दवाई खाने के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
General Knowledge Quiz : दोस्तों इस वर्तमान में एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, दवाई खाने के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. किसने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘खेइबर’ का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है?
उत्तर : ईरान
2. हाल ही में किसने ‘SAMARATH अभियान’ शुरू किया है?
उत्तर : गिरिराज सिंह
3. सऊदी अरब और किस देश ने पूर्ण राजनयिक सम्बन्ध बहाल किए हैं?
उत्तर : कनाडा
4. ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में हाल ही में भारत नए वाणिज्यि दूतावास का निर्माण करना?
उत्तर : ब्रिस्बेन
5. कौनसा राज्य हाल ही में ‘ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी’ तैयार करेगा?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
यह भी पढ़े : किस फल को खाने से सूजन कम होती है?
6. किसे मद्रास उच्च न्यायलय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर : एस वैधनाथन
7. किसने हाल में किसने PMJDY का 100% कवरेज हांसिल किया है?
उत्तर : तेलंगाना
8. कहाँ हाल ही में पहला ‘अर्बन क्लाइमेट फिल्म महोत्सव’ आयोजित किया गया है?
उत्तर : कोलकाता
9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘हमार सुघर लाइका अभियान’ शुरू किया गया है?
उत्तर : छत्तीसगढ़
10. दवाई खाने के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
उत्तर : दवाई खाने के बाद अंगरू खाने से इंसान की मौत हो सकती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दवाई खाने के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का वह कौन सा सबसे विषैला सर्प है?
- दुनिया के किस देश के लोग सबसे कम बीमार पड़ते हैं?
- टैटू बनवाने के बाद कितने महीने तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं?
Leave a Reply