बताओ बहुत ही सुंदर एवं दृश्मय फूलों की घाटी कहां स्थित है?
General Knowledge Quiz : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बहुत ही सुंदर एवं दृश्मय फूलों की घाटी कहां स्थित है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. बताओ भारत के साथ चुनावी सहयोग के लिए किस देश ने समझौता किया है?
जवाब : पनामा देश ने
2. किस बैंक ने प्रोजेक्ट वेव के लिए NESL के साथ समझौता किया है?
जवाब : इंडियन बैंक
3. DGCA ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए किसके साथ समझौता किया है?
जवाब : EASA
4. UNHRC ने यूक्रेन जाँच आयोग का सदस्य किसे नियुक्त किया है?
जवाब : वृंदा ग्रोवर
5. तमिलनाडु को पीछे छोड़कर भारत का कौन सा राज्य सबसे बड़ा MFI बाजार बना है?
जवाब : कर्नाटक
6. हाल ही में NGT का कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : एस के सिंह
7. SpaceX को किस देश ने हाल ही में इंटरनेट सेवा देने के लिए लाइसेंस दिया है?
जवाब : मंगोलिया देश ने
8. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गारंटी बजट पेश किया है?
जवाब : बिहार
9. रूस की ऑयल कम्पनी रॉसनेफ्ट में निदेशक मंडल में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन है?
जवाब : जी के सतीश
10. बहुत ही सुंदर एवं दृश्मय फूलों की घाटी कहां स्थित है?
जवाब : सुंदर एवं दृश्मय फूलों की घाटी उत्तरांचल में स्थित है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बहुत ही सुंदर एवं दृश्मय फूलों की घाटी कहां स्थित है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश में 6 माह का दिन व छह माह की रात होती है?
- किस देश के लोग पेड़ पर रहते हैं?
- भारत का पहला सौंदर्य और जीवन शैली महोत्सव नायकलैंड कहाँ शुरू हुआ?
Leave a Reply