General Knowledge Trending Quiz : गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. भारत के कई राज्यों में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार काफी धूम धाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं गणेश चतुर्थी से जुड़े कुछ रोचक सवाल. क्या आप दें पाएंगे जवाब?
तो चलिए अब आपको, आज का (Ganesh Chaturthi Special Trending Quiz) सवाल – किस पौधे का पत्ता गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को चढ़ाया जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
किस पौधे का पत्ता गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को चढ़ाया जाता है?
उत्तर: आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting GK Quiz – Overview
- Name of post :- Interesting Trending Quiz – किस पौधे का पत्ता गणेश चतुर्थी के दौरान ही भगवान गणेश को चढ़ाया जाता है?
- Location :- India
सवाल 1 – भगवान शिव ने कब घोषित की थी गणेश चतुर्थी?
जवाब – जब भगवान शिव ने गणेश को सभी हिंदू देवताओं से ऊपर घोषित किया
सवाल 2 – भगवान गणपति का उल्लेख करने वाला सबसे पुराना वेद कौन सा है?
जवाब – ऋग्वेद
सवाल 3 – भगवान गणेश की पत्नी कौन हैं?
जवाब – रिद्धि और सिद्धि
सवाल 4 – त्योहार के दौरान प्राथमिक मीठा पकवान क्या है?
जवाब – मोदक
सवाल 5 – कौन सा भारतीय राज्य गणेश चतुर्थी को सबसे महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मनाता है?
जवाब – महाराष्ट्र राज्य
सवाल 6 – गणेश चतुर्थी की शुरुआत कब से हुई थी?
जवाब – 1893 ई. से
सवाल 7 – भगवान गणेश का वाहन कौन सा जानवर है?
जवाब – चूहा/ मुसकराज
सवाल 8 – कौन सा फूल भगवान गणेश का पसंदीदा फूल है?
जवाब – गेंदे का फूल
सवाल 9 – गणेश चतुर्थी का त्योहार किस धर्म में मनाया जाता है?
जवाब – हिन्दू धर्म
सवाल 10 – किस पौधे का पत्ता गणेश चतुर्थी के दौरान ही भगवान गणेश को चढ़ाया जाता है?
जवाब – आज के (Ganesh Chaturthi Interesting Quiz) सवाल का जवाब : तुलसी की पत्तियां गणेश चतुर्थी के दौरान ही भगवान गणेश को चढ़ाया जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर किस पौधे का पत्ता गणेश चतुर्थी के दौरान ही भगवान गणेश को चढ़ाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आज श्रीकृष्ण का कौन सा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है?
- कृष्ण भगवान विष्णु के कौन से अवतार थे?
- भगवान गणेश जी का सबसे प्रिय व्यंजन कौन सा है?
Leave a Reply