आखिर वो कौनसा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?
Interesting GK Quiz : इस वर्तमान समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर वो कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. भारत की पहली ‘महिला कबड्डी लीग’ का उद्धघाटन हाल ही में किस शहर में किया गया है?
जवाब : दुबई
2. कौन हाल ही में अमेरिकी इतिहास में पहली मुस्लिम महिला संघीय जज बनेंगी?
जवाब : नुसरत चौधरी
3. ‘गोरखपुर गीता प्रेस’ को 100 साल पूरा होने पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
जवाब : गाँधी शांति पुरस्कार
4. किसने खिलाडी ने हाल ही में ‘कैनेडियन ग्रां प्री’ जीता है?
जवाब : मैक्स वर्सटप्पन
5. किस राज्य सरकार ने ‘सहकारिता नीति 2023’ अपनाई है?
जवाब : मध्य प्रदेश
यह भी पढ़े : किस देश के होटल में बंदर वेटर का काम करते हैं?
6. किस देश ने योग को बढ़ावा देने वाली पहली विदेशी सरकार के रूप में इतिहास रचा है?
जवाब : ओमान
7. 62वीं ‘नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ का समापन कहाँ हुआ है?
जवाब : भुवनेश्वर
8. कौन दो दिवसीय G20 श्रम सगाई शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?
जवाब : बिहार
9. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13.48 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है?
जवाब : राजस्थान
10. आखिर वो कौनसा पक्षी है, जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?
जवाब : दरअसल, चातक पक्षी सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पक्षियों का राजा किसे कहा जाता है?
- कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?
- गोलगप्पे बनाने की सबसे पहले शुरुआत किस देश में हुई थी?
Leave a Reply