General Knowledge Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – आखिर भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz Quiz: भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है? यहां जानें GK In Hindi
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. हाल ही में FIFA ने आगामी अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी कौन देश को सौंपी है?
जवाब : इंडोनेशिया
2. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मलेन केंद्र ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन कहाँ किया?
जवाब : नई दिल्ली
3. हाल ही में फिजी देश किस देश में अपना पहला दूतावास खोलेगा?
जवाब : इजरायल
4. सिनेड ओ कॉनर का निधन हुआ है वे कौन थी?
जवाब : गायिका
5. दुनिया के सबसे बड़े म्यूजियम ‘युगे युगीन भारत’ का निर्माण किस शहर में हुआ?
जवाब : नई दिल्ली
6. प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाया गया है उनका नाम क्या है?
जवाब : एस के मिश्रा
7. इंडिया इंटरनेशनल फर्नीचर फेयर कहाँ शुरू हुआ है?
जवाब : नॉएडा
8. हाल ही में भारत के 83वे ग्रेंडमास्टर कौन बने?
जवाब : आदित्य सामंत
9. ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब : 28 जुलाई
10. आखिर भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है?
जवाब : दरअसल, राजस्थान के उदयपुर शहर में सास बहू मंदिर स्थित है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं होता?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं, लेकिन उसे हम देख नहीं सकते?
- आखिर ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियां पूरे एक साल इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती हैं?
Leave a Reply