General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Quiz General Knowledge: भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है?
- Location :- India
सवाल – किस बैंक ने पहली बार बाजार पूंजीकरण में 5 ट्रिलियन का आंकड़ा छुआ है?
जवाब – SBI
सवाल – किस बैंक ने सोलर प्रोजेक्ट के लिए जर्मन विकास बैंक के साथ लाइन ऑफ़ क्रेडिट पर हस्ताक्षर किये है?
जवाब – भारतीय स्टेट बैंक
सवाल – किस ब्रिटिश भारतीय संगीतकार को 2024 बुकर पुरस्कार निर्णायक पैनल में शामिल किया गया है?
जवाब – नितिन साहनी
सवाल – किस भारतीय एयरलाइन ने दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी एयरलाइन का दर्जा हासिल किया है?
जवाब – इंडिगो (Indigo)
सवाल – किस भारतीय खिलाड़ी ने स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वाश में अंडर-19 बालिका खिताब जीता है?
जवाब – भारत की प्रतिभाशाली युवा अनहत सिह
सवाल – किस भारतीय ने अंटार्कटिका की सबसे ऊँची चोटी ‘माउंट विन्सन’ पर चढाई सफल की?
जवाब – शेख हसन खान
सवाल – किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को ‘एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजा गया है?
जवाब – हार्दिक सिंह
सवाल – किस राजनीतिक पार्टी द्वारा ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान शुरू किया गया है?
जवाब – कांग्रेस
सवाल – किस राज्य की कैबिनेट ने ‘एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर’ बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – किस राज्य की पुलिस ने अपना Whatsapp चैनल शुरू किया है?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘डोरस्टेप सेवाओं’ के लिए योजना शुरू की है?
जवाब – पंजाब
सवाल – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कक्षा 8 के छात्रों को टैब वितरण की शुरुआत की?
जवाब – आँध्रप्रदेश
सवाल – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने न्यूरो अपडेट 2023 सम्मलेन का उद्घाटन किया है?
जवाब – गुजरात
सवाल – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पहली इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चॉपर सेवा का उद्घाटन किया है?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – किस राज्य ने 2023 में 40 लाख करोड़ रूपए से अधिकका निवेश हासिल किया?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – किस राज्य ने भूमि मानचित्रण के लिए ड्रोन तकनीक को अपनाया है?
जवाब – हरियाणा
सवाल – किस राज्य में ‘अदुदम आंध्र’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है? –
जवाब – आंध्र प्रदेश
सवाल – भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है?
जवाब – पूर्णिया जिला भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है और यह ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा साल 1770 में अस्तित्व में आया.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ के नाम से जाना जाता है?
- ऐसी कौन-सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नहीं?
- अनार को हिन्दी में क्या कहते हैं?
Leave a Reply