GK Quiz: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.
Amazing GK Questions : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, समुद्र का जन्म कब हुआ था? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: समुद्र का जन्म कब हुआ था?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: समुद्र का जन्म कब हुआ था?
- Location :- India
रोचक महत्वपूर्ण जीके के सवाल जवाब
1. किशनगंगा किसकी सहायक नदी है?
जवाब : झेलम नदी की
2. भारत और श्रीलंका को विभाजित करने वाली जलसंधि कौन सी है?
जवाब : पाक जल संधि
3. कौन सी नदी भारतीय क्षेत्र में उत्पन्न नहीं होती है?
जवाब : ब्रह्मपुत्र नदी
4. भारत का भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
जवाब : सतलुज नदी पर बनाया गया है.
5. भारत में लाल मिट्टी आमतौर पर किन क्षेत्रों में पाई जाती है?
जवाब : दक्कन के पठार का पूर्वी और दक्षिणी भाग
यह भी पढ़े : संसार का सबसे बड़ा टापू कौन सा है?
6. किस शहर को दक्षिण भारत के मैनचेस्टर के रूप में जाना जाता है?
जवाब : कोयंबटूर दक्षिण भारत के मैनचेस्टर के रूप में जाना जाता है.
7. कौन सा राज्य केले का मुख्य उत्पादक राज्य नहीं है?
जवाब : बिहार राज्य
8. कर्नाटक में जोग फॉल किस नदी पर स्थित है?
जवाब : शरावती में
9. टिहरी बांध किस नदी पर बनाया गया है?
जवाब : भागीरथी
10. समुद्र का जन्म कब हुआ था?
जवाब : वैज्ञानिकों का अनुमान के मुताबिक बता दे कि समुद्र का जन्म आज से पचास करोड़ और 100 करोड़ वर्षों के बीच हुआ था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर समुद्र का जन्म कब हुआ था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस राज्य में गरीबो को फ्री में इंटरनेट सुविधा दी जाती है?
- भारत का सर्वाधिक शिक्षित राज्य कौन सा है?
- वह कौन सा देश है जहां लोग कुत्ते का दूध पीते है?
- किस देश में सबसे ज़्यादा ट्रेन चलती है?
Leave a Reply