बताओ कौन सा पक्षी बाघ की तरह आवाज निकाल सकता है?
Ajab-Gajab Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कौन सा पक्षी बाघ की तरह आवाज निकाल सकता है? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
स्वतंत्रता दिवस प्रतियोगिता जीके महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. ताप्ती नदी के तट पर सूरत में 1907 के कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
जवाब : फिरोजशाह मेहता
2. भारत की स्वतंत्रता के लिए भारतीय राष्ट्रीय सेना का निर्माण किसने किया था?
जवाब : सुभाष चन्द्र बोस
3. पहली बार भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था और कहां?
जवाब : 7 अगस्त 1906, पारसी बगान स्क्वायर, कोलकाता
4. भारत का अंतिम गवर्नर-जनरल कौन था?
जवाब : सी. राजागोपालाचारी
5. भारत के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को ध्वज कहा फहराते हैं?
जवाब : दिल्ली का लाल किला
6. किसने अपने संविधान में संशोधन किया और भारत की आजादी के बाद गोवा को अपना राज्य घोषित किया लेकिन असफल रहा?
जवाब : पुर्तगाली
7. अंग्रेजों ने भारत पर कितने साल शासन किया था?
जवाब : तकरीबन 200 साल
8. कौन सी पार्टी भारत में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद सत्ता में आई थी?
जवाब : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
9. जवाहरलाल नेहरू ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कब शपथ ली थी?
जवाब : 15 अगस्त , 1947 को
10. कौन सा पक्षी बाघ की तरह आवाज निकाल सकता है?
जवाब : दक्षिण अमेरिका का बिटर्न पक्षी बाघ की तरह आवाज निकालता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन सा पक्षी बाघ की तरह आवाज निकाल सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
- दुनिया के किस देश के लोग मीठी चाय नहीं पीते हैं?
- ऐसी कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
Leave a Reply