General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इन सवालों के जवाब देने में छूट जायेंगे पसीने.
General Knowledge Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
लेकिन हाँ आप निचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए, आप उन्हें नोट करके रख सकते है. जो आपको परीक्षा के दौरान मददगार साबित होंगे.
सवाल – जस्टिस सोनिया गोकानी हाल ही में किस राज्य की मुक्यमंत्री बनीं हैं ?
जवाब – गुजरात
सवाल – किस फल का जूस लंबे समत तक खराब नहीं होता है?
जवाब – नींबू का जूस लंबे समत तक खराब नहीं होता है.
सवाल – किस कंपनी ने हाल ही में दुनिया का पहला सैटेलाइट आधारित ‘टू वे मैसेंजिंग सिस्टम’ लांच किया है?
जवाब – क्वालकॉम।
सवाल – हाल ही में कैबिनेट ने कहाँ ‘शिंकू ला टनल’ के निर्माण को मंजूरी दी है ?
जवाब – लद्दाख।
सवाल – किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब – समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.
सवाल – T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज हाल ही में कौन बनीं हैं ?
जवाब – दीप्ती शर्मा।
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘जल जन अभियान’ का वर्चुअली उद्धघाटन किया है ?
जवाब – राजस्थान।
सवाल – हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18% शिक्षा के लिए आवंटित किया है ?
जवाब – बिहार।
सवाल – ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ?
जवाब – उत्तर तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से.
सवाल – शहद से ज्यादा मीठा ________ है !
सूरज से ज्यादा गर्म ________ है !
बादशाह को ________ चाहिए !
फकीर के पास ________ है !
जो ________ खाएगा वह मर जाएगा !
ध्यान रहे खाली स्थान पर एक ही उत्तर आना चाहिए।
जवाब – बता दें कि इन सभी खाली जगहों पर जो शब्द आएगा, वो है “कुछ नहीं”
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे शहद से मीठा _ है, सूरज से ज्यादा गर्म _ है, बादशाह को _ चाहिए, फ़क़ीर के पास _ है, जो _ खायेगा वह मर जायेगा। इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लालबाग के गणपति को क्यों कहा जाता है मन्नत का राजा?
- ऐसा कौन सा शब्द है जिसे में लिख सकते हैं पढ़ नहीं सकते?
- उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहा जाता है ‘घंटी और घुंघरू का शहर’
Leave a Reply