GK Quiz in Hindi : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
दूध के साथ क्या खाने से स्किन जल सकती है?
GK Questions Answers : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
1. भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है?
जवाब : सतलुज
2. महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की?
जवाब : 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा
3. भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है?
जवाब : चावल
4. थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 15 जनवरी
5. भारत का क्षेत्रफल कितना है?
जवाब : 32,87,263 वर्ग कि.मी.
6. उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है?
जवाब : देशांतर रेखा
7. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था?
जवाब : 6 अगस्त 1945 को
8. राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है?
जवाब : संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
9. हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे?
जवाब : धर्मवीर
10. दूध के साथ क्या खाने से स्किन जल सकती है?
जवाब : मछली के साथ दूध पीने से स्किन जल सकती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर दूध के साथ क्या खाने से स्किन जल सकती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दूध के दांत कितने होते हैं?
- चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
- मच्छर के कुल कितने दांत होते हैं?
Leave a Reply