General Knowledge Quiz: जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – वह कौन-सी चीज है जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं होता? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: वह कौन-सी चीज है जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं होता?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह कौन-सी चीज है जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं होता?
- Location :- India
Competition GK Quiz
1. भारत और किस देश ने भूमि सीमा समझौते की 8वी वर्षगाँठ मनाई है?
जवाब : बांग्लादेश
2. किस विश्वविद्यालय ने 02 अमेरिकी विश्वविद्यालय के साथ MOU पर हस्ताक्षर किये है?
जवाब : मुंबई विश्वविद्यालय
3. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किस राज्य के नए विधानसभा का उद्धघाटन किया है?
जवाब : असम
4. ‘विश्व कॉफ़ी सम्मलेन’ की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब : बेंगलुरु
5. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहाँ G20 EMPOWER शिखर सम्मलेन का उद्धघाटन किया है?
जवाब : गांधीनगर
6. हाल ही में ‘विश्व रेंजर दिवस 2023’ कब मनाया गया?
जवाब : 31 जुलाई
7. कौन भारत की पहली IAU 50 किमी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
जवाब : हैदराबाद
8. गूगल डूडल ने किस देश के राष्ट्रीय दिवस का जश्न मनाया है?
जवाब : स्विट्ज़रलैंड
9. हाल ही में वारसॉ में WTA खिताब जीता है?
जवाब : ईगा स्विटेक
10. बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं होता?
जवाब : दरअसल, वो चीज है बोतल जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं होता.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताएं आखिर वह कौन-सी चीज है जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं होता? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर घी के साथ क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
- शराब का आविष्कार सबसे पहले दुनिया के किस देश में हुआ था?
- कौन सा पक्षी अपने कानों से देखता है?
Leave a Reply