कौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है?
Interesting GK Quiz : इस वर्तमान समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. 16 जुलाई, 2023 को पूर्वी सागर में मिसाइल रक्षा अभ्यास किन देशों के द्वारा किया गया?
उत्तर : दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान
2. ह्वासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल किस देश ने हाल ही में लॉन्च की है?
उत्तर : उत्तर कोरिया
3. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में किस नाम से सब्सिडी वाली चना दाल लॉन्च की है?
उत्तर : ‘भारत दाल’ ब्रांड
4. यौन स्वास्थ्य के मुद्दों पर किशोरों के लिए मध्य प्रदेश सरकार और यूएनएफपीए द्वारा कौन-सा चैटबॉट लांच किया है?
उत्तर : ‘खुल के पूछो’
5. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए 17 जुलाई, 2023 को कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया गया?
उत्तर : ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र 2’
यह भी पढ़े : कौन सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए?
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई, 2023 को किस हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया?
उत्तर : पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे
7. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब किसने जीता?
उत्तर : चेक-गणराज्य की मार्केता वोंद्रोसोवा
8. 17 जुलाई, 2023 को बिम्सटेक के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गई?
उत्तर : बैंकाक
9. किस भारतीय निशानेबाज ने इटली में आईएसएसएफ शॉटगन विश्वकप लोनेटो 2023 में पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?
उत्तर : पृथ्वीराज टोंडिमन
10. कौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है?
उत्तर : मकड़ी आग में जलने पर बम की तरह फटती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भगवान राम किस युग में धरती पर आए थे?
- भारत का कंट्री कोड क्या है?
- वह कौन सा जानवर है जिसका दूध पीने से दिमाग घोड़े जैसा तेज दौड़ने लगता है?
Leave a Reply