General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह के जीके सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमाघर कहां है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमाघर कहां है?
- Location :- India
1. कनिष्क की दूसरी राजधानी क्या थी?
जवाब : मथुरा थी
2. पाल वंश का संस्थापक कौन था?
जवाब : गोपाल
3. भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
जवाब : राजा ययाति केसरी ने
4. महात्मा बुद्ध किस वंश से संबंध रखते थे?
जवाब : शाक्य वंश से
5. कल्याणी के चालुक्य वंश की स्थापना किसने की थी?
जवाब : तैलप द्वितीय ने
6. द्वितीय जैन सभा कहां पर आयोजित हुई थी?
जवाब : वल्लभी में
7. भारत में शिलालेख का प्रचलन किसने शुरू किया था?
जवाब : अशोक ने
8. जैन धर्म में जीवन का अंतिम लक्ष्य क्या है?
जवाब : निर्वाण
9. पल्लव वंश का संस्थापक तथा प्रथम शासक कौन था?
जवाब : सिंहविष्णु
10. बताएं दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है?
जवाब : न्यूयॉर्क में दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताएं दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर (Sabse Bada Cinema Ghar) कहां है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बताएं रामायण किस देश की राष्ट्रीय पुस्तक है?
- भारत का सबसे बड़ा पागल खाना कहां स्थित है?
- आखिर वो कौन सा पक्षी है जो सबसे ऊंची उडान भर सकता है?
Leave a Reply