General Knowledge Question Answer: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ‘फकीरों का तकिया’ इमारत कहाँ स्थित है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Quiz General Knowledge: ‘फकीरों का तकिया’ इमारत कहाँ स्थित है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ‘फकीरों का तकिया’ इमारत कहाँ स्थित है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर क्या जारी किए है?
जवाब – स्मारक डाक टिकट
सवाल – हाल ही में किसने ‘FERTILISING THE FUTURE: Bharat’s March Towards Fertiliser Self- Sufficiency’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
जवाब –उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य में ‘आठ अमृत परियोजनाओं’ की आधारशिला रखेंगे?
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल – हाल ही में कोकबोरोक दिवस कब मनाया गया ?
जवाब – 19 जनवरी
सवाल – हाल ही में किसने मछुआरों के लिए उन्नत संकट चेतावनी ट्रांसमीटर का आवरण किया है
जवाब – ISRO
सवाल – हाल ही में कौन 2010 के बाद पहली बार शीर्ष स्मार्टफ़ोन निर्माता बना है ?
जवाब – एप्पल
सवाल – हाल ही में किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा पर लैंडिंग की है ?
जवाब – जापान
यह भी पढ़े – भगवान श्रीराम के धनुष का क्या नाम था?
सवाल – हाल ही में किस राज्य में ‘महतारी वंदना योजना 2024’ शुरू हुई है?
जवाब –छत्तीसगढ़
सवाल – हाल ही में कहाँ में पहला ‘मदर-मिल्क बैंक’ स्थापित किया गया है?
जवाब – पंजाब के मोहाली
सवाल – हाल ही में किस रियर एडमिरल ने पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय में संचालन मामलों के चीफ स्टाफ ऑफिसर का पदभार संभाला है?
जवाब – ‘शांतनु झा’
सवाल – हाल ही में RuPay प्राइम वॉलीबॉल लीग सीजन 3 के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
जवाब – ऋतिक रोशन
सवाल – हाल ही में सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक किसे नियुक्त किया है ?
जवाब – दलजीत सिंह
सवाल – हाल ही में आयी फोर्बेस के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौनसी है ?
जवाब – कुवैती दीनार
सवाल – हाल ही में कौनसी भाषा भारत की 9 शास्त्रीय भाषाओं में शामिल होगी ?
जवाब – फ़ारसी
सवाल – हाल ही में कहाँ में ‘9वां भारत अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023’ शुरू हुआ है?
जवाब – हरियाणा के फरीदाबाद
सवाल – हाल ही में कहाँ में ‘एशियाई बौद्ध सम्मेलन’ की 12वीं महासभा का आयोजन किया गया है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब – ईशा सिंह
सवाल – हाल ही में किस भाषा को भारत की 9वीं शास्त्रीय भाषा में शामिल किया जाएगा?
जवाब – फारसी
सवाल – बताएं ‘फकीरों का तकिया’ इमारत कहाँ स्थित है?
जवाब – दरअसल बता दें की जैसलमेर में फकीरों का तकिया इमारत है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में ‘फकीरों का तकिया’ इमारत कहाँ स्थित है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?
- भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है?
- शराब लिवर पर ही अटैक क्यों करती है?
Leave a Reply