चूहे के काटने से कौन सी बीमारी होती है?
GK Quiz : दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढ़ना पसंद करते है आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. जिसे आपका दिमाग तेज होता है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे और अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, चूहे के काटने से कौन सी बीमारी होती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता हाल ही में कौन बना है?
जवाब : भारत
2. हाल ही में ‘परमाणु ऊर्जा आयोग’ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
जवाब : ए के मोहंती
3. हाल ही में साइंस 20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक कहाँ हुई है?
जवाब : लक्ष्यदीप
4. किसने ‘लीपज़िग बुक पुरस्कार 2023’ जीता है?
जवाब : मारिया स्टेपानोवा
5. साल बाद सात्विक और चिराग की जोड़ी ने एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
जवाब : स्वर्ण
6. भारत का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज (अंजी खड्ड) हाल ही में कहाँ बनाकर तैयार हुआ है?
जवाब : जम्मू कश्मीर
7. हाल ही में ‘ICC पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग’ में नंबर 1 टेस्ट टीम कौनसी बनी है?
जवाब : भारत
8. ‘इंटरनेशनल अपैरल एंड टेक्सटाइल फेयर’ हाल ही में कहाँ शुरू हुआ है?
जवाब : दुबई
9. पीला सेब किस देश में पाया जाता है?
जवाब : पीला सेब न्यूजीलैंड में पाया जाता है.
10. चूहे के काटने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब : चूहे के काटने से ब्लैक प्लेग होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर चूहे के काटने से कौन सी बीमारी होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन सा पौधा है जो मांस खाता है?
- बेर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
- दुनिया के किस देश में 10 लाख का नोट चलता है?
Leave a Reply