General Knowledge Question Answer: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, Today’s question – मध्य प्रदेश का लखनऊ किसे कहते है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Today’s Question – मध्य प्रदेश का लखनऊ किसे कहते है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताओ मध्य प्रदेश का लखनऊ किसे कहते है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में किस तिथि को पूरे भारतवर्ष में किसान दिवस मनाया गया?
जवाब – 23 दिसंबर 2023
सवाल – हाल ही में चंद्रयान- 3 मिशन की सफलता के लिए ISRO को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
जवाब – लीफ एरिक्सन लूनर पुरस्कार
सवाल – हाल ही में FY23 के GDP में कृषि की हिस्सेदारी घटकर कितने प्रतिशत रही है?
जवाब – 15 प्रतिशत
सवाल – हाल ही में किसने राष्ट्रीय Geology Data Repository Portal लांच किया है?
जवाब – प्रह्लाद जोशी जी
सवाल – हाल ही में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?
जवाब – छब्बीस
सवाल – हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने पहले Advanced Pediatric Center बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?.
जवाब – उत्तर प्रदेश
सवाल – हाल ही में किस लेफ्टिनेंट वाइस एडमिरल को मरणोपरांत ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब – बेनॉय रॉय चौधरी
सवाल – हाल ही में जारी LEADS रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
जवाब – तमिलनाडु
यह भी पढ़े – घोड़े के बच्चे को किस नाम से जाना जाता है?
सवाल – हाल ही में किसने प्रतिष्ठित FIH पुरस्कार जीते है ?
जवाब – सविता पुनिया
सवाल – हाल ही में जारी स्किल्स रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत में काम करने करने के लिए सबसे पसंदीदा राज्य कौनसा बना है ?
जवाब – केरल
सवाल – हाल ही में किसने दो दिवसीय जनजातीय केंद्रित कार्यक्रम आदि व्याख्यान का उद्घाटन किया है ?
जवाब – अर्जुन मुंडा
सवाल – हाल ही में आयी WHO की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में 10 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण का सामना कर रहे है ?
जवाब – अफ़ग़ानिस्तान
सवाल – हाल ही में रसायनो पर VGGS 2024 प्री समिट सेमिनार कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
जवाब – गुजरात
सवाल – हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस जल क्षेत्र में ‘स्वदेशी गाइडिड मिसाइल’ तैनात की है ?
जवाब – गल्फ ऑफ़ अदेन
सवाल – हाल ही में निमोनिया से निपटने के लिए किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा SAANS अभियान 2023-24 शुरू किया गया है?
जवाब – मणिपुर
सवाल – हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 से किस – किस को सम्मानित किया जाएगा?
जवाब- चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साईराज
सवाल – हाल ही में किस एयरपोर्ट के T2 को विश्व स्तर पर शीर्ष सुन्दर एयरपोर्ट के रूप में मान्यता मिली है ?
जवाब – बेंगलुरु एयरपोर्ट
सवाल – मध्य प्रदेश का लखनऊ किसे कहते है?
जवाब – सिवनी को मध्य प्रदेश का लखनऊ कहते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर बताओ मध्य प्रदेश का लखनऊ किसे कहते है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत का कौन-सा राज्य इजरायल के बराबर है?
- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
- क्या आप जानते है कि जेलीफ़िश क्या हैं?
Leave a Reply