General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Quiz General Knowledge: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नहीं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नहीं?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में किस शास्त्रीय गायिका का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं?
जवाब – डॉ. प्रभा अत्रे
सवाल – हाल ही में कहाँ में ‘नमो नव-मतदाता पंजीकरण पोर्टल’ का शुभारंभ किया गया है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही में कौन चीनी उद्योग में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अधिकारी का पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनीं हैं?
जवाब – दीपा भंडारे
सवाल – हाल ही में कहाँ के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्नातक की डिग्री लेने वाले या फिर डिप्लोमाधारी बेरोजगार युवाओं लिए ‘युवा निधि योजना’ शुरू की है?
जवाब – कर्नाटक
सवाल – हाल ही में CREA की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में कौन भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा है?
जवाब – मेघालय का ‘बर्नीहाट’
यह भी पढ़े – वह क्या चीज़ है जो बहती तो है पर न तो पानी है न तो नदी?
सवाल – हाल ही में DRDO ने किस राज्य के चाँदीपुर-तट पर नई पीढ़ी की ‘आकाश मिसाइल’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?
जवाब – ओडिशा
सवाल – हाल ही में 12 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया गया है?
जवाब – राष्ट्रीय युवा दिवस
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में किस परियोजना का उद्घाटन किया है?
जवाब – अटल सेतु परियोजना
सवाल – हाल ही में किस तिथि को ‘लोहड़ी का त्योहार‘ मनाया गया है?
जवाब – 13 जनवरी
सवाल – हाल ही में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिंदू धर्मावलंबियों को किस सरकार ने दो घंटे की विशेष छुट्टी देने की घोषणा की है?
जवाब – मॉरीशस
सवाल – हाल ही में कौन ताइवान के नए राष्ट्रपति बने हैं?
जवाब – विलियम लाई
सवाल – हाल ही में कहाँ में ‘जयपुर शिखर सम्मेलन 2024’ आयोजित किया जाएगा?
जवाब – मुंबई
सवाल – हाल ही में उत्तरकाशी की दिवंगत पर्वतारोही ‘सविता कंसवाल’ को मरणोपरांत किस अवार्ड से नवाजा गया है?
जावाब – तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर
सवाल – बताएं आखिर ऐसी कौन-सी चीज है जिसे खाने के लिए ख़रीदते है पर खाते नहीं?
जवाब – दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में ऐसी कौन-सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाला गांव कौन-सा है?
- आमतौर पर कौन-सी बीमारी समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है?
- अगर मां का नाम Mrs 42 है, बेटी का नाम 22, बेटे का नाम 14, तो बताओ पिता का क्या नाम होगा?
Leave a Reply