आखिर हर सेकंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
Interesting GK Quiz : दोस्तों आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका ज्ञान ओर भी बढ़ जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर हर सेकंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. क्या आप जानते हैं कि एक गिलहरी की उम्र कितनी होती है?
उत्तर : बता दें कि एक गिलहरी की उम्र करीब 9 साल की होती है.
2. आखिर हमारे रोज कितने बाल झड़ते हैं?
उत्तर : इंसानों के रोजाना करीब 200 बाल झड़ जाते हैं.
3. किसे ‘अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन एप्पल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : तेलंगाना
4. किसने हिदजा समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है?
उत्तर : गोपीचंद
5. किसने स्क्वैश विश्वकप खिताब जीता है?
उत्तर : मिस्र
6. किसने गैबॉन की कृषि सेज परियोजना को हरी झंडी दिखाई है?
उत्तर : धर्मेंद्र प्रधान
7. किसने ए लाइफ बेल स्पेंड फोर डिकेड्स इन द इंडियन फॉरेन सर्विस’ नामक पुस्तक लिखी है?
उत्तर : सतीश चंद्रा
8. किसने अपने व्यापारियों को तेजी से भुगतान के लिए UPI SDK पेश किया है?
उत्तर : Paytm ने
9. बताएं आखिर वो कौन सा जीव है, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है?
उत्तर : दरअसल, उस जीव का नाम है जुगनू, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है.
10. आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
उत्तर : दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर हर सेकंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कोनसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है?
- आखिर हमारे रोज कितने बाल झड़ते हैं?
- आखिर वो कौन सा जीव है, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है?
Leave a Reply