मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का Interesting सवाल – मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – भारत में रेलवे की शुरुआत कब से हुई?
जवाब – 1853 ई. से
सवाल 2 – भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है?
जवाब – समझौता एक्सप्रेस
सवाल 3 – चौरी-चोरा कांड कब हुआ है?
जवाब – 5 फरवरी,1922 में
सवाल 4 – भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली?
जवाब – 1925
सवाल 5 – रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर किस राज्य में स्थित है?
जवाब – बिहार में
सवाल 6 – महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका कब गये?
जवाब – 1893 ई. में
सवाल 7 – रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
जवाब – 2004 में
सवाल 8 – असहयोग आंदोलन कब हुआ?
जवाब – 1920 में
सवाल 9 – बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई?
जवाब – 1905 ई. में
सवाल 10 – मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब – आज के रोचक सवाल का जवाब : मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हिमाचल प्रदेश का प्राचीन नाम क्या है?
- भारत का स्कॉटलैंड किस शहर को कहा जाता है?
- किस जानवर के दूध से डेंगू की बीमारी बिल्कुल ठीक हो जाती है?
Leave a Reply