GK Trending Quiz: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – सांप के जहर का रंग कैसा होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: सांप के जहर का रंग कैसा होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताएं सांप के जहर का रंग कैसा होता है?
- Location :- India
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
1. आयरलैंड के लिमेरिक में विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत के किस जोड़ी ने कंपाउंड वर्ग के जूनियर मिक्स्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
जवाब : प्रियांश और अवनीत कौर
2. ब्रिटेन के किस लेखक को उनके साहित्यिक योगदान के लिए प्रतिष्ठित पेन (PEN) पिंटर पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया गया है?
जवाब : माइकल रोसेन
3. ऑयल पाम RAC की नयी अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है?
जवाब : बी. नीरज प्रभाकर
4. सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : अजीत अगरकर
5. मेटा कंपनी ने कौन-सा एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
जवाब : ‘थ्रेड्स’
6. भारत के वित्तीय नियोजन मानक बोर्ड (एफपीएसबी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : कृष्ण मिश्रा
7. 6 जुलाई, 2023 को भारत-अफ्रीका अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
जवाब : नैरोबी (केन्या)
8. भारत के बाहर किस देश में पहला आईआईटी कैंपस स्थापित किया जा रहा है?
जवाब : तंजानिया
9. भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना ‘साल्वेक्स’ अभ्यास का सातवां संस्करण 26 जून से 6 जुलाई 2023 तक कहाँ आयोजित किया गया?
जवाब : कोच्चि
10. सांप के जहर का रंग कैसा होता है?
जवाब : सांप के जहर का रंग पीला होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर सांप के जहर का रंग कैसा होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार किसने किया था?
- दुनिया में वह कौन सा सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश है?
- गुफा पहाड़ी पर हाजरा फॉल (Hazra Fall) झरना कहाँ स्थित है?
Leave a Reply