General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Quiz General Knowledge: किस देश के प्रधानमंत्री को शपथ लेते ही फांसी की सजा दी गई थी?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस देश के प्रधानमंत्री को शपथ लेते ही फांसी की सजा दी गई थी?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में कहाँ में नौ दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘भारत पर्व’ का आयोजन किया जाएगा?
जवाब – दिल्ली के लाल किला के सामने
सवाल – हाल ही में कहाँ के विश्व धरोहर स्थलों पर सौर ऊर्जा स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है?
जवाब – मिस्र
सवाल – हाल ही में ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’ का 24वां संस्करण कहाँ में शुरू हुआ है?
जवाब – मुंबई
सवाल – हाल ही में भारत का पहला ‘ग्राफीन इनोवेशन सेंटर’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
जवाब – केरल
सवाल – हाल ही में कौन ‘71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता’ की मेजबानी करेगा?
जवाब – भारत
सवाल – हाल ही में UNGA के 78वें अधिवेशन के अध्यक्ष ‘डेनिस फ्रांसिस’ किस देश के 5 दिवसीय यात्रा पर है?
जवाब – भारत
यह भी पढ़े – उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहा जाता है साकेत धाम?
सवाल – हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहाँ में अल्कोहल से जेट ईंधन तैयार करने की पहली ‘प्रायोगिक परियोजना’ का उद्घाटन किया है?
जवाब – पुणे
सवाल – हाल ही में किसने ‘विश्व टेबल टेनिस फीडर महिला सिंगल्स’ का खिताब जीता है?
जवाब – श्रीजा अकुला
सवाल – हाल ही में कहाँ में 11वीं ‘उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र’ (NESAC) की बैठक शुरू हुई है?
जवाब – शिलांग
सवाल – हाल ही में किस तिथि को मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है?
जवाब – 21 जनवरी
सवाल – हाल ही में किस राज्य सरकार ने माई स्कूल माई प्राइड अभियान का अनावरण किया हैं?
जवाब – हिमाचल प्रदेश
सवाल – हाल ही में वी किसने युगांडा में G-77 तीसरे शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं?
जवाब – मुरलीधरन
सवाल – हाल ही में किसने ‘47वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले’ का उद्घाटन किया है?
जवाब – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
सवाल – हाल ही में कहाँ में क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया हैं?
जवाब – बेंगलुरु
सवाल – हाल ही में किसने प्रसिद्ध उपन्यास ‘कनवर्सेशंस विद औरंगजेब का अंग्रेजी अनुवाद किया हैं?
जवाब – नंदिनी कृष्णन
सवाल – किस देश के प्रधानमंत्री को शपथ लेते ही फांसी की सजा दी गई थी?
जवाब – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो को चार अप्रैल 1979 को फांसी दे दी गई थी.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहा जाता है साकेत धाम? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ‘फकीरों का तकिया’ इमारत कहाँ स्थित है?
- भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है?
- शराब लिवर पर ही अटैक क्यों करती है?
Leave a Reply