Interesting GK Quiz: जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किस देश के लोग सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: किस देश के लोग सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस देश के लोग सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं?
- Location :- India
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने FISU गेम्स में कौनसा पदक जीता है?
जवाब : स्वर्ण
2. FOXXCON ने किस राज्य में प्लांट स्थापित करने हेतु 1600 करोड़ रुपये के मसौदे पर हस्ताक्षर किये?
जवाब : तमिलनाडु
3. किसने 16 मेगावाट क्षमता वाली दुनिया की सबसे बड़ी पवन टरबाइन को सक्रीय किया है?
जवाब : चीन
4. जलेसर धातु शिल्प को G1 टैग मिला है यह किस राज्य में है?
जवाब : उत्तर प्रदेश
5. किसे सैन्य नर्स का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
जवाब : अमिता रानी
6. आई ADR की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक अरबपति विधायक किस राज्य में है?
जवाब : कर्नाटक
7. ISRO ने किस देश के सात सैटेलाइट्स को PSLV – C56 को लांच किया है?
जवाब : सिंगापुर
8. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है?
जवाब : उत्तर प्रदेश में मार्ग किलोमीटर में सबसे लंबी रेलवे लाइन (नेटवर्क) है.
9. उस गाय का नाम बताओ जो समुद्र के अंदर रहती है?
जवाब : समुद्र के अंदर पानी में रहने वाली गाय का विज्ञान की भाषा में नाम मैनाटी है. वैसे इसे समुद्री गाय कहते हैं.
10. किस देश के लोग सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं?
जवाब : कनाडा के लोग ज्यादा पढ़ाई करते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस देश के लोग सबसे ज्यादा पढ़ाई करते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी कौन सा है?
- दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है?
- किस पेड़ की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती है?
Leave a Reply