उस अद्भुत पेड़ का नाम क्या है जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं?
Interesting GK Quiz : दोस्तों हमारी जनरल नॉलेज जितनी स्ट्रॉन्ग होती है हमारा कॉन्फिडेंस भी उतना ही तेज होता है. आज हम आपके इसी कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो आपको आगे उपयोगी हो सकते हैं, क्योंकि यह सवाल आपके कहीं नौकरी के इंटरव्यू या फिर हायर एजुकेशन के लिए होने वाले इंटरव्यू में काम आ सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, उस अद्भुत पेड़ का नाम क्या है जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. हाल ही में भारत 24वां कारगिल विजय दिवस मनाएगा?
जवाब : 26 जुलाई को
2. कौनसी राज्य सरकार स्मार्ट सिटी एप में सेफ सिटी एप शामिल करेगी?
जवाब : उत्तर प्रदेश
3. हाल ही में टाटा मोटर्स ने किसे अध्यक्ष और CDIO नियुक्त किया?
जवाब : राजेश कन्नन
4. हाल ही में पैन गोंगशेंग किस देश के केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर बने है?
जवाब : चीन
5. ज. आशीष जितेंद्र देसाई ने किस राज्य के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है?
जवाब : केरल
यह भी पढ़े : किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?
6. कमलजीत ने ISSF जूनियर शूटिंग विश्व चैंपियनशिप 2023 में कौनसा पदक जीता है?
जवाब : स्वर्ण
7. किस राज्य को आधिकारिक तौर पर लाम्पी त्वचा रोग पॉजिटिव घोषित किया गया है?
जवाब : नागालैंड
8. कौन दुनिया की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा?
जवाब : गोवा
9. UAE में किस वायरस का नया वैरिएंट मिला है?
जवाब : कोरोना वायरस
10. उस अद्भुत पेड़ का नाम क्या है जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं?
जवाब : इस अनोखे पेड़ को ‘Tree of 40′ नाम दिया गया है, जिसमें चेरी, बेर, सतलू, खुबानी आदि 40 तरह के फल लगते हैं। यह पेड़ जितना खास है उतना ही महंगा भी है। 40 के एक पेड़ की कीमत लगभग 19 लाख रुपये है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर उस अद्भुत पेड़ का नाम क्या है जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
- किस देश के लोग हमेशा सोते रहते हैं?
- एक सांप की उम्र कितनी होती है?
Leave a Reply