किस देश में 6 माह का दिन व छह माह की रात होती है?
General Knowledge Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस देश में 6 माह का दिन व छह माह की रात होती है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. किसे ‘जूरिख फिल्म फेस्टिवल’ में गोल्डन ऑय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?
जवाब : डायने क्रुगर
2. प्रधानमंत्री मोदी किस देश में BRICS सम्मलेन में भाग लेंगे?
जवाब : दक्षिण अफ्रीका
3. किसे ‘क्वालकॉम इंडिया’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
जवाब : सवी सोइन
4. किस देश के प्रधानमंत्री ने नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की है?
जवाब : पाकिस्तान
5. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 29 जून
6. हाल ही में मालाबार नदी महोत्सव का नौवा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
जवाब : केरल
7. किस राज्य में काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना बनाई जा रही है?
जवाब : गुजरात
8. तमिलनाडु के किस फल को हाल ही में GI टैग मिला है
जवाब : कुंबम अंगूर
9. मेंविश्व किस्वाहिली भाषा दिवस 2023 कब मनाया गया ?
जवाब : 07 जुलाई
10. किस देश में 6 माह का दिन व छह माह की रात होती है?
जवाब : अंटार्कटिका में 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है. ज्ञानिकों के मुताबिक, माना जाता है की धरती के इस हिस्से में 6 महीने दिन और 6 महीने रात रहने का कारण पृथ्वी का अपनी धुरी पर टेढ़ी होकर घूमना है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस देश में 6 माह का दिन व छह माह की रात होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
- किस देश के लोग पेड़ पर रहते हैं?
- भारत का पहला सौंदर्य और जीवन शैली महोत्सव नायकलैंड कहाँ शुरू हुआ?
Leave a Reply