20 नहीं बल्कि हैं 486 पैर?
जवाब : हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजेल्स और ऑरेंज काउंटी इलाकों में पार्कों में रेंगता हुआ एक जीव पाया गया है, जिसके 486 पैर हैं. इसका सिर खतरनाक शिकारियों की तरह है. इसलिए वैज्ञानिकों ने इसे थ्रेड मिलीपेड (अनेक पैरों वाले कीड़े) या इलैक्म सोकल नाम दिया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके 10-20 नहीं बल्कि हैं 486 पैर? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक रात में कितनी बार संबंध बनाना चाहिए?
- एक आदमी साल में कितने बच्चे पैदा कर सकता है?
- आखिर ऐसा कौन सा देश है, जहां 2 शादी करना अनिवार्य है?
Leave a Reply