Interesting GK Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
तो चलिए अब आपको, दही के साथ क्या पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में लाभ होता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: दही के साथ क्या पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में लाभ होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दही के साथ क्या पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में लाभ होता है?
- Location :- India
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. किस देश में जुलाई के मध्य में रिकार्ड 52.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है?
जवाब : चीन
2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने खड्ग नदी बेसिन परियोजना को मंजूरी दी है?
जवाब : ओडिशा
3. किसने फीफा महिला विश्वकप 2023 के लिए टीवी अधिकार हासिल किये हैं?
जवाब : डीडी स्पोर्ट्स
4. तैरकर नार्थ चैनल पार करने वाले सबसे कम उम्र के तैराक कौन बनें हैं?
जवाब : अंशुमन झिंगरन
5. किसे भारतीय महिला वॉलीवॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है?
जवाब : रवींद्र बंशटू
6. हॉकी एशियन चैम्पियन ट्राफी 2023 के शुभंकर बोम्मन का अनावरण कहाँ किया गया है?
जवाब : चेन्नई
7. Oppo India ने कहाँ पहली PPP आधारित अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की है?
जवाब : केरल
8. कौनसी राज्य सरकार दिसम्बर 2023 तक जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त चीनी उपलब्ध कराएगी?
जवाब : दिल्ली
9. किसने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पॉइंट ऑफ़ लाइट पुरस्कार जीता है?
जवाब : मोक्ष रॉय
10. दही के साथ क्या पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में फायदा होता है?
जवाब : दही के साथ जामुन पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में लाभ होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दही के साथ क्या पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में फायदा होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आत्महत्या करने वाली मशीन किस देश में बनाई गई है?
- ज्यादा पेप्सी पीने से कौन सी बीमारी होती है?
- दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से किसमें लाभदायक होता है?
Leave a Reply