General Knowledge Questions And Answers : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – शराब का आविष्कार सबसे पहले दुनिया के किस देश में हुआ था? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Question: शराब का आविष्कार सबसे पहले दुनिया के किस देश में हुआ था?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: शराब का आविष्कार सबसे पहले दुनिया के किस देश में हुआ था?
- Location :- India
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. “भारत छोड़ो आन्दोलन” की शुरुआत कब और किसने की?
जवाब : महात्मा गांधी ने, 8 अगस्त 1942 में
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए हेड कोच नियुक्त हुए?
जवाब : एंडी फ्लावर
3. हाल ही में किन दो कंपनी को महारत्न और नवरत्न कंपनी दर्जा मिला है?
जवाब : आयल इंडिया 13वीं महारत्न कंपनी और ओएनजीसी को 14वीं नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है
4. अंग्रेजो ने भारत पर कितने साल तक राज किया था?
जवाब : 200 सालो तक
5. प्रत्येक वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस किस दिन मनाया जाता है?
जवाब : 1 से 7 अगस्त तक प्रत्येक वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया जाता है.
6. महात्मा गांधी ने “सविनय अवज्ञा आन्दोलन” कब शुरू किया था?
जवाब : 1930 में
7. 200 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई?
जवाब : टीम इंडिया
8. ‘अंतरराष्ट्रीय बीयर दिवस’ हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब : अगस्त के पहले शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बीयर दिवस मनाया जाता है.
9. राष्ट्रीय उत्सव ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ का आयोजन 3 से 5 अगस्त के बीच किस राज्य में किया जायेगा?
जवाब : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ का आयोजन 3 से 5 अगस्त के बीच किया जायेगा।
10. शराब का आविष्कार सबसे पहले दुनिया के किस देश में हुआ था?
जवाब : शराब का आविष्कार सबसे पहले मिस्र में हुआ था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर शराब का आविष्कार सबसे पहले दुनिया के किस देश में हुआ था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर घी के साथ क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
- कौन सा पक्षी बाघ की तरह आवाज निकाल सकता है?
- बताओ ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते है?
Leave a Reply