General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Quiz General Knowledge: अनार को हिन्दी में क्या कहते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: अनार को हिन्दी में क्या कहते हैं?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में किस राज्य में, सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में छठा ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग और मिष्ठान्न महोत्सव’ शुरू हुआ है?
जवाब – तेलंगाना
सवाल – हाल ही में किस तिथि को 8वां ‘सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया है?
जवाब – 14 जनवरी
सवाल – हाल ही में कौन डेनमार्क के नए राजा बने हैं?
जवाब – युवराज फ्रेडरिक
सवाल – हाल ही में भारत और किस देश के बीच उच्च स्तरीय ‘कोर ग्रुप’ की पहली बैठक माले में संपन्न हुई है?
जवाब – मालदीव
सवाल – हाल ही में किस मशहूर शायर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं?
जवाब – मुनव्वर राणा
सवाल – हाल ही में किस तिथि को ‘लोहड़ी का त्योहार‘ मनाया गया है?
जवाब – 13 जनवरी
सवाल – हाल ही में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिंदू धर्मावलंबियों को किस सरकार ने दो घंटे की विशेष छुट्टी देने की घोषणा की है?
जवाब – मॉरीशस
सवाल – हाल ही में कौन ताइवान के नए राष्ट्रपति बने हैं?
जवाब – विलियम लाई
यह भी पढ़े – ऐसी कौन-सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नहीं?
सवाल – हाल ही में कहाँ में ‘जयपुर शिखर सम्मेलन 2024’ आयोजित किया जाएगा?
जवाब – मुंबई
सवाल – हाल ही में कहाँ में भारत-अमेरिका की ‘संयुक्त व्यापार नीति फोरम’ की 14वीं मंत्री स्तरीय बैठक हुई हैं?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने किस राज्य के थौबल जिले से ‘भारत जोडो न्याय यात्रा’ शुरू की है?
जवाब – मणिपुर
सवाल – हाल ही में दीव में हुए ‘बीच गेम्स 2024′ में कौन चैंपियन बना है?
जवाब – मध्य प्रदेश
सवाल – हाल ही में कहाँ में ‘अटपाडी संरक्षण रिजर्व’ स्थापित करने की घोषणा की गई है?
जवाब – महाराष्ट्र राज्य के सांगली जिले
सवाल – हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किस देश को ढाई अरब पाउंड की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है?
जवाब – यूक्रेन
सवाल – अनार को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब – सुर्ख लाल रंग का यह फल, जिसे हम हिंदी समझ कर अनार बोलते फिरते हैं, दरअसल, वह हिंदी नहीं है. अनार एक फारसी शब्द है. हिंदी में अनार फल को दाड़िम कहा जाता है. मराठी में इसे डालिम्बा, तमिल में मधुलाई, तेलुगु में दानिम्मा, बंगाली में दालिम और मलयालम में मथलम कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में अनार को हिन्दी में क्या कहते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह क्या चीज़ है जो बहती तो है पर न तो पानी है न तो नदी?
- आमतौर पर कौन-सी बीमारी समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है?
- अगर मां का नाम Mrs 42 है, बेटी का नाम 22, बेटे का नाम 14, तो बताओ पिता का क्या नाम होगा?
Leave a Reply