किस देश में भीख मांगने पर जेल की सजा सुनाई जाती है?
Interesting GK Quiz : दोस्तों इस वर्तमान समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस देश में भीख मांगने पर जेल की सजा सुनाई जाती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. आई रिपोर्ट के अनुसार किस देश में 40% से अधिक लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है?
उत्तर : बांग्लादेश
2. किस संस्था ने हाल ही में विज्ञान विदुषी कार्यक्रम लांच किया है?
उत्तर : TIFR.
3. कौनसा देश 2025 में प्रशासनिक सुधारों पर IIAS सम्मलेन की मेजबानी करेगा?
उत्तर : भारत
4. CNG से संचालित देश की पहली ‘टॉय ट्रैन’ कहाँ शुरू हुई है?
उत्तर : राजस्थान
5. किस रेलवे स्टेशन ने हाल ही में ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणन प्राप्त किया है?
उत्तर : गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
6. कहाँ के मुख्यमंत्री ने ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ का अनावरण किया है?
उत्तर : दिल्ली
7. भारत में कहाँ हाल ही में ‘स्क्वैश विश्वकप’ का उद्धघाटन हुआ है?
उत्तर : चैन्नई
8. अमेरिकी सीनेट पैनल ने किस देश को विकासशील राष्ट्र का दर्जा देने की मंजूरी दी है?
उत्तर : चीन
9. महाराष्ट्र राज्य बस की पहलि महिला ड्राइवर कौन बनीं है?
उत्तर : अर्चना अत्राम
10. किस देश में भीख मांगने पर जेल की सजा सुनाई जाती है?
उत्तर : जापान देश में भीख मांगने पर जेल की सजा सुनाई जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस देश में भीख मांगने पर जेल की सजा सुनाई जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- घर के बाहर किस चीज का पौधा लगाने से मच्छर दूर भागते हैं?
- सबसे ज्यादा खजूर की खेती किस देश में होती है?
- आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
Leave a Reply