मासिक धर्म के कितने दिन बाद संबंध बनाने से गर्भ जल्दी ठहर सकता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – मासिक धर्म के कितने दिन बाद संबंध बनाने से गर्भ ठहर सकता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब – 5 सितंबर
सवाल 2 – पहला बैंक जिसकी शाखा को आईएसओ 9002 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है?
जवाब – केनरा बैंक
सवाल 3 – स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
जवाब – राजगोपालाचारी
सवाल 4 – तेलगु किस राज्य की राजभाषा है?
जवाब – आंध्रप्रदेश
सवाल 5 – किस वर्ष में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था?
जवाब – 1869
सवाल 6 – कौन सा शहर अफगानिस्तान की राजधानी है?
जवाब – काबुल
सवाल 7 – भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ था
जवाब – माउंटबेटन योजना
सवाल 8 – एक वस्तु का जड़त्व किस पर निर्भर करता है?
जवाब – द्रव्यमान पर
सवाल 9 – प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखी थी?
जवाब – महाकवि कालिदास
सवाल 10 – मासिक धर्म के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?
जवाब – आज के ट्रिकी सवाल का जवाब : पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए? अधिकांश महिलाओं में, ओव्यूलेशन का समय होता है पीरियड के पहले दिन से गिनी गई 14-16 दिनों के बाद। इस समयावधि को ‘फर्टिल विंडो’ कहा जाता है और इसके दौरान सेक्स करने से गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर मासिक धर्म के कितने दिन बाद संबंध बनाने से गर्भ ठहर सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत का नंबर वन दूध कौन सा है?
- भारत का वह कौन सा सबसे विकसित जिला है?
- महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है?
Leave a Reply