दुनिया का सबसे बड़ा विमानों का कब्रिस्तान किस देश में है?
General Knowledge Important Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, दुनिया का सबसे बड़ा विमानों का कब्रिस्तान किस देश में है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
अजब-गजब दिमाग घुमाने वाले महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. किस जीव का दूध पीने से दिमाग तेज होता है?
जवाब : अगर आपको अपना दिमाग तेज करना है, तो आप रोज गाय का दूध पिए, क्योंकि गाय का दूध पीने से दिमाग काफी तेज होता है.
2. भगवान राम ने किस युग में धरती पर आए थे?
जवाब : दरअसल, भगवान राम त्रेता युग में धरती पर आए थे.
3. हिंदू पौराणिक कथाओं में, किसे ‘मिहिर’ के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब : बता दें कि हिंदू पौराणिक कथाओं में सूर्य देव को मिहिर के नाम से भी जाना जाता है.
4. किसे भगवान को ब्रह्मांड का निर्माता माना जाता है?
जवाब : बता दें ब्रह्मा जी को ब्रह्मांड का निर्माता माना जाता है
5. क्या आप जानते हैं कि आखिर हनुमान जी के गदे का क्या नाम था?
जवाब : हनुमान जी के गदे का नाम कौमोदकी गदा था, उन्हें यह गदा धन के देवता कुबेर द्वारा दिया गया था.
6. कौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है?
जवाब : मकड़ी आग में जलने पर बम की तरह फटती है.
7. कौन सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए?
जवाब : पीलिया होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए.
8. इंसान का दिमाग कितने साल के बाद कमजोर होने लगता है?
जवाब : इंसान का दिमाग 40 साल के बाद कमजोर होने लगता है.
9. भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन होता है?
जवाब : गुजरात में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन होता है.
10. दुनिया का सबसे बड़ा विमानों का कब्रिस्तान किस देश में है?
जवाब : अमेरिका में विमानों का दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है. अरिजोना के टक्सन रेगिस्तान में यह 2600 एकड़ में फैला है. इसका आकार 1300 फुटबॉल मैदानों के बराबर है. यहां हजारों की संख्या में कई जेनरेशन पुराने सैन्य विमानों की खेप मौजूद है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का सबसे बड़ा विमानों का कब्रिस्तान किस देश में है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- क्या आप जानते हैं कि आखिर हनुमान जी के गदे का क्या नाम था?
- किस भगवान को ब्रह्मांड का निर्माता माना जाता है?
- हिंदू पौराणिक कथाओं में, किसे ‘मिहिर’ के नाम से भी जाना जाता है?
Leave a Reply