General Knowledge Questions And Answers: इस वर्तमान समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर कम काटते हैं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर कम काटते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर कम काटते हैं?
- Location :- India
1. 3 अगस्त 2023 को पूरे भारतवर्ष में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रीय हृदय प्रत्यारोपण दिवस
2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री कमांड सेंटर’ का उद्घाटन किया है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने
3. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने किस विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया है?
उत्तर : असम विधानसभा के
4. CPEC के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में, पाकिस्तान और किस देश ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर : चीन ने
5. किस राज्य की विधानसभा ने मणिपुर में हिंसा की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल विधानसभा ने
यह भी पढ़े : सांप के जहर का रंग कैसा होता है?
6. प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम के तहत कितने लाख घर पूरे किए गए हैं?
उत्तर : 75.51 लाख घर
7. फुटबॉल इतिहास में हेडर से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बनें हैं?
उत्तर : क्रिस्टियानो रोनाल्डो
8. किसने राष्ट्रीय क्रूज पर्यटन नीति का मसौदा जारी किया है?
उत्तर : केन्द्र सरकार ने
9. क्षिण एशिया का पहला “Center for Species Survival” किस देश में स्थापित किया जाएगा?
उत्तर : अपने प्यारे देश भारत में
10. किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर कम काटते हैं?
उत्तर : A ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर कम काटते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताओ किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर कम काटते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार किसने किया था?
- दुनिया में वह कौन सा सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश है?
- गुफा पहाड़ी पर हाजरा फॉल (Hazra Fall) झरना कहाँ स्थित है?
Leave a Reply